Best लफ़्ज़ों Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best लफ़्ज़ों Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 49 Followers
  • 231 Stories

fouji "Hindustani"

तेरा_चेहरा...

read more
💕ये #किस्सा #दिल का है जो,,
                 बड़ी #ख़ामोशी से #कहता है...!!💞

💕मेरे #लफ़्ज़ों के #आईने में,
                 #सिर्फ तेरा ही #चेहरा #रहता है...!!

©fouji "Hindustani" तेरा_चेहरा...

fouji "Hindustani"

#dilbechara

read more
#__सुनो_______!!

💞 #लफ़्ज़ों में #______बसाते हैं #तुमको...
अब #इश्क़ का #इज़हार करना #ज़रूरी हैं क्या...💞

💞 #मोहब्बत हैं #तुमसे #लिख तो #दिया...
अब #शोर करके #प्यार करना #जरूरी_हैं क्या...💞 #dilbechara

fouji "Hindustani"

love❤

read more
❤️ #कहने को तो बहुत सी बातें हैं ❤️
        ❤️ इस #दिल में मेरे हमदम ❤️

❤️ मुख़्तसर #लफ़्ज़ों में सुन लो ❤️
        ❤️ मेरी आखिरी #ख्वाइश हो तुम ❤ #love❤

Bhupendra Soni

एहसास है इश्क़ लफ़्ज़ों से बयाँ नही होता,
जो लफ़्ज़ों से बयाँ हो जाये वो इश्क़ नही होता।

                            #DigitalVoiceTube #Love #True_Love #DigitalVoiceTube #तेरेबिनाज़िन्दगी #लफ़्ज़ों #इश्क़

malay_28

read more
धड़कनों पर राज करने वाले वो अब कहाँ रहे
अब तो फ़क़त  लफ़्ज़ों के सौदागर ही रह गए !

शब्दों से  सहलाकर  लूट लेते  हैं  वो सब कुछ
हसीन ख़्वाबों को बेच रहे बाज़ीगर ही रह गए !

उनके लफ़्ज़ों पे तन, मन, धन क़ुर्बान हुआ था
अब तो महज़ ख़ाली सुराही-साग़र ही रह गए !

आदतों को लग़ाम देना इतना आसान भी नहीं
जिनके लहू में था सितम, सितमगर ही रह गए !

खुशियों ने  साथ  कहाँ निभाया  मलय दूर तक
कुछ ग़मों के  साये थे  जो हमसफ़र  ही रह गए !

Gautam_Anand

वो जो लफ़्ज़ों में
रूह पिरोया करता था
जाने कई नींदों को
तसल्ली दी थी जिसने
ज़मीं को छोड़कर
गुज़र गया है वो
शायद आसमान को
कुछ सुकून की तलाश थी
कई लफ्ज़ हैं
जो अब आवारा ही भटकेंगे
लफ़्ज़ों में रूह पिरोने वाला
हर कोई खैय्याम नही होता #खैय्याम

Shadab Yawer

खाली लिफाफा" "Letter of unforgettable love" nojoto #nojotohindi #nojotourdu #Envelope #Love #Hate

read more
खाली लिफाफा था वो सालो से पड़ा मेरी एक किताब में,
पता नहीं उसका खत कहा खो गया मैं था इस ख्याल में।
लिफ़ाफ़े पर लिखा था मेरा नाम और खुदका पता उसने,
याद आया उस खत की टेढ़ी सी लिखावट लेकिन लफ़्ज़ों को क्या ख़ूब पिरोया था उसने।
उस लिफ़ाफ़े से आज भी उसकी मोहब्बत की खुशबू आ रही थी,
दिल बैठ रहा था मेरा वो लिफाफा उसकी याद  दिला रही थी।
हा याद आया उसके आखिरी हरफ़ो में लिखा था की सिर्फ और सिर्फ तुम्हारी हूँ,
हा याद है वो दिन उसने तोड़ कर दिल मेरा कहा तुम्हे मुझसे अछि मिलेगी मैं जा रही हूँ।
याद है बड़ी मुश्किल से वो खत फाड़ा था मैंने,
क्योंकि दिन रात उन लफ़्ज़ों को जो पढ़ा था मैंने।
अब खाली लिफाफा बस कोरी यादें बन कर रह गया,
फेंका जब उस लिफ़ाफ़े को कचरे में मेरे दिल से एक बोझ उतर गया। खाली लिफाफा"
"Letter of unforgettable love"
#nojoto #nojotohindi #nojotourdu #envelope #love #hate

Raj Bhandari

लफ्ज़ तिरे !

read more
तेरे इन लफ़्ज़ों में,राज़ कुछ बात है,
जो कि सारा जहाँ इनका दीवाना है,
इन लफ़्ज़ों के, यूँ कुछ, मायनें नहीं,
   इतना ही बस, यार तुझे समझाना है ! लफ्ज़  तिरे !

Anshul Singh

लफ्ज़... #Creativity#Nozoto

read more
ये साँसों की तन्हाई को ,
यूँ लफ़्ज़ों से तुम भरते हो ।
अक्सर देखा है मैंने तुमको ,
खुद से भी बातें करते हो ।
ये चाँद सितारे ये नीला अम्बर,
हमसे तो कुछ ना कहते हैं ।
फिर क्यों रातों में अपलक ,
तुम इनको देखा करते हो ।
हर शब्द तुम्हारा स्वर्ण कमल है ,
हर छंद तुम्हारा मोती है ।
यूँ शब्दों की बूंदों से तुम ,
ये सागर कैसे भरते हो ।
जब भी सामने आते हो ,
तुम ख्वाबों में ही खोये रहते हो।
लाखों चिंताओं के इस दरिया में भी,
तुम किसी आस सा तरते हो ।
ये सांसों की तन्हाई को ,
यूँ लफ़्ज़ों से तुम भरते हो । लफ्ज़... #Creativity#Nozoto

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile