Find the Best लड़का_बनना_आसान_नहीं_होता Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
love you zindagi
Red sands and spectacular sandstone rock formations ठीक हूं कहकर बातों को टाल दिया करते हैं,👍 सबसे दूर होकर भी ये मुस्कुरा लिया करते हैं ।🥹 अपने आसुओं को छुपाकर, चुपके से रो लिया करते हैं ।😥 दर्द कितना है कोई सुन ले इनकी तो बता दिया करते है ।🥺🤗 कोई समझे भी तो, प्यार से समझा दिया करते हैं ।☺️ लड़के हैं तभी तो हालातों पर मुस्कुरा लिया करते हैं ।🙂 बस ठीक हूं कहकर सब टाल दिया करते हैं ।।👍🙏 @वकील साहब ©love you zindagi #Sands #स्वरचित✍️ #मुस्कुराहट #लड़का_बनना_आसान_नहीं_होता #alone_soul #लड़का #boyslife
#Sands स्वरचित✍️ #मुस्कुराहट #लड़का_बनना_आसान_नहीं_होता #alone_soul #लड़का #boyslife
read moreपूर्वार्थ
शायर नहीं पर फिर भी कुछ बात है बतानी , चलो सुनाता हूं आज लड़कों की कहानी , मिली है उनको भी एक जिंदगानी , पर नहीं कर पाते उसपे अपनी मनमानी । पैदा होने पर भविष्य सोच लिया जाता है , बड़े होने पर जिम्मेदारी का बोझ दिया जाता है , बचपन में सबसे प्यार करना सिखाया जाता है , फिर क्यों बड़े होने पर पागल कहा जाता है । हम वह हैं , जिन्हें सहारा कहा जाता है , हर चोट पर बिचारा कहा जाता है , मस्ती करने पर आवारा कहा जाता है , तो हर बात पर नकारा जाता है । मा का लाडला कहा जाता है , पर पापा के नाम से डराया जाता है, काम नही होने पर बेरोजगार कहा जाता है , तो काम होने पर " बड़ा आदमी " कहा जाता है । किसी को देखो तो हवसी कहा जाता है , और बात करने पर ठरकी कहा जाता है , प्यार करने पर दिल जला कहा जाता है , तो धोखा खाने पर बस हंसा जाता है । नही बता पाएँगे अपनी ज़िन्दगानी, भला किसे सुनाए अपनी कहानी , मिली है उनको भी एक ज़िन्दगानी , पर कर नहीं पाते अपनी मनमानी। ©पूर्वार्थ #SAD #लड़का_बनना_आसान_नहीं_होता
#SAD #लड़का_बनना_आसान_नहीं_होता
read moreTHE SCRIBBLER OF VERSES (Deekshita Chouhan)
जब छोटे थे तब हम बराबर थे, तो अब दीदी को ही प्यार ज्यादा क्यों करते? आज मेरे सामने भी नर्म बन जाओ ना , पापा....मुझे भी कभी सीने से लगाओ ना । आँसू आने से पहले ही पौंछने पड़ते हैं , जग में जो दर्द है वो सारे सहने पड़ते हैं । मेरे भी दर्द थोड़े कम कर जाओ ना , पापा....मुझे भी कभी सीने से लगाओ ना । मैं लड़का हूँ इसलिए बस चुप रहता हूं, कितना सहता हूँ, ये माँ से भी नहीं कहता हूँ । मेरे भी अल्फ़ाज़ सुन जाओ ना , पापा....मुझे भी कभी सीने से लगाओ ना । बचपन में कितने साथ रहा करते थे , कभी रोता तो जल्द से हँसा दिया करते थे । आज फिर से मेरी मुस्कान बन जाओ ना, पापा....मुझे भी कभी सीने से लगाओ ना । दूर होने से डर लगता है, ये लड़का फिर भी गम के सागर को पिया करता है । आज फिर हाथ बढ़ाकर ये दूरियाँ मिटाओ ना, पापा....मुझे भी कभी सीने से लगाओ ना । जब कोई पूछे कैसे हो , तो मुस्का दिया करता हूँ , बस खुद से खुद हर दिन लड़ता हूँ । लड़के भी पराये होते हैं आज इन्हें भी बताओ ना, पापा....मुझे भी कभी सीने से लगाओ ना । ©THE SCRIBBLER OF VERSES #foryoupapa #poetees #Papa #boys #लड़का #लड़का_बनना_आसान_नहीं_होता
पूर्वार्थ
"लड़का होना आसान है क्या - मन की इच्छाओं को मन में रख, जो है उसमे संतुष्टि पा लेना , आसान है क्या।। रिश्तों में खटपट हो जाए, बहनों से झगड़ा हो तो, उनकी कहीं बाते सुनकर दिल में दबा पाना , आसान है क्या।। स्कूल, कॉलेज ,दुनिया सारी सबका बस ये कहना है गलती लड़के की ही होगी, अरे बिना गलती के भी ये सह पाना, आसान है क्या।। ना जाने कितने सवाल मन में लिए फिरते है, बस रिश्तों को बचाने की खातिर बिना वजह ये गुस्सा करते है, अपनों की ही खातिर अपनों को कह पाना , आसान है क्या।। सामने वाले की भावनाओ को बुरा ना लगे, अक्सर इस चक्कर में अपनी भानवाओ का गला घोटना, आसान है क्या।। दिल नाजुक सा होता है सबका, दुखता भी बराबर है, अरे लड़के हो लड़के, क्या बच्चो जैसे करते हो, ये कहकर सब अपना साथ छोड़ जाते है, ऐसे हालातो में भी खुद को मजबूत दिखा पाना, आसान है क्या।। लड़का होना आसान है क्या , ये किरदार हर तरह से निभा पाना आसान है क्या।। ©purvarth #लड़का_बनना_आसान_नहीं_होता
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited