Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best mytwoliners Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best mytwoliners Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about myth meaning in hindi, mythology meaning in hindi, indian myths and facts, indian myths and legends, famous myths and legends,

  • 1 Followers
  • 15 Stories

Mohit Chawla

मैं तेरे किसी तीर से अंजान ना था ,
उनकी कद्र तभी हुई जब मैंने उफ़ किया !! #Bada_Kalakaar #poem #poetry #writer #mytwoliners #dard

Mohit Chawla

दूर मत जा, बहुत कुछ सहना है अभी,
खफा मत हो , बहुत कुछ कहना है अभी !!

परवाना तो नहीं, पर तेरे हुस्न पे जलना है अभी,
शराबी तो नहीं, पर तेरे हुस्न का जाम पीना है अभी ,
भंवरा तो नहीं , पर तेरे हुस्न पे मंडरना है अभी,
कातिल तो नहीं, पर तेरे हुस्न के इल्जाम में फसना है अभी,
मजनू तो नहीं, पर तेरे हुस्न पे मरना है अभी !!

दूर मत जा, बहुत कुछ सहना है अभी,
खफा मत हो , बहुत कुछ कहना है अभी !! #Akhiri_shabd #poet #poetry #writer #mytwoliners

Mohit Chawla

बहुत खत भेज दिए मोहब्बत के इज़्हार में,
कभी उन खतो का जवाब भेजिये !!

मैंने बहुत रातें गुजार दी जवाब के इंतज़ार में,
कभी आप अपनी रातों का हिसाब भेजिये !!

सरेआम इज़हारे मोहब्बत का सोचा है आपने,
तो दीवारों पे लगे इश्तिहाऱ भेजिये !!

अगर ज्यादा बोलने के शौक़ीन नहीं आप,
तो तीन शब्दों में अपना इकरार भेजिये !! #Sabse_badi_galti #poet #poetry #writers #mytwoliners

Mohit Chawla

मैं एक बार फिर अपनी किस्मत आज़माने निकल चला,
उसकी गली में अपना दिल हाथ में लिए निकल चला !! #Rok_nahi_paye #mytwoliners #poet #writer #poetry

Mohit Chawla

मैं जिंदगी के किस्से सुनाता हूँ,
मैं दिल्लगी के अंजाम बताता हूँ !!

मैं अल्फाजों में हकीकत बयां करता हूँ,
मैं बुरी नज़रो वालो को हया बयां करता हूँ !!

मैं मंदिर जाने वालो को रास्ता बताता हूँ,
मैं इंसान को इंसान से वाकिफ़ करता हूँ !!

वो पूछते है उसे पाने के लिए मैं क्या करू,
मैं पहले उसे बेवफाई समझाता हूँ !! #pehli_dafa #poet #writer #mytwoliners #kahaniya

Mohit Chawla

मोहब्बत के इल्ज़ाम में बरी करने वाले ए खुदा,
ये ही तो वो गुनाह है जो हम दीवाने शौंक से करते हैं !! #Sabse_badi_galti #poet #writer #mytwoliners #mypoetry

Mohit Chawla

दिल लगाने का हरजाना तो दे ,
हमने मोहब्बत की थी, मैंने नहीं !! #pehli_dafa #poet #mytwoliners #writers #gunaah

Mohit Chawla

ध्यान से सुनना, ये एक राही की है कहानी,
अभी अभी की बात है, नहीं कोई दास्तां पुरानी !!
अजनबी शहर में काम की तलाश में निकला था,
काम तो ना मिला, एक लड़की के हुस्न पे फिसला था !!
कैसे करता इज़हारे मोहब्बत, जेब से कंगाल था,
कहते है उसके दिल में दुनिया भर का प्यार था !!
अपनी इस सच्चाई को वो समझ ना सका,
पैसे के मुकाबले प्यार की गहराई को समझ ना सका !!

चल पड़ा गुनाह के रास्ते पर, दौलत कमाने को,
दिल ही दिल में उस लड़की की चाहत पाने को !!
पर कौन जानता था, वो दौलत के नशे में डूब जाएगा,
उसको कभी अपनी मोहब्बत नहीं बता पायेगा !!
अंजान नहीं थी वो लड़की भी उसकी मोहब्बत से,
बस बेख़फ़ा थी उसके प्यार पाने के तरीके से !!
दिन बीतते गए , और वो दलदल में धस्ता चला गया,
बाहर निकलने की बजाये और फसता चला गया !!

एक दिन फिर उस लड़की से उसकी आँखे चार हुई,
इज़हारे मोहब्बत की जगह शुरू एक तकरार हुई !!
वो बोला, मैं तुझसे क़त्ल होकर कातिल बना,
सिन्दूर के पैसे ना थे, तभी अपने हाथो को खून से सना !!
तो बता इसमें मेरा क्या गुनाह ???
वो बोली , प्यार किया था तो इजहार भी करता,
मैं कहती तो गुनाह भी करता !!
जो तू चाहता था वही तो बना है ,
तू तो पहला आदमी है , जिसने मोहब्बत को ठगा है !! #Sard_subh_ki_mulakat #poet #writer #mypoetry #mytwoliners

Mohit Chawla

तेरे गुजरने वाले हर रास्ते से मुँह मोड लूंगा,
एक बार मेरी खता तो बता, मैं अपनी खता मान लूंगा!

उम्र भर साथ निभाने का वादा किया था,
जिंदगी का हर एक पल आधा आधा किया था,
अब ये पूरी जिंदगी मैं अकेले कैसे जी लूंगा,
एक बार मेरी खता तो बता, मैं अपनी खता मान लूंगा!!

एक बार फिर महसूस कर मेरी मोहब्बत, शायद तू लौट आये,
याद कर मेरी हर सांस पे तेरा नाम, शायद तू लौट आये,
अगर फिर हुई मुझसे खता, तो खुद को बेवफा कह लूंगा,
इस बार मेरी खता बता, मैं अपनी खता मान लूंगा!!! #Usey_bhulne_ki_koshish #writer #poet #mytwoliners #poetry

Mohit Chawla

नशे में गिरे तो साकी को दोष सबने दे दिया,
बेवफाई से डूबने पर बेवफा को कंधो का सहारा मिला !!!! #Usey_bhulne_ki_koshish #poet #poetry #writer #mytwoliners
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile