Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best देशप्रेमकीभावना Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best देशप्रेमकीभावना Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 4 Followers
  • 4 Stories

Tarun Rastogi kalamkar

भुवनेश शर्मा

घर परिवार छोड़कर कर रहे देश🇮🇳 की सेवा है
उनके लिए कोई धर्म नहीं मानवता ही सेवा है
जो ढूंढते रहते थे मंदिरों में भगवान को
उनके लिए भी भगवान के दिव्य दर्शन करने का मौका है
अपने विचारों का संकल्प लेकर उतरे हैं जंग के मैदान में
हांँ वह डॉक्टर है  क्या लिखूं मैं उनके गुणगान में!
🙏🙏🙏


 #डाक्टर 
#भगवान 
#कोरोनासंदेश 
#कोरोना_को_हराना 
#देशप्रेम 
#देशप्रेमकीभावना 
#कोरोना_वायरस 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🙏🙏🙏

Shankar kamble

शोधतो मी वाट एक ती
माणसांना जोडणारी
वेगळा ना गली मोहल्ला
जात धर्मास खोडणारी

भेदभावना पुसुनी रेषा
नांदू सारे सौख्यभरे
मनीं जागवू माणुसकीला
राग, द्वेष ना कुठे उरे

नको हलाहल वैरत्वाचे
प्रेम, शांतीचा मार्ग खरा
देश भावना ठेवू जागृत
वीरांना त्या नित्य स्मरा

कोंदटलेले धुरकटलेले
मळभ पोसले सभोवरी
गुंतलेली गाठ उकलूनी
हृदये जोडू आता तरी

मातृवेल ती एक आपुली
सुंदर सुमने किती गोजिरी
रंग, गंध जरी असे वेगळा
एकची होती माळ सरी

हवी कशाला चौकट आता
बंधुत्वाला नको उंबरा
उघडून द्वारें बंद मनाची
उजळून जावो मनः गाभारा

©Shankar kamble #देश #देशप्रेमकीभावना #देशभक्ति #भाईचारा #एकात्मता 

#IndiaLoveNojoto

Sunita Saini (Rani)

#Sonbhadra सब ठीक ठीक लिखा ना मैंने, कोई पकड़कर पीटेगा तो नहीं मुझे। पीटना मत plz कुछ गलत लिख दिया हो तो बता देना बस। 😲🤭🤭 #देशप्रेमकीभावना #सोचतेसोचते #सोने_की_चिड़िया #Rani #sunita_the_smarty

read more
पूछते हैं कि सोनभद्र में मिला है 
3000 टन का जो सोना,
क्या अब मुमकिन है देश की 
अर्थव्यवस्था में सुधार होना।
                       सोना हिंदुस्तान में पहले भी 
                       तो बहुत पाया जाता था,
                       और "सोने की चिड़िया" 
                       भारतवर्ष कहलाया जाता था।
पर तब जो हुआ था वह 
आज भी सब जानते  हैं,
देश प्रेम जब लालच में बदले 
तो क्या होता है सब मानते हैं।
                       अर्थव्यवस्था को सोने के साथ 
                       सद्भावना व समझ भी चाहिए,
                       खुद से पहले देश का सोचेंगे 
                       आज सब ये कसम खाइए।
मिलकर बनाएंगे देश को सब
फिर से वहीं "सोने की चिड़िया"
एकता के साथ जब सोनभद्र पर 
काम करेंगे,तो दूर नहीं वो घड़ियां। #Sonbhadra 
सब ठीक ठीक लिखा ना मैंने, 
कोई पकड़कर पीटेगा तो नहीं मुझे।
पीटना मत plz कुछ गलत लिख 
दिया हो तो बता देना बस। 😲🤭🤭
#देशप्रेमकीभावना 
#सोचतेसोचते  #सोने_की_चिड़िया 
 #rani #sunita_the_smarty

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile