Find the Best originalwriting Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos abouti love you and i miss you original, love me like you do original song download, original bhagat singh wallpaper with quotes in hindi, shrek is love shrek is life original, i love you in oriya,
Tejeshwar Nanda
एक अजीब सा रिश्ता है तुमसे, अंजानेपन का, तुम्हें ना जानते हुए भी तुमसे बात करना सुकून देता है, और कभी हूक नहीं उठती कि तुम्हें और जानने की कोशिश करुँ, कुछ रिश्तों में दूरी ही एक कड़ी होती है जो हमें जोड़े रखती है, जब पहली बार तुमसे कुछ कहा था तो डर सा था कि जाने क्या सोच लोगी तुम, लेकिन जिस खुशदिली से तुमने बात का जवाब दिया, मुझे हमारे सभी फर्क बेमानी से लगे, जिस बारीकी से तुम मेरा लिखा हुआ समझती हो, शायद कई दफा मैं खुद नहीं समझ पाता, और जब तुम लिखती हो तो जैसे समुंदर परत दर परत, लहर दर लहर उफान चढ़ रहा होता है, और साहिल पे पहुँच कर इस तरह मिल जाता है जिसका कोई सानी नहीं है, मैं जानता हूँ कि ये मिलना चंद पलों का होता है लेकिन वो सिहरन कई दिनों तक तुम्हारी याद दिलाती है, तो शायद यह शब्द/लफ्ज़ ही किसी दिन तुमसे मिलवा दें, तुम्हारा अनजाना सा करीबी... #writeup #originalwriting #tej #roadsihavetraveled #youandme #love #soul #heart
#writeup #originalwriting #Tej #roadsihavetraveled #youandme love #Soul #Heart
read moreTejeshwar Nanda
It's strange that food tastes amazing if cooked with love. It never caters to the religion of the one cooking it. Strange again that the air and water also have no prejudice. Dogs love any human equally if they find reciprocation. Then I think it is damn true that the most flawed creation is us humans. Unfortunately given the so called gift of free will, using it to cage everything else to quench our lust. Bravo! #writeup #originalwriting #tej #roadsihavetraveled #humanity #loveforall #oneworld #peace
Tejeshwar Nanda
The irony about pictures is that a still frame, frozen in time is capable of catapulting us into that moment to the depth where we can literally smell the familiar scent of the person captured in it! #writeup #originalwriting #tej #roadsihavetraveled #picture #photo #moments
Tejeshwar Nanda
The moments spent together, When money wasn't important, Riding together on the bike, Feeling as if we've grown feathers, The couples sitting in side the car, Stuck in traffic, feeling jealous, And on top of it, you come closer, hug me tightly, with that naughty smile of yours, Enhancing their burn, aah, felt so awesome! Knowingly taking longer route to reach home, Just to spend those extra five minutes together, Laughing when we got stuck in traffic, As if the guardians of love were with us, People still ask me, why do you not buy a car, or even learn to drive it, Well, the freedom that comes with the bike, the wind and rain brushing on your face, Our Bike, and our memories, Nothing can ever come close to these feelings... #writeup #originalwriting #lovetowrite #tej #roadsihavetraveled #lovestory #memories #biker
Tejeshwar Nanda
ये फरवरी भी ना बेचैनी का महीना है, ठंड है, नहीं है, इसी कश्मकश में निकल जाता है, और बीच के कुछ दिन तो इतनी बेईमानी दिखाता है, कि लगता है बस लिखते रहो इसकी खूबसूरती के बारे में, आज सुबह भी कुछ ऐसा ही हुआ, इतना सुंदर मौसम हो रखा है कि इस बेरहम दिल्ली से फिर इश्क़ करने को दिल कर रहा है, और सोने पे सुहागा होते हैं हम दीवानों के लिए अचानक से बज उठने वाले पुराने पसंदीदा गाने! सोनू निगम, उदित नारायण और कुमार सानू के साथ जब सुबह होती है, तो सारी परेशानियाँ दामन छोड़ती सी नज़र आती हैं, जियो फरवरी, खूब जियो, और यूँ ही इस घुटन से कुछ हसीन पलों की राहत दे दिया करो। #writeup #originalwriting #tej #roadsihavetraveled #february #soulful #loveformusic #lovetowrite
Tejeshwar Nanda
अजीब ज़िन्दगी है साहब, माँ के कहाँ हो पूछने पर बेबाकी से जवाब आता है कि घर पर हूँ, इस बात से बेखबर कि ये बात सुनते ही वो उस सुनसान पड़े घर को फिर बड़ी आस भरी नज़रों से देख रही होगी। #writeup #maa #ghar #tej #zindagi #originalwriting #life #lostsoul
Tejeshwar Nanda
एकाएक तुम्हारी याद आ गई, बाहर देखा तो बारिश हो रही थी। एक अनजाना सा रिश्ता है ना उसके साथ हमारा। अब वो पहली बार तुमसे मिलना हो, वो फ़ार्महाउस की छत पर गुज़ारी रात, या फिर तुमसे आखिरी बार मिलना, बारिश ने हमारा साथ हमेशा निभाया है। इतनी शिद्दत तो शायद हम दोनों में भी नहीं थी। तुम्हारी प्रमोशन की खुशी में जब पार्टी दी थी, तो हमसे ज़्यादा तो इन बूँदों ने धमाल मचाया था। अरे, मैं कैसे भूल सकता हूँ जब तुम शहर के दूसरे कोने में नज़रबंद थीं और मुझे किसी भी कीमत पर तुम्हें देखना था, कितना अजीब लगता है ना आज के ज़माने में नज़रबंद शब्द सुनना! पर क्या करें, सिर्फ साल आगे बढ़े हैं हमारे देश में, सोच नहीं। धर्म, जाति के आगे प्यार तो साँस भी सौ बार सोच के लेता है। लेकिन बाइक दौड़ा कर तुम्हारे घर के नीचे तुम्हारी एक झलक के लिए खड़ा रहना भी सुकून बख्श था। वैसे ही जैसे आज वो गुज़रे लम्हे इस बारिश में सुकून दे गए मुझे। #story #writeup #originalwriting #tej #roadsihavetraveled #lovestory #rain #memories
Tejeshwar Nanda
सर्द सुबह के कोहरे सा खूबसूरत, कुनकुनी धूप सी ताज़गी भरा तुम्हारी बाहों का घेरा, सारे ज़माने की बदगुमानी को नज़र अंदाज़ करने पर मजबूर कर देता है, रजाई में लिपटी अंगड़ाई लेती तुम, हैरान कर देती हो कि आज की भागदौड़ में भी कोई इतना बेपरवाह कैसे हो पाता है, हफ्ते के दिनों के मायने बदल देने के लिए, तुम्हारी एक नज़र ही काफी होती है, और यह नामुराद सोमवार भी शनिवार की रात जैसा, खुशनुमा, सुकून भरा महसूस होने लगता है। #writeup #originalwriting #lovetowrite #feelings #mythoughts #heartbeat #tej #kahani
Tejeshwar Nanda
मैं अक्सर सपने में तुम्हे देखता था, झूला झूलते हुए| तुम झूलती हुई मेरे पास आती,और फिर लौट जाती| सिलसिला चलता रहता| सुबह तक यही उम्मीद रहती, की शायद एक बार तुम पहुँच ही जाओगी मुझ तक| अपने बीच मानो, एक हाथ भर की दूरी हो, और हर बार ये गुमाँ होता की तुम और नज़दीक आ रही हो, पर तुम छू नही पाती मुझको, फिर भी| और अगर कभी मैं हाथ बढाता, तो सपना टूट जाता था मेरा| तुम्हारे सपनों ने तंग कर रखा था मुझे| तुम्हारे ख़्वाब अब परेशां नही करते मुझको| तुम अब भी आती हो सपनों में| अब भी झूलती रहती हो उस झूले में| पर अब मैं तुम्हारे सामने खड़ा नही होता हूँ| कुछ दूर, किनारे मौजूद, बस देखता रहता हूँ तुमको| कोई उम्मीद नही अब, की शायद तुम पहुँच ही जाओ मुझ तक| तुम्हारे सपने अब भी आते है, पर अब तंग नही करते!! #writeup #originalwriting #lovetowrite #feelings #mythoughts #memories #heartbeat #pondering
Tejeshwar Nanda
कयी दिन हुए उस तस्वीर को देखे हुए, वही जो आज भी बिस्तर के सिरहाने इस उम्मीद में है कि एक बार फिर मेरी जिंदगी में शामिल हो सके, कमाल है तस्वीरों का भी, कि लम्हे को यूँ कैद कर लेती हैं, आप चाह कर भी नहीं भूल सकते लाख कोशिश करते हैं उस लम्हे को फिर ज़िंदा करने की, यह जानते हुए भी कि सिर्फ याद ही है जो कैद है, वो शख्स तो लापता है, तुमसे दूर, किसी और तसवीर में कैद फिर क्यूँ इस कदर यूँ सहेजना उस लम्हे को जो अब अपना भी नहीं, जिसमें तुम्हारे सिवा कोई और ठहरा ही नहीं #writeup #originalwriting #lovetowrite #feelings #mythoughts #memories #heartbeat #pondering