Find the Best दिख Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutlove breakups zindagi दिखाएं, कुछ कर दिखाने की शायरी, love दिखाओ, love दिखाएं, दिख रही है,
Saurav Das
बिछड़ रहे हो धीमे-धीमे यारों जानता हूँ, मगर दिख जाओगे कभी अनजाने से वक्त तो रुकेगी नहीं गुजर जायेगी, चलो न यारों मिलते हैं'चाय'के बहाने से| ©Saurav Das #बिछड़ #दिख #अनजाने #वक्त #गुजर #चाय #बहाने #नोजोतोहिन्दी
Shivam Verma
की जो तुमको इतनी आसानी से दिख रहा हु मैं।। बहुत पढ़ा है मैंने इसलिए ऐसा लिख रहा हु मैं।।। #इतनी #आसानी #से #दिख #रहा #हु #मैं।।।।
Divuu.writes
वो फ़ीकी मेरी जिन्दगी को अक्सर महकाया करता था ये उन दिनो की बात है जब वो अक्सर दिख जाया करता था मुझे बात बात पर वो चिडाया करता था मै रूठ जो जाती तो मनाया करता था ये उन दिनो की बात है जब वो अक्सर दिख जाया करता था हम सामने गर हों तो वो नज़रे चुराया करता था वो बच्चपन से कुछ इसी तरह हमसे शरमाया करता था ये उन दिनो की बात है जब वो अक्सर दिख जाया करता था रास्ते में जो मिलती तो देखकर मुस्काया करता था ये हुनर था उसमे एक जिस्से मेरा दिल वो चुराया करता था ये उन दिनो की बात है जब वो अक्सर दिख जाया करता था उसकी एक झलक की खातिर तपती दोपहरी में भी ये दिल उसका इंतज़ार कराया करता था और जो देख लू उसे एक बार तो मेरा दिन बनजाया करता था ये उन दिनो की बात है जब वो अक्सर दिख जाया करता था फिर कोई उसकी ज़िन्दगी मे यूह दस्तक दे गया की मानो मेरी नींदो से कोई ख्वाब ले गया अब बाते तो दूर मिलना भी नहीं हो पाता है वो यादो का मंज़र अब हर रात हमे रूलाता है वो दौर था कोई और जब वो हमारी हुंसी का कारण बन जाया करता था ये उन दिनो की बात है जब वो अक्सर दिख जाया करता था #love #mystory
Ravindra Yadav
काश आज सुबह भी तू दिख जाए, तेरे गली से हर रोज गुजरता हूं दिल में तमना लिए , की काश तेरी मुस्कराते चेहरा देख लू तू खिड़की में फिर से दिख जाए, तेरे पीछे पीछे कॉलेज तक जाना जब तू देखती तो मुझे डर लगाना, जब तुम नहीं देखती तो में सोचता काश एक बार मुझे देखे,
Akash
पर्दे में रहने दो वाजिब निशाने लग जाते हैं नजर के खराब लोग नजरिए में दिख जाते हैं दिन ढलने पर आऊंगा कहते थे उजाले मन के काले लोग आँखों मे चुभ जाते हैं हल्ला बस मैली हथेलियों का चारो तरफ जहन के गन्दे लिबास में भी दिख जाते हैं नादाँनियो में ही जिंदा रही सबकी खुशियां क्यों संजीदगी में हम खुद को भूल जाते हैं
Drx. Mahesh Ruhil
आना तो सही कभी नज़ारे सारे दिख जायँगे कहि प्यार तो कहि तकरार फूल हर गली में खिले मिल जायँगे मौसम हर जगह रंगीन मिलेगा दिलकशी के प्याले भी यही दिख जाएँगे पर कभी आना तो मेरी गली सही. B@+++
B@+++
read moreChanchal Chaturvedi
#वो_लड़की वो लड़की हंसती हुई मुस्कुराहटों के लिबास मे लिप्टी हुई जिस पर ख़ुशी का हर रंग जचता था मगर फिर भी उसकी आँखों में अन्देखा सा कुछ था पलकों के आँचल से जो छुपा रखा था कुछ आँसूओ के मोती से बूँद,टूटे हुए दिल का एक टुकड़ा,मरे हुए सपनों की अस्थियां ये सब उसने छुपा रखा था मगर फिर भी अक्सर दिख जाया करती थी वो लड़की हंसती हुई मुस्कुराहटों के लिबास मे लिप्टी हुई जिस पर ख़ुशी का हर रंग जचता था फिर भी दिल के चिलमन मे दबा-दबा सा कुछ था,जो दिखता नहीं था कुछ मन का बिखराव,बुझे हुए उम्मीदों के दिये,उसने खुद मे ही सिमट कर खुद को ही छुपा रखा था मगर फिर भी अक्सर दिख जाया करती थी वो लड़की हंसती हुई मुस्कुराहटों के लिबास मे लिप्टी हुई जिस पर ख़ुशी का हर रंग जचता #vo_ladki #vo_ladki #Chanchal_mann #hindinojoto#shayari#kavita
Narayan Datt Tiwari
आज क्यों सब प्यारा प्यारा सा दिख रहा चांद खिड़की पर आ गया तो उजाला सा दिख रहा आज जाने क्यों नशे में सब दूर दूर दिख रहें आज उसी के कंधे से जग सारा दिख रहा आज भी तो सूरज की चमक उतनी ही तेज थी आज क्यों मुझे हवाओं का सहारा सा दिख रहा आज सब कुछ क्यों प्यारा प्यारा सा दिख रहा आज जाने क्यों मुझे नींद नहीं आ रही, कल का सारा क्यों नजारा दिख रहा हर शख्स में बस वही नजर आ रही आज सब कुछ प्यारा प्यारा सा दिख रहा आंखे बंद हो खुली हों, सब पर अब उसी का राज है मानो सब कुछ आधे से ज्यादा दिख रहा खिड़कियां खोल के रखा है दीदार की खातिर आज पूनम का चाँद भी गुब्बारा सा दिख रहा आज सब कुछ क्यों प्यारा प्यारा सा दिख रहा ©"Narayan" ## आज सब कुछ प्यारा प्यारा सा दिख रहा
## आज सब कुछ प्यारा प्यारा सा दिख रहा
read moreMonika Chopra
कहाँ हो ?? छत पर हूं , तुम ?? मैं भी , सामने क्या दिख रहा है ? चाँद और उस चाँदनी में तुम्हारा अक्स देखो न ये भी तुम्हारी तरह प्रेम से मुझे ताक रहा है जानती हो जब भी चाँद देखता हूं तो उस में से तुमारी आँखे झांकती प्रतीत होती हैं जो मेरे अंदर कहीं गहरे उतर जाती हैं सुनो, तुम्हे क्या दिख रहा है ??? बादल का एक टुकड़ा ,जो हर पल बरसता है मुझ पे तुम्हारा प्यार बन कर जानते हो चाँद तो रात का साथी है और ये बादल कड़ी धूप में मुझे छाया देता है जब भी थक जाती हूं न एक साया बन मुझ पर तन जाता है,,,, जो छुपा लेता है मुझे हर ताप से , इसकी छाया में जो सकूं है न वो चाँद की रोशनाई में भी नहीं,,, बादल ही तो हो तुम ,,,,,,!!!!
Monika Chopra
कहाँ हो ?? छत पर हूं , तुम ?? मैं भी , सामने क्या दिख रहा है ? चाँद और उस चाँदनी में तुम्हारा अक्स देखो न ये भी तुम्हारी तरह प्रेम से मुझे ताक रहा है जानती हो जब भी चाँद देखता हूं तो उस में से तुमारी आँखे झांकती प्रतीत होती हैं जो मेरे अंदर कहीं गहरे उतर जाती हैं सुनो, तुम्हे क्या दिख रहा है ??? बादल का एक टुकड़ा ,जो हर पल बरसता है मुझ पे तुम्हारा प्यार बन कर जानते हो चाँद तो रात का साथी है और ये बादल कड़ी धूप में मुझे छाया देता है जब भी थक जाती हूं न एक साया बन मुझ पर तन जाता है,,,, बादल ही तो हो तुम ,,,,,,