Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best काया Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best काया Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about सिरात काया है, इये काया में, निरोगी काया के दोहे, सबकी है मिट्टी की काया, काया का अर्थ,

  • 54 Followers
  • 174 Stories
    PopularLatestVideo

कवि मनोज कुमार मंजू

जब खेतों में नंगी काया पल पल तपती रहती है|
आँगन में बैठे ख्वाबों के पंख उतिनती रहती है||
बेबस आँखों में बस केवल नीर समाया रहता है|
तब कवि हृदय हुकूमत के प्रति आग उगलने लगता है||

©कवि मनोज कुमार मंजू #काया 
#पंख 
#मनोज_कुमार_मंजू 
#मँजू 
#surya

sakshi yadav

चित्र सिर्फ माया है

चरित्र ही असली कया है

©sakshi yadav #Barsaat #चित्र #चरित्र #माया #काया

Amit Singhal "Aseemit"

mute video

Shilpa Modi

#काया की छाया #ज़िन्दगी

read more
mute video

Shubham Bhardwaj

mute video

Prof. RUPENDRA SAHU "रूप"

सब , सब जाने हैं 
कौन कब कैसे
कितना काम आया ।
करनी मरनी मोह
जाति धर्म मोक्ष सब माया ।
डर ही सार बने
डर से आकार बने
डर से सब संभव हो पाया ।
धूप चले संग चले
जन्म जन्म रंग काले
अंधेरा में साथ छोड़े साया ।
सब ढोंग सब पाखण्ड
सब निरा मन रोगी
सत्य है जो एक  काया ।  #रूप_की_गलियाँ  #rs_rupendra05 #काया #धर्म #साया 
#yqhindi #yqdidi #सच

Satish Chandra

करीब़ आते हो
तो डर सा लगता है,
देखा नहीं न ख़्वाब हसीन कोई
सच होते हुए,
इसलिए घर होते हुए भी
मुझे बेघर सा लगता है;

कि ख़्वाबों की सिलवटों से,
बदली उन करवटों से,
झाँककर तो देखो,
एक आईना खड़ा है,
बिलकुल समकक्ष तुम्हारे 
रूबरू करने तुम्हें
तुम्हारी रूहानियत से;

वही रूहानियत जो प्रतिबिंब है
तुम्हारी खुबसूरत सी काया का
तुम्हारी अप्रत्याशित छाया का,
और आज उस काया से
वाकिफ़ होकर मैं भी फ़ना हो चला
और आज उस छाया से
इश़्क कर मैं मुकम्मल हो गया।
 #FreakySatty

#poetry #हिन्दी #पास #डर #फ़ना #इश़्क #मुकम्मल #रूहानियत
#प्रतिबिंब #काया #छाया #वाकिफ़ #रूबरू #सिलवटें #करवटें
#आईना

#YQdidi

Aniket Sen

कट गए वह पेड़, जिनकी हम पर छाया थी,
बहुत जल्द दूर हो गए, जिनकी उम्र बकाया थी।

अंधेरों से भरी दुनियाँ में वो, रोशनी का एक साया थी,
जिसे हमने अपना समझा, वो धन कोई पराया थी।

देखते रह गए हम जिसे, वो रेशम सी काया थी।
जो ना रह कर भी साथ रही, वही हमारी माया थी।  #माया #काया #पराया #उम्र #पेड़ #bestyqhindiquotes #yqdidi #ifyoulikeitthenletmeknow

Anupama Jha

#काया#रूह#yqdidi जगजीत सिंह जी के जन्मदिन पर Pic credit google

read more
जिस नज़्म को आपकी आवाज मिली

जैसे काया को रूह मिली....

 #काया#रूह#yqdidi
जगजीत सिंह जी के जन्मदिन पर 
Pic credit google

तुषार"आदित्य"

जैसी भी कहानी अपनी है,नादानी-सयानी अपनी है। सब शीशमहल है भाड़े के,कुटिया ये पुरानी अपनी है। वो लोग है बेहद चमकीले,नूर लिए सब फिरते है। ये धूल-धुआं,ये बेनूरी,सब काया काली अपनी है। शायद उन्हें ये भरम हुआ,वो हमको काबू करते है। हम ख़ुद काबू हो जाते है,क्यूंकि मनमानी अपनी है। #मिट्टी #हिन्दुस्तानी #मंदिर_मस्जिद

read more
जैसी भी कहानी अपनी है,नादानी-सयानी अपनी है।
सब शीशमहल है भाड़े के,कुटिया ये पुरानी अपनी है।

वो लोग है बेहद चमकीले,नूर लिए सब फिरते है।
ये धूल-धुआं,ये बेनूरी,सब काया काली अपनी है।

शायद उन्हें ये भरम हुआ,वो हमको काबू करते है।
हम ख़ुद काबू हो जाते है,क्यूंकि मनमानी अपनी है।

तुम अपने-अपने रंगों का बंटवारा आपस मे कर लो।
हर एक रंग से रंगी चुनर,ये हिंदुस्तानी अपनी है।

वो मंदिर-मस्ज़िद करता है,वो तेरा-मेरा करता है।
समझाओ है सब मिट्टी का और मिट्टी सारी अपनी है। जैसी भी कहानी अपनी है,नादानी-सयानी अपनी है।
सब शीशमहल है भाड़े के,कुटिया ये पुरानी अपनी है।

वो लोग है बेहद चमकीले,नूर लिए सब फिरते है।
ये धूल-धुआं,ये बेनूरी,सब काया काली अपनी है।

शायद उन्हें ये भरम हुआ,वो हमको काबू करते है।
हम ख़ुद काबू हो जाते है,क्यूंकि मनमानी अपनी है।
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile