Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best devraj Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best devraj Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutdevraj singh rathore, devraj singh, devraj ka bhajan, sonal devraj instagram, devraj patel,

  • 5 Followers
  • 10 Stories

Devraj singh rathore

Village Life के सारा काम है तुमसे,
पर आराम भी तुमसे,
दिन भर की उलझनों पर,
आनंद का परिणाम भी तुमसे,
मेरी शौहरत में तेरा हक है 
ये  सभी लोग कहते है,,,
क्योंकि,,,,,,
मै अब मशहूर भी तुमसे,
मै बदनाम भी तुमसे ।।।।

©Devraj singh rathore #devraj 

#villagelife

Devraj singh rathore

#Engineer'sday #devraj Singh Rathore #devvani #best_of_nojoto

read more
जो असंभव को संभव बनाए,
हार चुके हो सभी जब जिसमे,
उस कार्य को कर दिखलाए,
हर क्षेत्र में जिनका नाम,
जिसके बिना चले न काम,
निर्माण करे, विधवंश करे,
सबकी सोच से को परे,
कार्य करे पर नही जताए,
जुगाड नाम ब्रह्मास्त्र चलाए,
कई किताबे सैकड़ों परीक्षा,
सब रातों को चट कर जाते है,
जो हर समस्या को पराजित करते,
वो ही इंजिनियर कहलाते है ।
आप सभी इंजीनियर को शुभकामनाएं।

©Devraj singh rathore #engineer'sday #Devraj Singh Rathore #devvani #best_of_nojoto

Devraj singh rathore

दिल मे मोहब्बत की जगह ये नफरते लश्कर क्यों है,
कलम की जगह देखो तो आज हाथ मे पत्थर क्यों हैं,
मुझे बता दे कोई की कहाँ गया वो कृष्ण का प्रेम,
राम के नाम पर रावण का ये हलचल क्यों है,
जहाँ जन्म हुआ कृष्णा का जहाँ मां राधा हुई,
पर मीरा के प्रेम प्याले में आज भी विष क्यों हैं,
पर मैं प्रेम का आदि हूँ हां मैं भारत वासी हूँ,
मुझमे कश्मीर कभी केरल तो मैं ही तो झांसी हूँ,
मुझमे गीता मुझमे कुरान मुझमे गुरु ग्रंथ का सम्मान हैं,
कहो कि मेरे भारत के आज कोई इंसान बचा इंसान है,
~देवराज सिंह राठौर #devraj #devrajsingh #devvani #caa #cab #nrc #amu #jmiu #india

Devraj singh rathore

मेरी बातों को चुप चाप कैसे सुन लेते हो तुम,
मैं तो अपनी दिल की बाते हूँ बताता मगर,
तुम अपना दर्द खामोसी में कैसे छुपा लेते हो तुम,
ज़हर से भी कड़वी होती है बातें मेरी अक्सर,
उसे शहद समझ कर कैसे पचा लेते हो तुम,
रिस्तो को निभाना तुम जानती हो अच्छे से,
और हर रिश्ता निभा भी लेते हो तुम,, 

जीतने भी देती हो खुद को हरा के,
ये कैसा है प्यार तुम्हारा,
भले मैं जीता हुँ तुमसे सब कुछ,
मगर तुमसे ही मैं सबकुछ हारा,,।।
तुमसे ही मैं सब कुछ हारा,, #love #mohabbt #devraj

Devraj singh rathore

रातो को जगा है,नींदे बर्बाद किया है,
हर दुआ में दिल से उसे ही याद किया है,
लोग कहते है बर्बाद हो रहे तुम,
मगर हमने तो सिर्फ उनसे प्यार किया है,,।। #devrajsinghrathore #devraj

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile