Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best कछुआ Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best कछुआ Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about कछुआ क्या खाता है, क्रिस्टल कछुआ के लाभ, कछुआ का भोजन, तांबे का कछुआ, कांच का कछुआ,

  • 11 Followers
  • 67 Stories
    PopularLatestVideo

WRITER JC KUMAWAT

mute video

Funny Singh🐼

जैसा कि आप सब लोग जानते होंगें कि आजकल 'whatsapp privacy policy' को लेकर बड़ा बवाल मचा हुआ है। अपनी भारत सरकार इन Apps की privacy policy पर ज्यादा कोई Action नहीं लेती है, जिस वजह से ये Apps हमारी privacy के साथ खेलते रहते हैं और मनमानियाँ करते हैं। बहरहाल 3 साल से भारत सरकार privacy पर policy ला रही है जो आज तक अस्तित्व में नहीं आई और कब तक आएगी ये भी नहीं पता क्योंकि हम भारतीय लोग ज्यादातर राजनीति और महँगाई पर ही बात करते हैं और privacy को लेकर ज्यादा अवेयर नहीं रहते हैं। जहाँ whatsapp या FB ha #Humour #Memes #कछुआ #government #funnysingh #governmentscemes #रफ्तार😝

read more
रफ्तार धीमी के मामले में, 
मैं तो नाम से बदनाम हूँ;
वरना मुझसे धीमी रफ्तार तो 
भारत के 'सरकारी योजनाओं' 
की है!😐🤣
                 -कछुआ🐢 जैसा कि आप सब लोग जानते होंगें कि आजकल 'whatsapp privacy policy' को लेकर बड़ा बवाल मचा हुआ है।
अपनी भारत सरकार इन Apps की privacy policy पर ज्यादा कोई Action नहीं लेती है, जिस वजह से ये Apps हमारी privacy के साथ खेलते रहते हैं और मनमानियाँ करते हैं।
बहरहाल 3 साल से भारत सरकार privacy पर policy ला रही है जो आज तक अस्तित्व में नहीं आई और कब तक आएगी ये भी नहीं पता क्योंकि हम भारतीय लोग ज्यादातर राजनीति और महँगाई पर ही बात करते हैं और privacy को लेकर ज्यादा अवेयर नहीं रहते हैं।
जहाँ whatsapp या FB ha

खामोशी और दस्तक

किसे किसें पता है ये कहानी #खरगोश #कछुआ nojotovideo

read more
mute video

N Kumar

mute video

N Kumar

तू आग ही सही मैंने तुझे छुआ तो हैं।
हम दोनों के बीच कभी कुछ हुआ तो है।

जलकर भी मिटी नहीं है, हस्ती मेरी,
मेरे सर पर यार किसी की, दुआ तो है।

फर्क पड़ता नहीं तुम हारो या मैं हारू,
आखिर क्या है ज़िंदगी, एक जुआ तो है।

खर्च करने को दौलत, बेशक नहीं,
किसी जेब में मेरे मगर, बटुआ तो है।

वो नही जानते कि क्या है, जीत का हुनर, 
हर किसी को लगता है सिर्फ़, कछुआ तो है।

©N Kumar #कछुआ
#LostInSky

Deep✓Quotes✓Hindi

​एक समझ, एक सीख

एक बार एक केकड़ा समुद्र किनारे अपनी मस्ती में चला जा रहा था और बीच बीच में रुक कर अपने पैरों के निशान देख कर खुश होता। आगे बढ़ता पैरों के निशान देखता और खुश होता,
इतने में एक लहर आई और उसके पैरों के सभी निशान मिट गये, इस पर केकड़े को बड़ा गुस्सा आया, उसने लहर से कहा-
ए लहर मैं तो तुझे अपना मित्र मानता था, पर ये तूने क्या किया ,मेरे बनाये सुंदर पैरों के निशानों को ही मिटा दिया कैसी दोस्त हो तुम।
तब लहर बोली वो देखो पीछे से मछुआरे पैरों के निशान देख कर केकड़ों को पकड़ने आ रहे हैं। हे मित्र,, तुमको वो पकड़ न लें ,,बस इसीलिए मैंने निशान मिटा दिए।। ये सुनकर केकड़े की आँखों में आँसू आ गये।
​सच यही है,, कई बार हम सामने वाले की बातों को समझ नहीं पाते और अपनी सोच अनुसार उसे गलत समझ लेते हैं जबकि हर सिक्के के दो पहलू होते हैं, अतः मन में बैर और वैमनष्यता लाने से बेहतर है कि हम दिल से सोचें दिल की सुने फिर निष्कर्ष निकालें।​।

©Deep Quotes Hindi #कछुआ 
#story 
#my 
#mywritings 
#hindistory 
#Life 
#

Nilam Jat

#कछुआ की चाल

read more
निरंतर प्रयास और मन की शक्ति से ही, नकारात्मक सोच एक विष की तरह होती है,जो धीरे धीरे
आपके पूरे व्यक्तिव को खत्म कर देती है, इसलिए
हर परिस्थितियों मैं सकारात्मक सोच, निरंतर प्रयास,
मन की शक्ति और कछुआ की चाल ही आपको
आपके लक्ष्य तक पहुंचा सकती है।

©Nilam Jat #कछुआ की चाल

ALbaadi Pandat

Alone  तू #खरगोश पै भरोसा तो कर #बावळी 

#कछुआ सिर्फ #किताबा मै #जीत्या करै #alone

Mukta Sharma Tripathi

खरगोश और कछुआ

काम न आए कोई दुआ।
पहाड़ पीठ पर लदा हुआ।
कदमों में हिम्मत भरता सा
यही सिखाए शांत कछुआ।

ऊँचे दर्जे का जब जोश।
मत खो देना उसपर होश।
अहं ग़रल जो नहीं पिए
फिर न बुरा रहे खरगोश।

।।मुक्ता शर्मा ।। #muktamusafirparinde #inspiration #hindi #positivity #poetry #मुक्तामुसाफिरपरिंदे #प्रेरणा #सकारात्मकता #हिन्दी

राजेन्द्र प्र०पासवान

सुनी सुनाई बात #बज़्म #Gif

read more
सुनी सुनाई बातें है कि उपरवाले ने मिट्टी से इन्सान बनाया है ।
अलग-अलग जाति को अलग-अलग फंदे में बाँध आसमाँ से जमीं पर लटकाया है ।
प्रमाण के लिए गले के त्वचा में सिकुड़न का दाग दिखलाया है ।
सुनी सुनाई बात है कि हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई का मज़हब आसमाँ वाले ने बनाया है ।
बंदों को आपस में लड़ा-लड़ाकर धरती से बोझ हटाया है ।
सुनी सुनाई बात है कि  कछुआ या शेषनाग पर पृथ्वी को बसाया है ।
जब-जब  लेता है करवट कछुआ धरती पर तब-तब भूकंप आया  है ।
 #gif सुनी सुनाई बात  #बज़्म
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile