Find the Best udghazals Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutudghatan meaning in hindi, udgam meaning in hindi, udgam in hindi, udghatan in hindi, udgir to latur distance,
Uttam Dixit
रोज मरते हजारों लोग यहां पे यार की खातिर, फक़त तुम ही नहीं आते मेरे दीदार की खातिर..!! पता न था मोहब्बत का फिर भी दिल लगा बैठे, जहर निकली दवाई ही इस बीमार की खातिर..!! कभी खुद को रुलाने से कभी तुमको मनाने तक, कई किरदार हैं बदले तेरे किरदार की खातिर..!! यहां अपने ही जख्मों पर मुझे मरहम लगाते देख, सभी कहते हैं मैं पागल हूं इक मक्कार की खातिर..!! तेरे घर से जो गुजरूं तो धड़कता है मेरा दिल और, कदम रुकते हैं तेरी पायल की झनकार की खातिर..!! तुम ही नहीं आते मेरे #दीदार की #खातिर .. ✍️ उत्तम दीक्षित #udquotes #udghazals #uttam_matwala #मोहब्बत
तुम ही नहीं आते मेरे #दीदार की #खातिर .. ✍️ उत्तम दीक्षित #udquotes #udghazals #uttam_matwala #मोहब्बत
read moreUttam Dixit
दिल से जाते नहीं कुछ ग़म पुराने वाले, मेरा दर्द ना समझेंगे बेदर्द जमाने वाले.. तेरे शहर में हैं मेरी बदनामी के किस्से, तेरा शुक्रिया मुझे छोड़ के जाने वाले.. इनकी बातों में आना बड़ी नादानी है, डोर काटते हैं सब पतंगें उड़ाने वाले.. किसीकी चमक देख दिल न लगा लेना, चराग बुझा देंगे ये जुगनू दिखाने वाले.. वो सोचता है उसकी यादों से जिंदा हूँ, जा भुला देंगे तुझे मुझको भुलाने वाले.. ✍️ उत्तम दीक्षित जा #भुला देंगे तुझे मुझको भुलाने वाले... #udquotes #udghazals #uttam_dixit #दिल #दर्द #बदनामी
जा #भुला देंगे तुझे मुझको भुलाने वाले... #udquotes #udghazals #uttam_dixit #दिल #दर्द #बदनामी
read moreUttam Dixit
हम भटकते रहे हैं, तेरे चेहरे में, कितने चेहरे छिपे हैं, तेरे चेहरे में..!! जबसे देखा है, ज़ेहन से जाता नहीं, राज़ गहरे बड़े हैं, तेरे चेहरे में..!! ख्वाबों में भी तू, दिखायी देता है, मेरे ख्वाब ठहरे हैं, तेरे चेहरे में..!! ये तबस्सुम तो तेरा, नकाब है कोई, मुझे तो ग़म दिखते हैं, तेरे चेहरे में..!! आईने से नजरें, मिलाकर तो देख, मेरे भी तो चेहरे हैं, तेरे चेहरे में..!! मुझे तो #ग़म दिखते हैं तेरे #चेहरे में,,, कितने चेहरे #छुपे हैं, तेरे चेहरे में,,, #udquotes #udghazals #तबस्सुम #नकाब
Uttam Dixit
क्यूँ लगे हो खुद को तबाह करने में, तुम्हें डर नहीं लगता गुनाह करने में..!! सबकी आँख का काँटा बन जाओगे, ज़हमत होगी उससे निकाह करने में..!! गैरों से निभाना इतना भी कठिन नहीं, मुश्किल है अपनों से निबाह करने में..!! औरों को तुम क्या रास्ता दिखाओगे, गुजर जाओगे खुदको गुमराह करने में..!! शायर बन जाना सबके बस का नहीं, टूटना पड़ता है इसकी चाह करने में..!! उम्रभर का तज़ुर्बा लग जाता है जनाब, फ़क़त एक वाह को एक आह करने में..!! क्यूँ लगे हो खुद को तबाह करने में, तुम्हें डर नहीं लगता गुनाह करने में..!! सबकी आँख का काँटा बन जाओगे, ज़हमत होगी उससे निकाह करने में..!! गैरों से निभाना इतना भी कठिन नहीं, मुश्किल है अपनों से निबाह करने में..!!
क्यूँ लगे हो खुद को तबाह करने में, तुम्हें डर नहीं लगता गुनाह करने में..!! सबकी आँख का काँटा बन जाओगे, ज़हमत होगी उससे निकाह करने में..!! गैरों से निभाना इतना भी कठिन नहीं, मुश्किल है अपनों से निबाह करने में..!!
read moreUttam Dixit
बस मेरे नाम की ख़ातिर, न रुलाना खुदको, ग़र जो जाना हो तो जाना, न बताना मुझको..!! तेरी चूड़ी, तेरा झुमका, तेरी बिंदिया न हुआ, अब तो मेंहदी भी तू अपनी, न बनाना मुझको..!! कि तू तो रहता है मेरे, जिस्म में लहू बनकर, बे-लहू भी क्या है जीना, क्या बताना तुझको..!! मैंने सागर को किनारों पे, कभी आने न दिया, दिल की ज़िद है दे-दे रोने, का बहाना मुझको..!! तुझसे ही थी हर कहानी, हाँ मुकम्मल अपनी, बिन तेरे रख के क्या करना, ये फ़साना मुझको..!! अब सारे मंजर ए इश्क़ तेरे, हैं क़यामत के, जो ग़र हो साबुत कोई दिल, तो दिखाना मुझको..!! खुद से रूठूँगा मैं और, खुद को ही मनाऊँगा, अब चाहे तू रूठे, चाहे छोड़े, ये जमाना मुझको..!! ग़र हो साबुत कोई दिल तो दिखाना मुझको....😊 #udquotes #udghazals #रुलाना #इश्क़ #क़यामत #दिल
Uttam Dixit
तुम्हारी ज़ुल्फ़ें, तुम्हारी आँखें, असर तुम्हारा है तौबा-तौबा, तुम्हारे लब ये दवा हैं या कि, ज़हर तुम्हारा है तौबा-तौबा..!! है जिसने भी तुमको देखा, ख़बर न खुद की रही उसे फिर, तुम्हें यकीं हो या न हो पर ये, कहर तुम्हारा है तौबा-तौबा..!! तुम्हें पता भी नहीं कि क्या है, मेरे दीवाने दिल का मसला, बस धड़क रहा है ये मेरे अंदर, मगर तुम्हारा है तौबा-तौबा..!! हवा के जैसे आये तुम फिर, हमारी साँसों में घुल गए हो, कहने भर को हैं चल रहे हम, सफर तुम्हारा है तौबा-तौबा..!! हमें किया है "मतवाला" तुमने, तुमको तो ये ख़बर न होगी, किसी को अब न ये छाँव देगा, शज़र तुम्हारा है तौबा-तौबा..!! तुम्हारे #लब ये दवा हैं या कि, #ज़हर तुम्हारा है तौबा_तौबा..... #udquotes #udghazals #ज़ुल्फ़ें #आँखें #तौबा
Uttam Dixit
हाथ को जबसे छोड़ा ग़ज़ल बन गयी, उसने दिल मेरा तोड़ा ग़ज़ल बन गयी..!! इश्क़ में दर्द मिलना तो आम बात है, ग़म से नाता है जोड़ा ग़ज़ल बन गयी..!! यार मरते हैं उसपे उसे जीने को हम, उसे जिया थोड़ा थोड़ा ग़ज़ल बन गयी..!! उस तरफ जा रहा था ख़ुशी थी जहाँ, मेरे रास्ते को जो मोड़ा ग़ज़ल बन गयी...!! "मतवाले" हैं जो उसपे लिखा करते हैं, मैंने कलम को निचोड़ा ग़ज़ल बन गयी..!! एक नई ताज़ातरीन पेशकश.... #udquotes #udghazals #yqghazal #ग़ज़ल #दिल #रास्ता
Uttam Dixit
इन आँखों को मैं समन्दर बना के जी लूँगा, हर रात किसी तकिये को भिगा के जी लूँगा..!! ऐ बे-मेहर वफाएं तेरी सब मुबारक हों तुझे, मैं ख़्वाबों पे कहीं चादर बिछा के जी लूँगा..!! बिछड़ा है इस क़दर नहीं दिल मुब्तिला तुझमें, मैं होठों से किसी जाम को लगा के जी लूँगा..!! अब मशरूफियत में ऐसे ही मशरूफ रहो तुम, मैं सिगरेट समझकर खुदको जला के जी लूँगा..!! तेरी सोच में तुझसे बिछड़ना ही क़ज़ा है मेरी, बात यही है तो मैं खुद क़ज़ा बुला के जी लूँगा..!! हाँ मैंने उम्र भर हर्फों में तेरी तस्वीर उकेरी पर, मैं दिल की क़ब्र में हर्फों को दफना के जी लूँगा..!! "मतवाला" कभी भी तू मुझे अब याद न करना, मैं खुद के साथ भी रिश्ते को भुला के जी लूँगा..!! दोस्तों एक और नई पेशकश... आपकी नज़्र करता हूँ.. और...अब तुम्हारे हवाले ये #नज़्म साथियों...😁😁 समझदार हो...समझ तो गए ही होंगे..😋😋😋 #udquotes #udghazals #जी_लूँगा
दोस्तों एक और नई पेशकश... आपकी नज़्र करता हूँ.. और...अब तुम्हारे हवाले ये #नज़्म साथियों...😁😁 समझदार हो...समझ तो गए ही होंगे..😋😋😋 #udquotes #udghazals #जी_लूँगा
read moreUttam Dixit
खुशबू-ए-हिना में, बिखर जाऊँ क्या, तेरी साँसों में कहीं, उतर जाऊँ क्या..!! बिना तेरे मैं यूँ, जी तो नहीं सकता, तू बोल तेरे साथ ही, मर जाऊँ क्या..!! तुम, इश्क़, जाम, कितने ही नशे हैं, सब यही चाहते हैं, सुधर जाऊँ क्या..!! मेरी बातों से जमाना, पिघलता नहीं, कुछ मोती भी चौखट, पर लाऊँ क्या..!! खुद को भी खो दिया, सुकूँ न मिला, अब खुद से ही मिलने, घर जाऊँ क्या..!! यहाँ हर किसी से, घबराहट है मुझको, अपने हमसाये से भी, डर जाऊँ क्या..!! ये वक़्त अब तुझसे, मिलने नहीं देता, तेरे होठों पर आकर, ठहर जाऊँ क्या..!! "मतवाला" तेरा था, है, हमेशा रहेगा, बस ये कहकर ही, गुजर जाऊँ क्या..!! Finally, after a long time, I penned down something close to my heart...💕 #udquotes #udghazals #हिना_की_खुशबू #वक़्त #ठहर #घर
Finally, after a long time, I penned down something close to my heart...💕 #udquotes #udghazals #हिना_की_खुशबू #वक़्त #ठहर #घर
read moreUttam Dixit
ग़म में जलना खुद चुना है, तो शिकायत कैसी, दिल ही जब दिल न रहा है, तो मोहब्बत कैसी..!! ये माना कि हमने कमाए हैं बहुत ही सिक्के, जो प्यार तेरा ही ना पाया है, तो दौलत कैसी..!! वैसे तो सब मेरे नाम से यहाँ जानते मुझको, जो तुमने ही ना पहचाना है, तो शोहरत कैसी..!! यार अपने भी कई जिंदगी में बनते रहे मगर, जो साथ तू ही ना आया है, तो शोहबत कैसी..!! यूँ तो खुदा भी सुन लेते हैं सब अर्जियां मेरी, जो तूने ही हमको न सुना है, तो इनायत कैसी..!! तुझपे लिखकर के मुझे "मतवाला" बनाया मैंने, जो तूने ही लिखा न समझा है, तो इबादत कैसी..!! खुद चुनी राह पर तो खुद ही चलना पड़ेगा.....भले ही वो #ग़म की राह ही क्यूँ न हो....😊 #udquotes #udghazals #yourquote #yourquotebaba #मोहब्बत #दिल
खुद चुनी राह पर तो खुद ही चलना पड़ेगा.....भले ही वो #ग़म की राह ही क्यूँ न हो....😊 #udquotes #udghazals #yourquote #yourquotebaba #मोहब्बत #दिल
read more