Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best ज़िन्दगी_तो_खुद_एक_दिन Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best ज़िन्दगी_तो_खुद_एक_दिन Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 4 Followers
  • 5 Stories

पूर्वार्थ

मैं बड़ा आदमी बनते-बनते रह गया,,जिस दिन मैं बेईमानी से मुकर गया।
सिखा रहे थे लोग बुलंदी रईशी की,,मैं नादां पहली सीढ़ी से उतर गया।
नजीर पेश कर रहा था वो मुझे ऐसे,कि खून पिया, हलक से उतर गया।
न कह सका वो मुझे दिल की बात,कई बार दरवाजे पे आकर चला गया।
कौन जाने खुदा आसमानों पे कहां होगा,मुझे अक्सर अपनी गली में दिख गया।
कमजोर समझने की गफलत न करो,गर मैं आड़े वक्त थोड़ा सा झुक गया।
यहां दर-दर सर-ए-राह शिकारी बैठे हैं,मैं दरिंदों से बचके, तरक्की कर गया।
कुछ पैसे आज मजार पे चढ़ा आऊंगा,कौन जाने कब खुदा भी रूठ गया।
ये लेन-देन के रिश्ते,रिवायतें,तिजारतें,हमने खुदा को भी शरीक बना लिया।
न कहा करो मुझे नेक इंसान बार-बार,जेब खाली, नेकी सुन-सुनके मैं थक गया।

©purvarth #ज़िन्दगी_तो_खुद_एक_दिन

Short And Sweet Blog

अनुपमा है मेरा नाम अब खुद की तारीफ खुद से ही क्या करू , लिखने का शौक पहले से ही था । लेखन मैं ही कुछ करना था क्योंकि मुझे लगा लेखन से ही जो बदलाव लाना चाहती हूं मैं लोगो की सोच में वो हो जायेगा । पर यह काम इतना भी आसान नही था एक दम ना के बराबर , पर मैंने फिर भी  कोशिश की बहुत कुछ हो रहा था मेरे आस पास । मुझे लगा यही सही समय है खुद के लिए खड़े होने का या मेरे जैसे और लोगो के लिए खड़े होने का , पर यहां तो लोग अपनी सहूलियत के अनुसार चीजों को अपनाते हैं । यहां तो लोग कान से बहरे और आंखों से अंधे नजर आते हैं  , सच बोला नहीं जाता उनसे और झूठ को इतनी अच्छी तरीके से बोलते हैं कि वह भी सच ही नजर आता है ।
पैसों के दम पर वह कुछ भी करने का  हक रखते हैं , खुद के फायदे के लिए भगवान को भी पैसों का लालच देते हैं । सारे लोग एक जैसे नहीं होते पर देखा जाए तो आधे से ज्यादा लोग एक जैसे ही होते हैं अपनी सोच को अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करना उन्हें बखूबी आता है । सोच बदलो तो देश बदलेगा पर लोगों को सोच ही तो नहीं बदलनी , माना इतना भी आसान नहीं है पर कोशिश करके तो देखी जा सकती है । पुरानी परंपराओं को तोड़ने के लिए कोई नहीं बोल रहा पर समय के साथ उस में थोड़ा बदलाव तो किया जा  ही सकता है । सोच कर देखो तो बहुत अंतर नजर आएगा आपके सोचने में और आपके करने में  , जब हम पैसों से चीजें खरीद सकते हैं । तो सोच बदलने में तो कोई पैसे भी खर्च नहीं होने एक बार सोच कर जरूर देखिएगा ।

©Short And Sweet Blog #Rose #मंजिल #ज़िन्दगीकासफर #ज़िन्दगी_तो_खुद_एक_दिन

आशुतोष यादव

ज़िन्दगी एक रंगमंच है,
यहाँ मिलते बड़ी तंज है।

जहाँ मार्तण्ड का होता अस्त है,
वही कुमुद हो उठता मद-मस्त है।

जहाँ ज्योति का हुआ खात्मा,
वही सजीव हुई तिमिर की आत्मा।

कोई बूँद-बूँद पानी भरे गागर में,
नदी अगाध जल छोड़ आती सागर में।

कोई पैसों खातिर निस चमड़ी घिसता है,
किसी की चमड़ी पर पैसा ही बिछता है ।

कही बज रहे निस-दिन बिजयी-गीत,
किसी की वांछा,हौसलों को कर रही चित।

   

         @आशुतोष यादव #ज़िन्दगी_का_सफ़र #ज़िन्दगी_तो_खुद_एक_दिन #ज़िन्दगी_मुश्किलें_एहसास  #Nojoto #nojoto_hindi_shayari 

#Dwell_in_possibility  himanshi Singh Shipra Verma Raj Choudhary अंकित सारस्वत  🌹Adhoori Khwahish🌹

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile