Find the Best संदेश Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutसफलता पर बधाई संदेश in hindi, जन्मदिन की शुभकामनाएं संदेश ब्लॉग से, संदेशा आया है, संदेशी आती है डान्स, संदेशे आती है,
अनुषी का पिटारा "अंग प्रदेश "
मिलने को तो कई "अक्लमंद" मिलते हैं पर "हकीकत" में काम के चंद मिलते हैं जब - जब विपत्ति और मुश्किलें आते हैं "कृष्ण" की छोड़ सब दरवाजे बंद पाते हैं ©अनुषी का पिटारा.. #janmashtami #भक्ति #संदेश #अनुषी_का_पिटारा
#janmashtami #भक्ति #संदेश #अनुषी_का_पिटारा
read moreRudradeep
कागज़ लिखी लिखी थकी गयो ना पहुंच्यो संदेश ऐ मेघा तू सब जग घूम्यो कौन पिया का देश ©Rudradeep #संदेश
Vivek
दिखता नहीं है मुझे पर मुझे देखता है तुम उसे अल्लाह कहती हो मेरे लिए वो देवता है तन्हा मुझे न छोड़ने वाला साथ में तुम्हें भेजता है फ़िर ईद मुझ संग मनाता है होली तुम संग खेलता है...!!! ©Vivek #ईद #होली #प्रेम #संदेश
Shashi Bhushan Mishra
बड़ी सिद्दत से चिड़िया घोंसला अपना बनाती है, कई तिनकों से डाली पर हुनर अपना दिखाती है, बड़े ही लार से सेती है अंडे पंख से ढककर, निकल पड़ते हैं चूजे फिर उन्हें दाना चुगाती है, बड़े नाज़ोअदा से पालती कुछ दिन वो बच्चों को, विरासत सौंप अनुभव की उन्हें उड़ना सिखाती है, हिफाज़त में खड़ी रहती है हर पल पास बच्चों के, यही ममता कुदरती उसको जग में माँ बुलाती है, बहुत जल्दी ही बच्चे सीख लेते ख़ुद-परस्ती को, दिया हर सीख माँ का ज़िन्दगी भर काम आती है, रहे कुनबे में ज्यादातर परिंदे उम्रभर 'गुंजन', प्रकृति हर रूप में संदेश हम तक रोज लाती है, --शशि भूषण मिश्र 'गुंजन' चेन्नई तमिलनाडु ©Shashi Bhushan Mishra #संदेश हम तक#
#संदेश हम तक#
read moreAnand Prakash Nautiyal tnautiyal
मेरा हर संदेश तुम्हे मिला होगा, खयालों में फूल खिला होगा, यही हाल मेरा भी था, अफसोस ! तू मेरा न था। ©Anand Prakash Nautiyal tnautiyal #saath#संदेश#खयाल
शर्मा निखिल
#संदेश रोज स्कूल बस में साथ जाया करते थे हम, शाम को नुक्कड़ पर मिल जाया करते थे हम, जिस दिन नहीं होता था मिलना मेरा निखिल, मित्र के साथ संदेश भिजवाया करते थे हम| निखिल शर्मा (एडवोकेट) ©शर्मा निखिल #sadquote
Rabindra Kumar Ram
" कब वो चांद मेरे पहलू में हों , उसके के बेरुखी नजर अंदाज को समझा जा सके , इस जद में वो भी कुछ गुमसुम गुमनाम हैं , बात तहरीर पे है जाने कब तक फिर ख्याल मुकम्मल हो ." उसके जिक्र की खामोशी पूरजोर है , उसने अभी तक कोई इरादे का संदेश दिया नहीं ." --- रबिन्द्र राम Pic : pexels.com " कब वो चांद मेरे पहलू में हों , उसके के बेरुखी नजर अंदाज को समझा जा सके , इस जद में वो भी कुछ गुमसुम गुमनाम हैं , बात तहरीर पे है जाने कब तक फिर ख्याल मुकम्मल हो ." उसके जिक्र की खामोशी पूरजोर है , उसने अभी तक कोई इरादे का संदेश दिया नहीं ."
Pic : pexels.com " कब वो चांद मेरे पहलू में हों , उसके के बेरुखी नजर अंदाज को समझा जा सके , इस जद में वो भी कुछ गुमसुम गुमनाम हैं , बात तहरीर पे है जाने कब तक फिर ख्याल मुकम्मल हो ." उसके जिक्र की खामोशी पूरजोर है , उसने अभी तक कोई इरादे का संदेश दिया नहीं ."
read moreANOOP PANDEY
#संदेश sonu pareek Pramodini mohapatra Mahi mahi singh anurag Dubey ARVIND YADAV 1717 NIDHI Rajat bhardwaj Roshan Baitha Laxmi Narayan Roy Irf@n Saeed Writer SOHRAB KHAN Niaa_choubey Jyoti Duklan
read moreGurvinder Singh