Find the Best DelhiRiots2020 Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutplaces to visit in delhi with family, best amusement park in delhi with price, cinema hall with bed in delhi, i want to become a gigolo in delhi, want to become a gigolo in delhi,
Abid
To Allah we distressfully complain, When unbearable becomes the pain. Injustice has been done to us, Only the Evil minded has to gain. The poor and the struggler has suffered, The provoking rich is set to reign. Lives lost, innumerable casualties, People migrate barefoot in disdain. The wounds have revived after ages, No benefit for humanity, a further bane. #delhiriots2020 😔 To Allah we distressfully complain, When unbearable becomes the pain. Injustice has been done to us, Only the Evil minded has to gain. The poor and the struggler has suffered,
#DelhiRiots2020 😔 To Allah we distressfully complain, When unbearable becomes the pain. Injustice has been done to us, Only the Evil minded has to gain. The poor and the struggler has suffered,
read moreAliem U. Khan
नफ़रती गिद्ध भाईचारा खा गये, सबका हिन्दोस्तान प्यारा खा गये। नोचते हैं रोज़ सियासी भेड़िये,, मां के आंगन का सितारा खा गये। बाग़बां ने ही जला डाला चमन, जब चमन महका दोबारा खा गये। तुमने बस इंसान ही मारे नहीं, ज़िन्दगी का हर सहारा खा गये। मंदिरो-़ओ-मस्जिद पे तुम लड़ते रहे और मुस्तक़्बिल हमारा खा गये। चैन-ओ-राहत, अम्न-ओ-इज़्ज़त और सुकूं कैसे बतलाऊं वो क्या क्या खा गये! #yqaliem #Nafratigiddh #bhaichara #delhiriots2020 #Hindu_muslim #Aman #peace
Monali Sharma
ना कुछ हासिल हूआ और ना कुछ हासिल होगा जाने इंसान को हैवान बना कर क्या मिला सड़कों पर वो जेहादी नारे वो जय श्री राम की ललकार के बदले घर की दहलीज़ पर चीख़ पुकार माहतम दे कर चला गया।वो जो मरे वो ना हिंदू थे ना मुसलमान,किसी के बटे तो किसी के पिता,कोई यतीम हुआ तो कोई विध्वा।कुछ कहते हैं राहुल मारा कुछ कहते राशिद भी,मैं कहता हूँ वो कहाँ मारे वो तो ख़ुद क़ातिल हैं उन्होंने मारा इंसानियत को। वो कौन सा धर्म है जो बस्तियाँ जलाता है,ख़ून बहाता है,किसी से मस्जिद तोडवाता है तो किसी से रिश्ते तोडवाता।ऐसे किसी धर्म को मैं नहीं जानता,मैं नहीं मानता। लेकिन तुम मानो तुम जानो क्यों की कि
सड़कों पर वो जेहादी नारे वो जय श्री राम की ललकार के बदले घर की दहलीज़ पर चीख़ पुकार माहतम दे कर चला गया।वो जो मरे वो ना हिंदू थे ना मुसलमान,किसी के बटे तो किसी के पिता,कोई यतीम हुआ तो कोई विध्वा।कुछ कहते हैं राहुल मारा कुछ कहते राशिद भी,मैं कहता हूँ वो कहाँ मारे वो तो ख़ुद क़ातिल हैं उन्होंने मारा इंसानियत को। वो कौन सा धर्म है जो बस्तियाँ जलाता है,ख़ून बहाता है,किसी से मस्जिद तोडवाता है तो किसी से रिश्ते तोडवाता।ऐसे किसी धर्म को मैं नहीं जानता,मैं नहीं मानता। लेकिन तुम मानो तुम जानो क्यों की कि
read moreशून्य(ब्राह्मण)
#Jeene_Do_Sabko #DelhiRiots2020 #Concerned #HUmanity #beinghuman #mystory #myvoice nojoto #Music
read moreशून्य(ब्राह्मण)
शून्य(ब्राह्मण)
#delhiRiots2020 इस रात में एक खौफ क्यूँ ?एक उठ रहा सवाल है! क्यूँ नींद मेरी खो गयी ..किस बात का मलाल है ? क्या खो गया मुझसे मेरा ?एक उठ रहा सवाल है ! एक शोर नफरत का यारों ..अपने तो हर ओर हैं ! जो दुबके बैठें हैं कहीं पर ..ना जाने गुम कहाँ वो चोर हैं ? क्या हो गया आवाम को ..एक उठ रहा सवाल है ! सब ठीक था कुछ पहले ..आज सब बर्बाद क्यूँ ? नफरत करने वाले हम ..फिर ये दुआ -फरियाद क्यूँ ? वो डोर किसने तोड़ दी ?एक उठ रहा सवाल है ! बेशक हैं घर में हम छुपे ..पर नींद यारों खो गयी ! लगता है इस दौर में ..मानवता भी यारों सो गयी ! फिर देख क्यूँ परेशान तू ?एक उठ रहा सवाल है ! प्रभु खोल दो अपनी कृपा ..हर मन यहाँ उदास है ! क्यूँ बैरी बने हैं अपनों के सब...ये कैसी इनकी प्यास है ? कब तलक निकलेगी धूप ?एक उठ रहा सवाल है ! मन्दिर सुरक्षित हैं सभी ...मस्जिद का भी यही हाल है ! फिर कैसा हम पे फैला मौला ..ये खौफ का जंजाल है ! इस रात में ये खौफ क्यूँ ?एक उठ रहा सवाल है ! -वेद भारद्वाज #Ek_Uth_Raha_Sawal ? #delhiRiots2020 #questionToEveryone
#Ek_Uth_Raha_Sawal ? #DelhiRiots2020 #questionToEveryone
read moreशून्य(ब्राह्मण)
#DelhiRiots2020 कुछ लोग थे जो शहर में ...बेमौत ही मारे गए ! कुछ हिन्दू थे कुछ मुसलमान ..पर इंसान मारे गए ! क्यूँ शोर है तेरे मन में अब ....उस वक्त क्यूँ तू चुप रहा !. जब बात आई फर्ज की ..क्यूँ घूंघट में है तू छुप रहा ! क्यों दूर है अब राष्ट्रवाद..क्यों दूर वो नारे गए ? कुछ लोग थे जो शहर में ..बेमौत ही मारे गए ! अब निकलेंगे बिलों से अपने ....धर्म को फिर बांटने ! कुछ देश को हाँ खा रहे ...आयेंगे गलतियों को छांटने ! क्यों मौन हो सब ये बताओ ...कहाँ अब वो हत्यारे गए ?. कुछ लोग थे जो शहर में ..बेमौत ही मारे गए !. रोते-बिलखते बच्चे उनके ...माँ बाप ज़िनके सो गए ! क्या बातों ही खेल था सब ....क्यों नेता सब चुप हो गए ! निर्दोश थे बाकई में वो ..जो मौत के घाट उतारे गए !. कुछ लोग थे जो शहर में ...बेमौत ही मारे गये !!!! कुछ हिन्दू थे कुछ मुसलमान ..पर इंसान मारे गए !!!! -वेद भारद्वाज #Kuchh_Log_The#DelhiRiots2020 #Share&#Follow If You like my #Thoughts
#Kuchh_Log_The#DelhiRiots2020 #share&#follow If You like my #Thoughts
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited