Find the Best रेपिस्ट Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
पूनम रावत
White जब कभी हैवानियत होती रोकने नई तरकीब और नियम बनते .. कड़ी सजा और शक्त कानून बनते .. पूरा फोकस लड़की की सुरक्षा में होता .. जबकि जरूरत सुरक्षा की नहीं सुधार की होती .. लड़की की नही लड़के के मां बाप की होती.. हैवानियत रोकने की नहीं सिर्फ और सिर्फ विध्वंस की चीज होती .. ©पूनम रावत #रेपिस्ट
Short And Sweet Blog
सुनो द्रौपदी अब तुम को ही अपना चीर बचाना होगा , जिसने भी किया ऐसा काम तुम्हारे साथ उसको वहीं सजा सुनाना होगा । अब कोई कृष्ण ना होगा तुमको उधर बचाने को , तुम एक औरत हो चंडी का रूप तुमको दिखाना होगा । तुम क्या नहीं कर सकती , उससे ज़्यादा तुम क्या कर सकती हो बस उस पर तुमको ध्यान लगाना होगा । तुम एक मां हो , अपने हर एक बेटे को तुम को सबक सिखाना होगा । मिसाल ऐसी बनो कि सारा जग तुमको देखे , फिर कभी किसी भी लड़की के साथ ऐसा ना हो उसको तुम सुनिश्चित करो । #allalone #रेप_पर_कोई_नही_बोलेगा #रेपिस्ट #रेप #रेप_रोकना_सरकार_का_काम_नही
Short And Sweet Blog
सिर्फ बोलना ही नहीं है करके भी दिखाना , जो खुद से वादा किया है वो निभाना भी है । सिर्फ लिखने के लिए ही नहीं लिखना है , उसको महसूस भी करना है । सब लिख रहे हैं इसीलिए हम भी लिखेंगे ऐसा नहीं होना चाहिए , खुद के गुस्से को भी बाहर निकालना चाहिए । सरकारों के डर से घर में नहीं बैठना चाहिए , आप उनको चुनते हो तो आपका अधिकार है उसे सवाल करने का । अब बेटी किसी की भी जली हो , आग की लपटे तो सबके घरों में आई है । अब ये कैसी गुंडागर्दी यह कैसा जंगलराज , कि लोगों की आवाज को भी दबाया जाएगा । खुद को पाक साफ बताने के लिए , दूसरों के घरों को जलाया जाएगा । अब यह शासन हमें नहीं चाहिए अब यह सरकार हमें नहीं चाहिए , हम खुद ही जी लेंगे तुम से बेहतर तो हम अकेले ही रह लेंगे । राम मंदिर की नींव के आयोजन में इतना पैसा खर्च किया , पर असल में उस राम की सीता को कहां बेच आए तुम। अब इस सवाल का जवाब कौन देगा , सरकारें आई है और सरकारें चली जाएगी पर हमको तो यही रहना है । हम कब तक डर - डर के रहेंगे , कभी तो अपनी आवाज बुलंद करेंगे ही । आगे किसी और बेटी के साथ ऐसा ना हो , तो अपने घर से ही शुरुआत करेंगे हम । #GandhiJayanti2020 #रेप_पर_कोई_नही_बोलेगा #रेप #रेपिस्ट #रेप_रोकना_सरकार_का_काम_नही
Short And Sweet Blog
बेटियों को सुरक्षा कौन देगा उनका हाल कौन पूछेगा , सब एक दूसरे पर छींटाकशी करने में लगे हुए हैं उनका दर्द कौन समझेगा । आज नहीं तो कल इन हालातों को बदलना होगा , अंधेरों को चीर रोशनी को बाहर आना पड़ेगा । कब तक यू लड़कियों की इज्जत लूटी जाएगी , सांत्वना के नाम पर राजनीति की जाएगी । कब तक अपना दामन पाक साफ रखने के लिए , यू रातों-रात जल्दबाजी में किसी लड़की की चिता को यूं खेतों में जलाया जाएगा । यह इंसाफ मांगे और यू कब तक लोगों की आवाजों को तबाया जाएगा । राम मंदिर बना कर क्या फायदा , जब राम की सीता को ही नहीं बचाया जाएगा । हम नारा तो देते है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ , पर बेटी को बचाओ क्यों क्या ये हैवानियत करने के लिए । जब आप उसको एक सुरक्षा का माहौल ही नहीं दे सकते तो उसको बचाना क्यों , जब कृष्ण ही नहीं बन सकते तो रावण तो बनो बिना सीता की आज्ञा के उसके पास कभी ना गए । अब मानवता का पाठ पढ़ाने वाले लोग कहां गए , अब तो ना जानवरों को बख्शा जा रहा है ना ही औरतों को । यह कैसा देश यह कैसी परिस्थितियां जहां भगवान के बनाए हुए सारे नियमों को तार-तार किया जा रहा है । जब इस धरा पर बेटियां ही नहीं बचेगी तो किस दुर्गा को पुजोगे तुम , खुद को खुद के ही आईने में कैसे देखोगे तुम । #Stoprape #रेपिस्ट #रेप_पर_कोई_नही_बोलेगा #रेप #rapevictim #RapefreeIndiA
Khushboo Singh(कलम_a_ आजाद)
किसी को सुनने में बुरा लगता है , किसी को कहने में बुरा लगता है , क्यू जालिमों को बुरा नहीं लगता करने में , नन्ही सी बच्ची थी न वो क्या तकलीफ नहीं होती है उसे इस नासूर जख्म सहने में #रेप_पर_कोई_नही_बोलेगा #रेप_रोकना_सरकार_का_काम_नही #रेपकेश #रेपिस्ट #spark
Khushboo Singh(कलम_a_ आजाद)
किसी को सुनने में बुरा लगता है , किसी को कहने में बुरा लगता है , क्यू जालिमों को बुरा नहीं लगता करने में , नन्ही सी बच्ची थी न वो क्या तकलीफ नहीं होती है उसे इस नासूर जख्म सहने में #रेप_पर_कोई_नही_बोलेगा #रेप_रोकना_सरकार_का_काम_नही #रेपकेश #रेपिस्ट #spark
Khushboo Singh(कलम_a_ आजाद)
घर में थी , फिर बदनाम क्यू हुई । साड़ी में थी ,फिर सरेआम क्यू हुई था वो कहने को बुज़ुर्ग ,फिर उसके जांघ की गुलाम क्यू हुई ।🥺 उम्र तो अभी दस थी , फिर ये जवान कब हई। #रेप_पर_कोई_नही_बोलेगा #रेपकेश #रेपिस्ट #रेपकेश #रेप
#रेप_पर_कोई_नही_बोलेगा #रेपकेश #रेपिस्ट #रेपकेश #रेप
read moreSaurabh Suman
अब वक्त नहीं है मोमबत्तियों को जलाने का, समय की मांग है कि बलात्कारियों को जलाया जाए। #Death_Penalty_For_Rapists मंदसौर की घटना। #समय #बलात्कारियों #रेपिस्ट #मांग #मोमबत्ती #जलाना #मंदसौर #Nojotohindi #kalakaksh #poetry #shayari #Nojoto
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited