Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best विद्यालय Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best विद्यालय Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about प्रजातांत्रिक विद्यालय क्या है, प्रभावपूर्ण विद्यालय के सिद्धांत, विद्यालय का स्थापना दिवस, विद्यालय का स्तर, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का अर्थ,

  • 20 Followers
  • 91 Stories
    PopularLatestVideo

अदनासा-

विडियो सौजन्य एवं हार्दिक आभार💐🌹🙏😊🇮🇳🇮🇳https://www.instagram.com/reel/C2M106kxgL_/?igsh=ZGNyYWJkdXUwdmZo #हिंदी #महिने #जिजीविषा #विद्यालय #विद्यार्थी #शिक्षण #शिक्षा #Instagram #Facebook #अदनासा #जानकारी

read more
mute video

Sushma

#शिक्षा #विद्यालय #अंतरात्मा #प्रकाश हम बदलाव हमेशा बाहर ढुँढते हैं पर सच तो ये है कि बदलाव कि शुरुआत हमेशा घर से होनी चाहिए जैसे ज्ञान कि पहली प्रकाश हमेशा अपने अंतरात्मा से हि मिलती हैं... #ज़िन्दगी

read more
mute video

Mukesh Poonia

#Morning #विपत्ती से बढ़कर #अनुभव #सिखाने वाला, आज तक कोई #विद्यालय नहीं खुला है #फ़िल्म

read more
mute video

Chaurasiya4386

#विपति से बढ़कर #अनुभव सिखाने वाला #विद्यालय आज तक नही #खुला

read more
विपति से बढ़कर अनुभव सिखाने वाला विद्यालय आज तक नही खुला ।

××{{{®•©}}}×× #विपति से बढ़कर #अनुभव सिखाने वाला #विद्यालय आज तक नही #खुला ।

Shivesh Raja

#परिवहन —निगम की बस में एक बार में साठ सवारियां बैठ कर आ जा सकती हैं परन्तु #विद्यालय —की एक कक्षा में #पचास —विद्यार्थी बैठ कर पढ़ नहीं सकते, ये दोहरा रवैया क्यों?  आखिर कोरोना किससे ज्यादा फैलने की #आशंका— है विद्वान लोग बताएं।

Arjun Pratap Singh

mute video

Dipti Singh Diya

विद्यालय शिक्षा का घर है
शिक्षा का देती अवसर है
बच्चों को शिक्षा मिलती है 
गुरूजन को मिलता आदर है

होते हैं अनगढ़ मिट्टी से
बच्चे जब विद्यालय आते
निर्माण गुणों का होता है 
पढ़ते जब ज्ञान का अक्षर हैं 

सदभावपूर्ण परिवेश मिले
तो प्रतिभा पुष्पित होती है 
इस उपवन का हर पुष्प खिले
ये जिम्मेवारी इन पर है

शिक्षा आवश्यक होती है 
जीवन पथ सुगम बनाने को
उर आलोकित है ज्ञान 'दिया'
गुरूओं का ये ॠण हम पर है
-Dipti #विद्यालय #शिक्षा का #घर है 
#nojoto 
#nojotohindi

मलंग

read more
सरकारी शिक्षक
सोचते हैं सब, शिक्षक तो पढ़ाता होगा
स्कूल जाकर सिर्फ ABCD कराता होगा।
जिस दिन तुम उसका हाल जान जाओगे
शिक्षा की बदहाली का राज जान जाओगे
कभी दाल सब्जी, कभी चावल है उठाता
कभी एम डी एम का ,है हिसाब लगाता
कम हो गए डाकिये, पर इनकी डाक कम ना हुई
घर घर जाकर भी , इनकी नाक कम ना हुई
चुनाव आते ही , ये मतदान अधिकारी बन जाते हैं
जब प्रिंसिपल ना हो तो , ये प्रभारी बन जाते हैं
हरफनमौला किरदार है इनका, पर घमंड बिल्कुल नहीं
ज्ञान के सागर हो जायें , पर पाखण्ड बिल्कुल नहीं।
नित नित नए प्रयोग, इन पर ही किये जाते हैं
नवाचार के बहाने  रोज नए टिप्स दिये जाते हैं
प्रयोगशाला नहीं उपकरण नहीं फिर भी प्रयोग कराना है
अनुदान मद प्राप्ति से पहले ही, उसका उपभोग कराना है
कभी बाबू कभी क्लर्क कभी चपरासी बन जाते हैं
अपने विभाग के लिए तो ये जगदासी बन जाते हैं
एम डी एम की थाली गिनकर भी, कभी ये बताते हैं
एम डी एम की गैस भरने की, लाइन भी ये लगाते हैं
ऑडिट के समय हर चीज का, हिसाब भी देना पड़ता है
विद्यालय बिल्डिंग का तो इन्हें, टेंडर भी देना पड़ता है
पढ़ लिखकर ठेकेदारी की, कला तो इनमें आई नहीं
इंजीनियरिंग की डिग्री भी, इन्होंने कभी पाई नहीं
पर शिक्षक बन अब हर चीज में, दिमाग लगाना पड़ता है
शिक्षण को ताक पर रखकर अब,हर कार्य कराना पड़ता है
फिर भी नजरों में सबके ये सिर्फ, हराम की ही खाते हैं
औरों के लिए तो ये स्कूल में सिर्फ, आराम फरमाते हैं
बच्चा लायक नहीं फिर भी पास करना है
रेड एंट्री से इन्हें हर दम हर समय डरना है
स्कूल ना आये बच्चा तो ,दोष इन पर ही मढ़ना है
घर जाकर हर बच्चे के, फिर पैर इन्हें ही पड़ना है
नित नए नए तुगलकी फरमान इन्हें ही सुनाये जाते हैं 
परीक्षा परिणाम बेहतर ना हो तो आरोप भी लगाये जाते हैं
अभी दुर्गम के शिक्षक का तो,हाल तुम ना पूछो
कैसे जिंदा है वो  वहाँ,  ये  राज तुम ना पूछो
अपने को दूसरी दुनिया का कभी वो पाता है
जान हथेली पर रखकर भी वो स्कूल जाता है
ऊपर से सरकार ने इस कदर  रहम किये
दुर्गम विद्यालय होकर भी सुगम कर दिए
अब भले ना सब्जी मिले ना मिले  यहाँ चावल
ना नहाने को पानी मिले ना पोछने को टॉवल
फिर भी सुगम की नौकरी ये कर रहे हैं
दुर्गम जैसे सुगम में  ,  ये मर रहे हैं
फिर भी किंचित गम ना करते 
बाधा देख कभी ना डरते
मिशन कोशिश तो अब आई है 
ये खुद कितने मिशन हैं करते
अब शिक्षकों पर प्रयोग तुम बंद करो
उलझाकर इनकी बुद्धि ना कुंद करो
राष्ट्र निर्माता को राष्ट्र निर्माण करने दो
बख्श दो इन्हें देश कल्याण करने दो
शिक्षक को शिक्षण के काम में ही लगाओ
इस डूबती व्यवस्था को कोई तो बचाओ
वरना वो दिन दूर नहीं 
जब सरकारी स्कूल सब खाली होंगे
ना  रंग बिरंगे फूल कोई
ना चौकीदार ना माली होंगे
गरीब का जो भला करना है 
तो सरकारी स्कूल बचाना होगा
गुरूओं को स्कूलों में
सिर्फ पढ़ाना होगा
यकीं मानो उस दिन 
इक नई भोर होगी
शिक्षा और खुशहाली
फिर चहुँ ओर होगी।

रचयिता-
 -बलवन्त रौतेला
   रुद्रपुर

Mनीष उPध्याय

बचपन के दिनों मे,
विद्यालय की छुट्टियाँ नाना के घर गुजरे
बड़ा सुहाना लगता था,

कई सालों बाद आज फिर
पानी की बूँदों के बीच
मैं नाना के घर से वापस
अपने घर लौट रहा हूँ,

मानो ऐसा लग रहा है जैसे
मैं छुट्टियाँ खूब उड़ा कर
अधूरे होम वर्क के साथ
विद्यालय पुनः शुरू करने के लिए
दुखी मन से घर वापस लौट रहा हूँ।। #childhood

मन मिज़ाज़

https://youtu.be/d2V9DT1_lwQ
अध्यापकों पर मेरी लिखी हुई कविता
A poem for teachers..
#teachers#students#शिक्षक#अध्यापक#मेरेगुरु#गुरु#guru#शिक्षा#shiksha#स्कूल#टीचर्सडे#teachersday#शिक्षकदिवस#लाइफ#school#विद्यालय#तालीम#उस्ताद#गुरुपूर्णिमा#love#myteachers#respect#सम्मान#प्रेम#किताब#पढाई#study#books
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile