Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best दौड़ा Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best दौड़ा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about दौड़ा-दौड़ाकर, दौड़ा-दौड़ाकर पीटा,

  • 11 Followers
  • 310 Stories
    PopularLatestVideo

Siddhartha Gupta Rsd

(बड़ी हिम्मत करके, एक बात जुबान पर आईं हैं)-२
लेकिन कमबख्त दोस्ती की दीवार फिर बीच में आईं हैं।
पता होता अगर ये सब,
तो हम तुमसे दोस्ती हीं नहीं करते,
हाल-ए-दिल बयान तो कर पाते।
(ये कमबख्त इश्क का भी अजीब खेल है)-२
जुबान से ये कुछ कह नहीं पाता,
और दिल की आवाज़ तुम सुन नहीं पाती।
(वक्त वे वक्त)-२,
तुमको ये पता चल जायेगा,
जिस्म नहीं, सिर्फ दिल काम आयेगा,
(आवाज़ लगा देना तब इस दिल को)-२
ये दौड़ा चला आयेगा।
ये दौड़ा चला आयेगा। #Haal_e_dil #sidrsd #ishq_shayari #nojoto #one_side_love

sîdňôôr.

ज़खीरे में कोई हथियार न था मेरे... इक मुस्कान थी बस.. ग़मों को दौड़ा दौड़ा कर मारा !

read more
ज़खीरे में कोई हथियार न था मेरे...
इक मुस्कान थी बस
..
ग़मों को दौड़ा दौड़ा कर मारा !
❣️❣️❣️ ज़खीरे में कोई हथियार न था मेरे...
इक मुस्कान थी बस..
ग़मों को दौड़ा दौड़ा कर मारा !

Vishal Kalwar

##LOVEUZINDGI Aditi Joshi Aisha Binita Singh Indu Priyanka

read more
जिंदगी मुझे दोड़ दोड़ कर काटने को दोड़ रही है...

और मैं इसे दौड़ा दौड़ा कर ###LOVEUZINDGI Aditi Joshi Aisha Binita Singh Indu Priyanka

AZAD_SINGH...

बचपन का पहला प्यार घर ,घर की अब हम क्या बात करे छोटा है।। 
परन्तु चन्द्र जैसा लगता है।। सारी खुशियां उतने में ही समाई है। बचपन की सारी यादें उसी घर में बिताई है।।मम्मी रात को
थाल में, चंदा मामा दिखलाएगी। मेरे होठ पर वो नमी वाली मुस्कान आएगी।  जब भी मै रोऊंगा दादी लोरिया सुनाएंगी। 
थप थप थप कर मुझे वो सुलाएंगी। बचपन की वो सारी बात बड़े होने पर याद बहुत आएंगी। फिर आंखें नम हो जाएंगी। 

वो दिन भी क्या दिन थे। जब सब हमारे पीछे घुमा करते थे। 
एक छोटा बच्चा जो पूरे घर को हसाता था। वो दिन भी अब लौट कर ना फिर आएंगे। भैया - दीदी जब मुझे गोद में उठाते थे। बाहर ले जाते थे। खूब सैर कराते थे। राजा बेटा बोल कर पप्पा बुलाते थे। मै दौड़ा - दौड़ा गिरते उठते उनके पास
चला आता था। फिर वो प्यारी वाली एक झपिया लगाते थे। 
अब तो दिन बदल गए। खिलखिलाहट भी थम गए। 
अपने सपने को सकार करने। हम घर से भी निकाल गए। 
बचपन की वो सारी बातें याद बहुत आएंगी। 
फिर आंखें नम ही जाएंगी। #Ghar_ki_yaadein_aur_bachpan

आशुतोष आर्य "हिन्दुस्तानी"

#कविता_संग्रह #व्यंग्यबाण 

ये सीमा-पार के लोग नहीं, ये अंदर के गद्दार है।
जिन्हे देश की नहीं सूझती, स्वार्थी बने वो बैठे है।
चीनी माल चाप रहे है, न जाने क्यों ऐंठे है।।
ऐसे लोगों में मुझको बस दिखता इक गद्दार है।
जिनको हिजड़े से ज्यादा कुछ कहना ही बेकार है।।
जिनको हिजड़े से ज्यादा कुछ कहना ही बेकार है।।

इन लोगों ने देश को न जाने क्या-क्या दुख दे डाला।
छीन लिया है इन लोगों ने गरीबों का निवाला।।
अब मुझको लगता है बस इन्हें राष्ट्र-नर्क में जाना है।
क्योंकी इनकी देशभक्ति कुछ और नहीं बहाना है।।
क्योंकी इनकी देशभक्ति कुछ और नहीं बहाना है।।

किसी को अल्लाह प्यारे है और किसी को राम ही न्यारा है।
अब इकलौता पड़ा बेचारा हिन्दुस्तान हमारा है।।
उन पंडों, उन मुल्लों से कह दो कि गर हम न होते।
तो फिर उनके अब्बू-अम्मा तलवे चाट रहे होते।।
तो फिर उनके अब्बू-अम्मा तलवे चाट रहे होते।।

गद्दारों के अंदर कोई देश-प्रेम का भाव नहीं।
देश के प्रति चिंतन करने का उनमें कोई चाव नहीं।।
शायद उनको देशभक्ति का मलहम अभी है लगा नहीं।
शायद उनको देशद्रोह का अंतिम क्या है पता नहीं।।
शायद उनको देशद्रोह का अंतिम क्या है पता नहीं।।

काट-काट इन चंडालों का सिर, लहू अधर पर धारेंगें।
हम हिन्द के रक्षक हिन्द-शत्रु के अधम का बोझ उतारेंगें।।
जो भी देशद्रोही देशद्रोह को, भारत में पधारेंगें।
कान खोलकर सुन लो हम दौड़ा-दौड़ा कर मारेंगें।।
कान खोलकर सुन लो हम दौड़ा-दौड़ा कर मारेंगें।।

ये हिन्द की धमकी नहीं, आशुतोष "हिन्दुस्तानी" की ललकारे हैं।
हम उन वीरों के वंशज, जिसने लाख शत्रु-दल मारे हैं।।
गुंजन में अब बस शेष बचे, "जय जय हिन्द" के नारे हैं।।
क्या कहू् और उनको मै जिनको, मनुष्यता भी धिक्कारे है।
यह कविता भी है ऐसी, जिसको हर पाठक स्वीकारे है।
बस यहीं कहूंगा "जय हिन्द", जो सवा अरब को तारे है।।
बस यहीं कहूंगा "जय हिन्द", जो सवा अरब को तारे हैं।।
       
                                   :- आशुतोष "हिन्दुस्तानी" #कविता_संग्रह #व्यंग्यबाण

Pratyush Raunak

इस बार होली पर होली में सबसे ज्याद मजा तब आता है जब हमलोग सड़क पर के आवारा कुत्तों को दौड़ा-दौड़ा के उसे रंग से नहा देते हैं 😜 
और सबसे ज्यादा गुस्सा तब आता है जब कुछ ढीठ लोग हमारा ही रंग हम पर उढ़ेल कर हमारा कपड़ा भी फाड़ देते हैं 😅 #NojotoQuote #holi 
#holi #life #mastitime #happines #moments #celebration #humour

Prince Raज

#Pulwama #CRPF #KashmirTerrorAttack #Awantipora
दोस्तों  आज दिल दहल गया नमन उन वीर शहीदों को इन पंक्तियों के साथ़!!!

कैसी चुप्पी साधे हो थोड़ा तो आक्रोश करो!
घर में घुसके गद्दारों के उनको खामोश करो!!
जबाब चाहिए इन जवानो की बलिदानी का!
याद दिला दो दूध उनकी दादी नानी का!!
दौड़ा कर मारों सबको तनिक न माफ करो!
मानो कहना उनका पूरा सूफड़ा साफ करो!!
दौड़ा कर गोली मारो ऎसे उन मक्कारों में!
उनका बहता खून देखना अब फब्बारों में!!
मनसूबो में अपने थोड़ा सा तो जोश भरो!
कैसी चुप्पी साधे हो थोड़ा तो आक्रोश करो!!

#प्रिंस राज*** #gif

Bhawna Sagar Batra

सफर में जो निकलो मंज़िल के अपनी,
तो हर राह का हर पत्थर ठोकर देकर गिराएगा
कभी संभलो जो हालातों से तो,
सिर्फ वही दिल दुखाएगा,जो अपना कहलाएगा
हर कदम सोचकर चलना तू,
क्या पता तेरे किस कदम को कदम समझा जाए,
और कौनसा कदम ठोकर कहलाएगा
गौर न करना ज़माने के उलाहनों पर,
जब जीतेगा तू,
तो यही ज़माना तेरे नाम का शोर मचाएगा
पहले तो मारेगा ठोकर तुझे,करेगा जी तोड़ कोशिश 
तुझे तोड़ जाने की
जो फिर भी नहीं हारा तू,खड़ा रहा अडिग
और पा ली तूने मंज़िल तो देखना,कैसे ये ज़माना 
तेरे पीछे दौड़ा आएगा
तेरे पीछे दौड़ा आएगा
तेरे पीछे दौड़ा आएगा
©भावना अरोड़ा 
फरीदाबाद,हरियाणा
 #NojotoQuote #life #destiny #manjil #poetry #quotes #thoughts #nojoto #hindipoetry #kavynama

Shivank Shyamal

अकेला हो गया हूं।। अकेला हो गया हूं, जिंदगी की भाग-दौड़ में, या ये कहूं, जिंदगी की उठा पटक में खुद को छोटा महसूस करने लगा हूं। मैं जिंदगी की रेस में बहुत तेज दौड़ना चाहता था, और मैं दौड़ा भी, पर इस रेस में मैंने बहुत कुछ खो दिया, #Life #India #Love #Butterfly #English #Hindi #Like #मां #rain #pyaar #Suraj #maa #quoteoftheday #Mom #ishq #pen #follow #lovequote #lifequote #mausam #depression #chaand #2liner #nojotohindi #mohabbat #baarish #lonely #HindiQuote #Maut #single #Comment #sarcasm #Insaan #मौसम #facebooknojoto #manto #nojotoenglish #Ammi #akela #zeher #तितली #udhaar #mumma #loveyoumumma #mummy #Nojotocomedy #englishquote #writershub #lovemom #nojotoinsta #nojotofacebook #shyamal #Nun #phoolo #dogla #pendown #instanojoto #Secrecy #prevail #instaenglish #shivanksrivastava #mentalillness

read more
अकेला हो गया हूं।।
अकेला हो गया हूं, 
जिंदगी की भाग-दौड़ में, 
या ये कहूं,
जिंदगी की उठा पटक में खुद को छोटा महसूस करने लगा हूं।
मैं जिंदगी की रेस में बहुत तेज दौड़ना चाहता था,
और मैं दौड़ा भी,
पर इस रेस में मैंने बहुत कुछ खो दिया,

Anil Siwach

।।श्री हरिः।। 51 - आज का दिन अत्यन्त दुस्सह, बड़ा क्लेशदायी है आज का दिन। सबसे बुरी बात यह है कि यह प्रत्येक महीने आया ही रहता है। ये ऋषि-मुनि पता नहीं क्यों यह बात नहीं मान लेते कि सब बालकों का जन्म-नक्षत्र एक ही दिन मना लिया जाया करे। अनेक बालकों के जन्म-नक्षत्र एक साथ पड़ते हैं, तब कन्हाई का ही जन्म-नक्षत्र अकेला क्यों पड़ता है? इसका जन्म-नक्षत्र क्यों दूसरों के साथ नहीं पड़ जाया करता? जब जन्म-नक्षत्र पड़ेगा, जिसका भी पड़ेगा, उसे उस दिन पूजा में लगना पड़ेगा। पूजा करना तो अच्छा है; किन्तु उस

read more
।।श्री हरिः।।
51 - आज का दिन

अत्यन्त दुस्सह, बड़ा क्लेशदायी है आज का दिन। सबसे बुरी बात यह है कि यह प्रत्येक महीने आया ही रहता है। ये ऋषि-मुनि पता नहीं क्यों यह बात नहीं मान लेते कि सब बालकों का जन्म-नक्षत्र एक ही दिन मना लिया जाया करे। अनेक बालकों के जन्म-नक्षत्र एक साथ पड़ते हैं, तब कन्हाई का ही जन्म-नक्षत्र अकेला क्यों पड़ता है? इसका जन्म-नक्षत्र क्यों दूसरों के साथ नहीं पड़ जाया करता?

जब जन्म-नक्षत्र पड़ेगा, जिसका भी पड़ेगा, उसे उस दिन पूजा में लगना पड़ेगा। पूजा करना तो अच्छा है; किन्तु उस
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile