Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best जानती Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best जानती Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutजानती है, जानती की स्पेलिंग, तो नहीं जानती, जानती हो क्या, जानती हो ना,

  • 187 Followers
  • 1156 Stories

Vivek

#जानती हो

read more

Sunil Kumar Sharma

Hindistory #जानती......

read more

humsafarwriter01

#जानती हो आज का दिन कैसा है,जब तुम मेरे पास नहीं हो, सूना सा मेरा कमरा गुमसुम सा है,हल्की सी आहट पर,दरवाजा दूर तक ढूंढ आया है तुमको, धूल भी बेखौफ कब से लेटी है हमारी कुर्सी पर,और ये खिड़की एक टक देख रही है आकाश की ओर...
सच कहें तो आज यादों के दरिया में बहे चले जा रहे हैं हम...!! 🌺❤️✍️
#याद

©humsafarwriter01 #याद 

#rayofhope

Srashti kakodiya..

#जानती तो लहर भी है,कि...#nojotohindi

read more

s....ishu

#RIPPriyankaReddy #जानती हूं बहुत से लोगों को मेरी बात बुरी लगेगी पर मेरे अंदर आक्रोश है 🙏🙏🙏 क्युकी इस दर्द को हम सिर्फ सोच कर सिहर जाते है ज़रा सोचिए जिनपर गुजरती हैं 🤐🤐🤐😔😔

read more
#RIPPriyankaReddy 
आज ऐसे लोग भी सहानुभूति जताएंगे

जो कैंडल मार्च में आई लड़कियों को भी बुरी नजर लगाएंगे
हा उनको भी आइटम और माल कहकर बुलाएंगे

और जब भाषण देने का वक्त आयेगा उन्हें अपनी बहू, बेटी, बहन बताएंगे
फिर घर जा कर अश्लील वीडियो देख अपनी हवस मिटाएंगे
उससे भी काम ना चले तो ............. 🤐🤐🤐😔😔
हम सबको ये भी समझना चाहिए रेप नजरों से भी किया जाता है 🙏🙏🙏
अब बस करो समाज के ठेकेदारों अब तो जाग जाओ
अपने बेटों को भी  संस्कार और शर्म हया सिखाओ #RIPPriyankaReddy #जानती हूं बहुत से लोगों को मेरी बात बुरी लगेगी पर मेरे अंदर आक्रोश है 🙏🙏🙏 क्युकी इस दर्द को हम सिर्फ सोच कर सिहर जाते है ज़रा सोचिए जिनपर गुजरती हैं 🤐🤐🤐😔😔

Akram Qumar

read more
The three magical words सुनो,
जानती हो ,
रोज़ सोचता हूँ एक ख़त लिखूँ तुमको, वही ख़त जो मैंने अपने इश्क़ के पहले दिन से लिखना चाहा था। लेकिन कभी लिख नहीं पाया लेकिन सोच रहा हूँ आज लिखूँ, फिर अगले ही पल सोचता हूँ कि क्या महसूस कर पाओगी उनको क्योंकि शब्दों को पढ़ा नही महसूस किया जाता है। क्या तुम महसूस कर पाओगी कि कितना अकेला हो गया हूँ मैं?
तुम जो खो गयी हो ना, जानती हो दिन बहुत उदास रहने लगे है मेरे और रात मुझे घूरती है हर रोज़ बुझने तक। छत मेरी सबसे पसंदीदा जगह हो गयी है, कभी-कभी तो पूरी रात वहाँ बीत जाती है। हाँ, सच मे पूरी रात !
कभी कभी तो लैम्पपोस्ट के इन लाइटों से भी चिढ़ होती है, जी करता है कि फोड़ दूँ इनको। कभी मन करता है रोड पर चल रहे या आसपास रह रहे हर किसी से बात करूं और कभी सोचता हूँ कि इतना शांत हो जाऊं कि किसी की आवाज़ ही ना सुनाई दे, और सुनूँ तुम्हारी साथ की गयी हर बात को।
मुझे अपने आस पास की हर चीज़ महसूस होती है। नल से टिप-टिप रिसता पानी, घड़ी की टिक-टिक करती आवाज़, पंखे का शोर, अगर कुुछ नहींं सुनाई देती हैै तो तुम्हारे लौट आने की उम्मीद।
और भी बहुत कुछ है लिखने को जो मेरे शब्द समेट नहीं पा रहे, और कलम लिख नहीं पा रही, सो बस।
हाँ कभी कभी रो भी लेता हूँ, ( लड़के भी रोते हैं )
आज अकेलापन सारी सीमाएं पार कर रहा है।
सुनो ना! 
अगर हो सके तो लौट आओ मैं ये तो नहीं कहूंगा कि मैं दुनिया मे सबसे ज़्यादा प्यार दूंगा तुमको, लेकिन ये वादा है तुमसे कि मेरी दुनिया के सारे प्यार पर सिर्फ तुम्हारा हक़ होगा।
लौट आओ ना प्लीज़....😢

रजां इन मूड...

Sweety Mamta

अक्सर कहती नही, पर महसूस करती है ये किताबे, हर रोज़ नयी उंगलियों के निशान ,हर रोज ये किताबे अपने पन्नो पर होने देती है स्पर्श , किसी अन्य उंगलियों से,,, इन किताबो का भी प्रेम निस्वार्थ है। कोई इन्हें प्रेम करे या ना करे , ये सबको एक नजरिये से ही मोह्हबत करती है।इसलिए

read more
 अक्सर कहती नही,
 पर महसूस करती है ये किताबे, 
हर रोज़ नयी उंगलियों के निशान
,हर रोज ये किताबे अपने पन्नो पर होने देती है स्पर्श ,
किसी  अन्य उंगलियों से,,,
 इन किताबो का भी प्रेम निस्वार्थ है। 
कोई इन्हें प्रेम करे या ना करे , 
ये सबको एक नजरिये से ही मोह्हबत करती है।इसलिए

Satish Kumar Meena

रक्षाबंधन:बहिन का कवच

read more
जब बहिन भाई को राखी पर,
रेशम का धागा बांधती हैं।
एक वचन जो अनमोल रत्न,, बस !
उसी को तो वो जानती हैं ।।
प्रेम का बंधन बडा निराला,
भाई-बहन में मिलता है। 
इसमें न रज, तम का मेल हैं,
सत्व प्रबल हो खिलता है।।
जो रक्षा- सूत्र कलाई पर,
रेशम का धागा होता है।
भाई हृदय से माने तो उसे,
कभी नहीं वो खोता है।।
राखी पर हर बहिन भाई को,
रक्षा का कवच मानती है।।
एक वचन जो अनमोल रत्न,, बस !
उसी को तो वो जानती हैं।।
भाई -फर्ज वो भी हैं निभाते,
जो मातृभूमि के प्रहरी हैं।
तन से तो फौलादी है पर,, 
मन में पीड़ा गहरी है।।
राखी के रंग अनेक हैं, 
पर अर्थ तो उनका एक है।
जब बहिन मांगे रक्षा दान,, 
करता अर्पण, नेक हैं।।
हिन्दुत्व ही नहीं,हर धर्म-जात ! 
राखी का ममत्व पहचानती है।
एक वचन जो अनमोल रत्न,, बस !
उसी को तो वो जानती हैं।। रक्षाबंधन:बहिन का कवच

Drx. Mahesh Ruhil

बी++@@

read more
प्यार  म तुजसे करता
 हु तू सब जानती ह 
मेरे दिल के हर अरमान पहचानती ह 
डरती ह इस कायनात के वसूलो से 
इसीलिए इकरार करने में
 हीच:कीचाहट मानती ह 
फिर भी तू सब जानती ह
इसीलिए मुझे अपना मानती ह बी++@@

saumya

जिंदगी कभी किसी के लिए रुकती नहीं है ये जख्म देना भी जानती है तो उसे भरना भी जानती है... #जिंदगी, #जख्म ,#आंसू #nojoto_hindi

read more
जिंदगी का खेल भी निराला है
जो हमें सबसे अजीज होता है
वहीं छोड़ के चला जाता है
पर ये जिंदगी हैं
उसके बिना भी जीना सिखा देती हैं
हा कभी कभी कुछ पलों में उदास हो जाते है
पर कहते है ना कोई जाता नहीं
वो हमेशा हमारे दिल में जिंदा रहता है।।। जिंदगी कभी किसी के लिए रुकती नहीं है
ये जख्म देना भी जानती है तो उसे भरना भी जानती है... #जिंदगी, #जख्म ,#आंसू #nojoto_hindi
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile