Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best जलाना Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best जलाना Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutपाकिस्तान जलाना है, दिया जलाना in english, जलाना का विलोम शब्द, जलाना का समानार्थी शब्द, जलाना का पर्यायवाची शब्द,

  • 44 Followers
  • 118 Stories

BenZil (बैंज़िल)

RR Rath

हुस्नवाले तेरा मुस्कुराना याद है,
आइने का दिल जलाना याद है।

तूने देखा जो किसी को साथ मेरे, 
तेरा हल्का हल्का जलना याद है। 

तेरे लबों से छनके बात का आना,
उसपे शर्मा के सर झुकाना याद है।

मसरूफ़ रहूं हर पल इन्तिज़ार मै, 
पहली मुलाकात पे हसना याद है।

वक़्त की रेत से फ़िसला जो पल,
याद करके उसे खुद रुना याद है।

©Rashmi Ranjan Rath #lonely #हुस्नवाले #याद_है #मुस्कुराना #जलाना

Anand Prakash Nautiyal tnautiyal

अभी जला हूं मैं,
पर कभी जलेगा तू,
जलना,जलाना छोड कर,
आ लग जा गले से दौड कर।

©Anand Prakash Nautiyal #जलना#जलाना

#worldnotobaccoday

someone special

----चिता जलाना प्रारम्भ करो----
बन्द करो अब शमा जलाना ,चिता जलाना प्रारम्भ करो,
एक निर्भया और बनी, तो दोषी को  लहू लुहान करो,
बंद करो अब शमा जलाना, चिता जलाना प्रारम्भ करो,
बंद करो अब इंसाफ की मांग ,खुद के हाँथ कमान धरो,
एक बार जो जिस्म टिटौले, उसके प्राण आहुति धरो,
बंद करो अब शमा जलाना, चिता जलाना प्रारम्भ करो,
ना रहम करो तुम उसपर, जिसने रहम का पाठ पढ़ा नहीं,
जो हवस मिटाता रहा बदन की,उसके रहम से डरा नहीं,
आज अगर तुम  माफ करोगे, कल वो खुद पर इतराएँगे,
ना वो सुधरे थेे ,न वो सुधरेंगे,फिर से  वो निर्भया बनाएंगे,
तुम हो देश के करता धरता,क्या तुमने यह ध्यान धरा नहीं,
आंख खोल कर देख लो, क्या प्रियंका अब निर्भया नहीं,
भूल गए तुम गुज़रे दिन ,क्या तुमको भी यह ध्यान नही,
बिन पोशाक जली थी रेडडी,क्या यह भी तुमको ज्ञान नहीं,
बन्द करो अब शमा जलाना ,चिता जलाना प्रारम्भ करो,
एक और निर्भया बनी,तो दोषी को लहू लुहान करो,
बन्द करो अब शमा जलाना, चिता जलाना प्रारम्भ करो,
---NAGENDRA (GUSTAKHI MAAF) #चिता#जलाना#प्रारम्भ#करो....

~Amit

Chalo na kuch adhure khawab ko जलाते hai, shyad kisi ke liye roshni ka kaam kar jaye... #sunlight #nojotoshayari #Shayari #yaadein #Dard #Shaam #ख़्वाब #जलाना #dardshayari

read more
अंधेरा हो रहा है,
चलो ना ख्वाबों को जलाते हैं।। Chalo na kuch adhure khawab ko जलाते hai, shyad kisi ke liye roshni ka kaam kar jaye... 
#sunlight #Nojoto #nojotoshayari #Shayari #yaadein #Dard #Shaam #ख़्वाब #जलाना #dardshayari

Vibhooti Gondavi.

यूं मदहोश होकर,
खाक ना कर अपनी जिंदगी,
होश में रहकर,
दर्द में  मुस्कुराना सीख ले....

दूसरों की खुशियों से,
खुद को जलाना मुनासिब नही,
बस जो भी दिया है खुदा ने,
उसी में मुस्कुराना सीख ले....


किसी की राह देखकर,
खुद को रोकना ठीक नही,
बस खुदा को अपना मान कर,
तूफां में दीपक जलाना सीख ले... मदहोश...
#nojotoshayri
#मदहोश
#दर्द
#जिंदगी

alka tandon

सोना तब तक सोना नही होता जब तक वो आग में जले नही....
इंसान तब तक निखरता नही जब तब वो इस आग में जले नही.....
अपने अंदर के आग को कुछ इस कदर जलाना है
खुद को निखार, औरों को जलाना है.... #आग #WOD #AT_shayar_mind #love #poetry #mywords #thought #world

Gudvin Barche

read more
लोगों का काम  यही तो है 
जो जले उसे और जलाना
  फूंक मारकर बुझा ना 
बुझा कर फिर जलाना

Subhash Regar

Dil Ki Baat

read more
रावण को जलाना बंद करो
बलात्कार करने वालो को जलाना शुरू करो
देश अपने आप बदलेगा Dil Ki Baat

Karan Yaduvanshi

दिया जलाना मत भूलना 😑

read more
सुनो...
दिवाली आ गयी है
तुम्हारा यूँ दिल जलाना
हो गया हो तो
दिया जलाना मत भूलना..! 😑 दिया जलाना मत भूलना 😑
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile