Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best रज़ा Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best रज़ा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 19 Followers
  • 89 Stories

Pankaj Singh Chawla

इश्क़ की रज़ा इश्क़ तक ही रह गयी,
बंध ना सके बन्धन में ये कहानी अधूरी रह गई।। #इश्क़ #बंधन #रज़ा #love #yqbaba #yqdidi #yqpowrimo #pchawla16

Pankaj Singh Chawla

#रब की #रज़ा Continue #Collaboration with Twinkle Sharma Hope u like it #yqbaba #yqdidi

read more

ये ख़ुशी ही ऐसी है न तुम समझ सकती हो,
न मैं बयाँ कर सकता हूँ,
बस रब से दुआ कर सकता हूँ,
प्यार मेरे को सलामत रखना,
जहाँ भी रखना अपनी रज़ा में राज़ी रखना।। #रब की #रज़ा
Continue #Collaboration with Twinkle Sharma 
Hope u like it 
#yqbaba #yqdidi

LOL

खुद को जरा सी जगह दी मैंने
माटी बिस्तर सी बिछा दी मैंने..

छिड़क गया था वो इश्क..रूह में
जिन्दगी तसव्वुर में बिता दी मैंने..

बेपरवाही में लिपटी खानाबदोश रातें
सिसकियों से फूंक कर बुझा दी मैंने..

यकीं रखोगे तो बदलेगा वक्त भी
कुछ उम्मीदें ये सोचकर जगा दी मैंने..

खुदा को लिखता नहीं अब मैं अर्ज़ियाँ
हर रजा निगाहों से बता दी मैंने..
-KaushalAlmora















 #रज़ा #yqbaba #yqdidi #raat #yq #yqquotes

परवाज़ हाज़िर ........

#ishq फिरता हूँ में #आवारा तेरी चाहत से #मात होकर ' रात नही चाहत मेरी में चाँद जो #हासिल नही ! तू #लखीर हे - #ख्याल #रज़ा #महीन #पाषाण #मिटती

read more
फिरता हूँ में आवारा 
तेरी चाहत से मात होकर '
रात नही चाहत मेरी में 
चाँद जो हासिल नही !
तू लखीर हे -
 पाषाण पर जो कभी मिटती नही
ख्याल मेरे मे ' तू हसिन
 राहत मेरी मे ' तू महीन 
खोया हे दिल तो ओर सब पा  लिया 
इश्क रब से मिला खेरात का हिस्सा नही
ये इश्क खुदा की रज़ा का किस्सा हे #ishq


फिरता हूँ में #आवारा 
तेरी चाहत से #मात होकर '
रात नही चाहत मेरी में 
चाँद जो #हासिल नही !
तू #लखीर हे -

Suleman raza

#रज़ा

read more
Dil Shayari  चाहत की बोली लगी है बाजार में तुम भी लगाओ

मगर तुम तो गरीब हो #रज़ा रहने दो हार जाओगे।।

                          -suleman raza

परवाज़ हाज़िर ........

#Thought_and_perspective #World_sparrow_day तेरी ये #रज़ा क्यों सबसे परे तू हे यही ' ' फिर कही तेरी हसरते

read more
Alone   tum kya sochte ho '

 mister " Tumhare kal ko FIR
         Fark padta hai 
Samne koi bhi Drishya Ho
 To usmein Kya Dekhte Ho
 isase Tumhare najriya ka Pata Chalta he ! #Thought_and_perspective


#World_sparrow_day


तेरी ये #रज़ा क्यों सबसे परे तू हे यही  ' ' फिर कही तेरी हसरते

Tejas Hansraj Mane_Patil

आओ हम झाँकें ज़रा अपनी गिरेबानी के बीच मामला ठीक उसी बात से हो सकता हैं #रज़ा नक़वी दिन से हो सकता हैं कुछ रात से हो सकता हैं मुझ को शिकवा भी तो हालात से हो सकता हैं #nojotophoto

read more
 आओ हम झाँकें ज़रा अपनी गिरेबानी के बीच
मामला ठीक उसी बात से हो सकता हैं

#रज़ा नक़वी

दिन से हो सकता हैं कुछ रात से हो सकता हैं
मुझ को शिकवा भी तो हालात से हो सकता हैं

Aniruddha Soni

#RDV19

read more
मैं  मोहोंब्बत  की  इतनी  सज़ा  बन  गया
तू   मेरी   ना   बनी   मैं   तेरा   बन   गया
तेरी   थी   ये   रज़ा   मैं   दिखूं   चाँद   मैं 
तो  मैं  मर  कर  तेरी  ही  रज़ा  बन  गया

घाव   गहरा  है  पर   अब  दिखाता  नही
याद  आती   है  पर   अब   बताता   नही
तू  है  कहती   मैं   इश्क़   निभा  ना सका
मैं  निभाता  हूँ  बस   अब   जताता  नही

इतना  कसकर  गले  यूँ  लगाया  था क्यों
मुझको  तूने  ओ  पगली  रुलाया था क्यों
दिल की दहलीजों से मुझको ठुकरा दिया
गोद  में  अपनी  फिर  यूँ सुलाया था क्यों

तू  गई  एक   दिन   ज़ख्म   गहरा   हुआ
मैं  अभी  भी  वही   पे   हूँ   ठहरा   हुआ 
तुझको   रोका   बहोत   चीखते - चीखते
बस  उसी   वक्त  से  हूँ  मैं   बहरा   हुआ

लफ्ज़ ही अब  है  क्या  चंद  बातें  ही  है
अब   मुलाकाते   तेरी   तो   यादें   ही  है
पहले  तुम  थी तो आँसू  पता  ही  ना  थे
अब तो आँसू भी  लगते  कि कांटे  ही  है #RDV19

Vikas Khandelwal ( Raman )

अगर जाना हि तुम्हारी रज़ा है
यही मेरे प्यार कि सज़ा है
तो जाओ.... #रज़ा#सजा

fb,@,©WriterNilofar Farooqui Tauseef

आँखों के मयखाने में जो शराब का नशा है
कहीं और ऐ साक़ी कहाँ उतना मज़ा है
तू राज़ी हो या न हो
मैं रज़ा हूं और मेरा दिल रज़ा है #aankhein #nojoto #nilofarlove #eyes #love #ishq
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile