Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best लिखूंगी Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best लिखूंगी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 20 Followers
  • 96 Stories

diaryreena

#लिखूंगी जब दास्तां अपनी बर्बाद ज़िन्दगी की,,,,

read more
लिखूंगी जब अपनी दास्तां बर्बाद ज़िन्दगी की ,,,,,,,

18साल की एक लड़की की शादी कर दी जाती।
गई ससुराल बड़े अरमानों के
साथ ,,,,

वह थी थोड़ी सी दुःखी बाकी थोड़ी खुश थी।

नासमझ थोड़ी और नादान बहुत थी।

एक  चेहरे के पीछे दो चेहरे 
होते है ,,,,,
इससे वो अनजान थी।

सबका सुनती ही सबका करती थी।
फिर भी घर के औरत ही उसके ऊपर अत्याचार करती 
थी।

दहेज के लिए कभी मारते ,
तो कभी बीमार हो गई तो दवा ना कराते  ।
की जब इन सब बातो का विरोध वह लड़की
 कर दिया गया उसे 
समाज में जलील ,,,
रोती रही चीखती रही सुन 
कर उसका साथी भी अनदेखा
कर दिया,,, वहीं तो बहसी दरिंदा था जो हर रात लड़की
को बिस्तर में लेके उसके इज्जत के साथ अपनी हवस मिटाई ।

जब जरूरत पड़ी उस लड़की को साथ की तो भरे समाज में इज्जत उतार दिया।

कलंकित करके छोड़ दिया ,,

दर - दर के ठोकर दिया उस लड़की को भरे समाज में जलील कर छोड़ दिया ,,
 कहां बची उस लड़की की इज्जत क्या यही समाज है।।
आज तक उस लड़की को न्याय नहीं मिला हो गई वो 
बड़ी लाचार बेसहारा ।

Written by Reena prajapati ✍️
 IG-diaryeena

©Diaryreena #लिखूंगी जब दास्तां अपनी बर्बाद ज़िन्दगी की,,,,

Mehvish Khan

Akanksha Jain

"मैं खुद को तेरा दोस्त लिखूँगी।"" #लिखूंगी #मैं #तुझको #सांस #दोस्त #nojotoaudio #MeriBetaabi Dayal "दीप, Goswami.. Kapil Nayyar Anshula Thakur Amit Thakur Sanchit Uniyal #nojotovideo

read more

AnusHka SinGh

read more
आज फिर कोई एहसास लिखूंगी
तेरे जाने का जिक्र हर बार करूंगी
बेवफा ही सही प्यार है तू मेरा
मैं तुझे हर बात के साथ लिखूंगी
क्या हुआ जो छोड़ गया तू बीच रास्ते में
तेरे होने की याद हर बार लिखूंगी
मालूम है आना है तुझे मुड़कर वापस
मुश्किल ही सही इंतज़ार करूंगी।

Poonam Singh

आज मैं तारीफें लिखूंगी हर एक शब्द में कुछ नया लिखूंगी तुम्हारा नाम हांथों पर सजा कर किस्मत की नई लकीर लिखूंगी।।

read more
आज मैं तारीफें
लिखूंगी
हर एक शब्द में
 कुछ नया लिखूंगी
तुम्हारा नाम हांथों
पर सजा कर
किस्मत की नई
 लकीर लिखूंगी।। आज मैं तारीफें
लिखूंगी
हर एक शब्द में
 कुछ नया लिखूंगी
तुम्हारा नाम हांथों
पर सजा कर
किस्मत की नई
 लकीर लिखूंगी।।

NC

चांदनी की कलम बनाकर इक खत लिखूंगी रब के नाम
बादलों को दूत बनाकर भेजूंगी उसके गांव
सुना है उसे भूलने की बहुत आदत है 
याद आऊंगी बहुत जब पर्वतों पर लिखूंगी उसे सलाम ।। #nojotohindi#रब#याद#कविता#poetry

Pratibha Tiwari(smile)🙂

pyari si bat #Love feelings nojoto nojoto hindi ❤❤❤❤

read more
आज एक प्यारी सी बात लिखूंगी,
वो कल वाली पूरी रात लिखूंगी ।

कल रात तेरे हाथों में उलझी थी __मेरी जुल्फें,
अपनी पायलों का कल रात वाला पैगाम लिखूंगी।

लिखूंगी कल रात वो बिंदिया जो तुमने मेरे माथे पर से हटाई थी ,
मै अपने होठों पर महकता हुआ तेरे होठों का जाम  लिखूंगी।

लिखूंगी वो  खुशबू जो कल रात मेरी रूह  ने महसूस की थी ,
वो कल रात वाला सपना अब बस मैं सरे आम लिखूंगी।
आज एक प्यारी सी बात......

___smile ❤❤❤ pyari si bat
#love feelings
#nojoto
#nojoto hindi
❤❤❤❤

Pooja Srivastav

👌👌अल्फाज❤️❤️🧡

read more
मै अल्फ़ाज़ लिखूंगी...........
     ...............  तुम ज्जबत समझ 
लेना ...........         
............  मै उसका नाम लिखूंगी
         तुम बात समझ लेना।,.....     
. 👌👌अल्फाज❤️❤️🧡

Pooja

nojoto#Hindi #कविता

read more
कुछ लिखूंगी तुम्हें
कुछ लिखूंगी ख़ुद को

तुम्हें लिखते लिखते
लिख दुंगी ख़ुद को #nojoto#hindi

Hemangi Ayush Ashok Sawant

दिलों से खेलना तेरा दस्तूर लिखूंगी..

read more
एक ग़ज़ल तेरे लिए ज़रूर लिखूंगी..
बे-हिसाब उस में तेरा कसूर लिखूंगी..
टूट गए बचपन के तेरे सारे खिलौने..
अब दिलों से खेलना तेरा दस्तूर लिखूंगी.. दिलों से खेलना तेरा दस्तूर लिखूंगी..
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile