Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best गुलशन Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best गुलशन Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutक्या तुम्हें पता है गुलशन, अरमानों के इस गुलशन में, यातून पता है गुलशन, गुलशन कुमार के गाने, गुलशन कुमार के भजन,

  • 53 Followers
  • 207 Stories

Shubham Bhardwaj

Shubham Bhardwaj

Shubham Bhardwaj

Shubham Bhardwaj

Shubham Bhardwaj

Uttam Dixit

गुल-ए-गुलशन को वो गुलजार करते रहे, 
दिल के लुटने से वो इनकार करते रहे, 
हमें तो खबर भी न हुई, 
और वो हमीं से प्यार करते रहे!!  #गुलशन #गुलज़ार #दिल #इनकार #खबर #प्यार #udquotes

Uttam Dixit

अब #दोबारा पहले जैसा कुछ भी न होगा..... #udquotes #udghazals #गवारा #पहलू #गुलशन #गुलजार

read more
तुम फ़िर से मेरे पास आओ ये हमको गवारा न होगा,
अब तेरे मेरे पहलू में कुछ भी दोबारा न होगा..!!

जो तुमने दिखलाये थे वो झूठे सारे मुखड़े थे, 
हर शायरी जो निकली थी वो मेरे अपने दुखड़े थे, 
तुम फ़ूल समझ के कुचल गये वो मेरे दिल के टुकड़े थे, 
दर्द-ए-दिल भी समझ गया ये और आवारा न होगा, 
अब तेरे मेरे पहलू में कुछ भी दोबारा न होगा..!! 

बेशक हमको छोड़ जाओ तुम हम तुमको न रोकेंगे, 
एक बार जो हार चुके हैं और न दावा ठोकेगे,
जाते जाते तुमको तो हम पलट के भी न देखेंगे, 
मुझे पता है तेरे बिन कहीं मेरा गुजारा न होगा,
पर तेरे मेरे पहलू में कुछ भी दोबारा न होगा..!!

तुम जब मेरे हुए तो लगा के जैसे चाँद मिला था, 
गुलशन भी गुलजार हुआ था नया नया जो फ़ूल खिला था, 
हमने तो कभी न कहा के हमको तुमसे कौन गिला था, 
न फ़िर इश्क़ करेगा "मतवाला" अब और तुम्हारा न होगा, 
अब तेरे मेरे पहलू में कुछ भी दोबारा न होगा..!! अब #दोबारा पहले जैसा कुछ भी न होगा.....

#udquotes
#udghazals
#गवारा
#पहलू
#गुलशन
#गुलजार

Mamta Singh

बस यूँ हीं..... ख्वाब #गुलशन #फूल #खामोशी #yqbaba #yqdada #yqdidi #yqhindi YourQuote Didi

read more
ख्वाबाें के गुलशन में अब
फूल काेई खिलता नहीं
कैसे कहूँ कि बगैर तेरे
ये मेहफिल मुझकाे जमता नहीं
मेरे आँसुओं से भी जाे 
तेरा दिल पिघलता नहीं
ताे चलाे खामाेश हाेते है हम भी
अब मुझकाे भी,तुझसे काेई गिला नहीं.... बस यूँ हीं.....
ख्वाब #गुलशन #फूल #खामोशी #yqbaba #yqdada #yqdidi #yqhindi YourQuote Didi

Shashank मणि Yadava "सनम"

#गुलशन ए मोहब्बत को खिलाए रखना #Shorts love #romance#shayri

read more

Tarun Vij भारतीय

तिरे गुलशन मे जो परिन्दे हैं, 
ये मिरे सहरा के बाशिंदे है।


 #सहरा #गुलशन #परिन्दे
#शायरी #hindiurdu #shayar #shayari #tarunvijभारतीय
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile