Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best संगदिल Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best संगदिल Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutगुजरे जमाने संगदिल,

  • 25 Followers
  • 38 Stories

Andy Mann

#संगदिल @Hardik Mahajan Neelam Modanwal sana naaz Rameshkumar Mehra Mehra KK क्षत्राणी Sethi Ji narendra bhakuni Paakhi Sharma Jashvant Farooq Farooqui 0 AD Grk Sadhna Sarkar Sanjana Niaz (Harf) vineetapanchal Arshad Siddiqui Shubham Raj Tiwari Shilpa priya Dash Sh@kila Niy@z

read more

Prerna Singh

तन्हाइयों के सिवाय कुछ नहीं था तेरे दामन में फ़राज़ , सब लौट चुके हैं तुझ से मतलब निकाल कर , ऐसे कैसे कटेगा सफर #जिंदगी का अब तू भी तो कोई जुगाड़ कर ले। बड़ा #संगदिल जमाना है जालिम #लूट भी लेते और दाग देकर #इल्जाम भी देते हैं। मत कर अफसोस की तूने जो दिया उसका कोई हिसाब नहीं अपनो में,

read more
Village Life तन्हाइयों के सिवाय कुछ नहीं था तेरे दामन में फ़राज़ ,
 सब लौट चुके हैं तुझ से मतलब निकाल कर , 
 ऐसे कैसे कटेगा सफर जिंदगी का 
अब तू भी तो कोई जुगाड़ कर ले।
 बड़ा संगदिल जमाना है जालिम 
लूट भी लेते और दाग देकर इल्जाम भी देते हैं। 
मत कर अफसोस की तूने जो दिया
 उसका कोई हिसाब नहीं अपनो में,
 कुछ अपने होते ही हैं गैरों के जैसे
एहसान फरामोश 
ये एहसान कहां मानते हैं।

©Prerna Singh तन्हाइयों के सिवाय कुछ नहीं था तेरे दामन में फ़राज़ ,
 सब लौट चुके हैं तुझ से मतलब निकाल कर , 
 ऐसे कैसे कटेगा सफर #जिंदगी का 
अब तू भी तो कोई जुगाड़ कर ले।
 बड़ा #संगदिल जमाना है जालिम 
#लूट भी लेते और दाग देकर #इल्जाम भी देते हैं। 
मत कर अफसोस की तूने जो दिया
 उसका कोई हिसाब नहीं अपनो में,

niharika nilam singh

Rabindra Kumar Ram

Pic : pexels.com " जिस तरह मिलते तेरे नाम के जैसे लोग , काश की तेरी बेरुखी इतनी संगदिल ना होती , ज़ेहन में ख्याल तेरा आज भी कुछ ताजूब कर देता हैं , काश की ये बेवशी हमारे दरम्यान आई ना होती . " --- रबिन्द्र राम

read more
"  जिस तरह मिलते तेरे नाम के जैसे लोग ,
काश की तेरी बेरुखी इतनी संगदिल ना होती ,
ज़ेहन में ख्याल तेरा आज भी कुछ ताजूब कर देता हैं ,
काश की ये बेवशी हमारे दरम्यान आई ना होती . " 

                               --- रबिन्द्र राम Pic : pexels.com

"  जिस तरह मिलते तेरे नाम के जैसे लोग ,
काश की तेरी बेरुखी इतनी संगदिल ना होती ,
ज़ेहन में ख्याल तेरा आज भी कुछ ताजूब कर देता हैं ,
काश की ये बेवशी हमारे दरम्यान आई ना होती . " 

                --- रबिन्द्र राम

अभिलाष सोनी

तोहमत खूब लगाया उसने, कहते थे हमें संगदिल सनम। #collabwithकोराकाग़ज़ #कोराकाग़ज़ #तोहमत (आरोप) #मेरी_ख्वाहिश #साहिल #संगदिल #सनम

read more
तोहमत खूब लगाया उसने, कहते थे हमें संगदिल सनम।
चाहत को हमारी झुठलाया, जाने थे वो कितने बेरहम।

कहते थे मुश्किल है जीना, न रह पाएंगे तेरे बिन हम।
ठुकराकर मोहब्बत हमारी, पूछते है अब कैसे हैं हम। तोहमत खूब लगाया उसने, कहते थे हमें संगदिल सनम।

#collabwithकोराकाग़ज़ #कोराकाग़ज़ 
#तोहमत (आरोप) #मेरी_ख्वाहिश 
#साहिल #संगदिल #सनम

दास्तान-ए-जज़्बात

#संगदिल सनम💔

read more

Shahana Parveen

एक वो था संगदिल जो कभी पिघलता न था
एक हम हैं जो चाहत में रेज़ा रेज़ा हो गए  #संगदिल
#रेज़ा_रेज़ा
#YQ
#YQbaba
#YQdidi
#Boost_Thyself
#The_Ink_Slingers
#Art_Hub

Milan Sinha

#संगदिल-खुदा #जिन्दगी_एक_संघर्ष #क्रोना_बाढ-भुकंप_बज्रपात #कुदरत_का_कहर #भारत #lifequotes #milansinhaQuotes #India आज जो हमारे देश और दुनिया कि जो स्थिति है उस पर एक सवाल ऊपर वाले से। #covidindia

read more
"पुजा , इबादत,मन्नत,जन्नत ,दया ,करूणा सच में ये सब होता है क्या ? 
अगर हम खुदा के बन्दे है तो, अपने बन्दों को मरते देख भी चैन से  कोई सोता है क्या ? सच में खुदा इतना संगदिल होता है क्या ?"

©Milan Sinha #संगदिल-खुदा #जिन्दगी_एक_संघर्ष #क्रोना_बाढ-भुकंप_बज्रपात #कुदरत_का_कहर  #भारत #lifequotes #milansinhaquotes #india  आज जो हमारे देश और दुनिया कि जो स्थिति है उस पर एक सवाल ऊपर वाले से।

#covidindia

anamika

दिल पत्थर का 
और बर्फ जज्बात 
कैसे उस संगदिल से 
बनेगी अपनी बात

©anamika #दिल #पत्थर #बर्फ़ #जज़्बात #संगदिल #बात

" शमी सतीश " (Satish Girotiya)

#poem: #संगदिल ☺️✍️

read more
"संगदिल" 

चाहता नहीं हुँ खोना , मगर तुम्हें ही मुझे पाना नहीं है, 
तुम रूठे हो मुझसे , मगर मुझे अब तुम्हें मनाना नहीं है! 
बड़ी गफलत है एक-दूजे को लेकर बीच हमारे,
मैंने जाना नहीं तुम्हें, और तुमने मुझे पहचाना नहीं है! 

यूँ तो लिख रखें है मैंने याद में तुम्हारी, प्रेम-गीत कई , 
मगर तुम्हारे अलावा इन्हें अब किसी को सुनना भी नहीं है! 
पेशकश अब तक मैने ही की तुमसे मुलाकात की, 
ये जानते हुए भी के तुम्हें मिलने आना ही नहीं है! 

ऐसा नहीं है के मुझे मिलेगा नहीं कोई बाद तुम्हारे , 
मगर मुझे ही अब किसी को अपनाना नहीं है! 
नफरत सी हो गई है इश्क के नाम से बाद तुम्हारे , 
अब किसी और से मुझे , दिल लगाना ही नहीं है! 

जब दिल करे तुम्हारा तो चले आना , 
प्यार जो किया है तुमसे वो कोई बहाना नहीं है! 
मैंने प्यार तुम्हारे जिस्म से नहीं रूह से किया है, 
ढूंढ सको तो ढूंढ लेना, मगर मुझसा दुनिया मे कोई तुम्हारा दीवाना नहीं है! 

तुम्हें नाराज़गी है मेरी एक बात से , मगर सच तो ये है, 
सिर्फ कहा है तुम्हें "संगदिल", मगर  कभी "माना" नहीं है!

©"Author Shami" ✍️ (Satish Girotiya) #Poem: #संगदिल ☺️✍️
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile