Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best जाएँगे Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best जाएँगे Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutजाएँगे meaning in english, जाएँगे meaning, जाएँगे,

  • 100 Followers
  • 573 Stories

Ghumnam Gautam

" शमी सतीश " (Satish Girotiya)

#Panchi 💔🙄✍️🙏

read more
"फिर लौट जाएँगे हम" 

तुमने तो कुछ भी बाकी नहीं छोड़ा , 
अब कैसे उम्मीद-ए-चिराग़ जलाएँगे हम! 
ना जाने कैसे ढूढेंगें तुम्हे, 
जब शहर तुम्हारे, मिलने आएँगे हम! 

जानता हूँ सब करेंगें आनाकानी, 
जिससे भी पूछने हाल तुम्हारा जाएँगे हम! 
तुमने कह के रखा है सबको मेरे बारे में, 
कोई नहीं देगा तुम्हारा पता,जिससे भी पूछने जाएँगे हम! 

अज़नबी लोग , अन्ज़ान शहर, 
कहीं भटक तो नहीं जाएंगे हम! 
तुम्हारी रुसवाई से दिल टूटा है उम्मीद नहीं, 
तुम कहीं भी रहो, तुम तक पहुँच ही जाएँगे हम! 

देखकर तुमको मिलती है खुशी, 
बस तुम्हारी एक झलक ही पाने आएँगे हम! 
डरना मत हमें मोहब्बत है तुमसे कोई उम्मीद नहीं, 
तुमसे एक दफा मिलकर फिर लौट जाएँगे हम! #Panchi 💔🙄✍️🙏

Ankit- Ek Ehsas

हम  जले तीरगी मिटाने
कल को हम मिटाये जाएँगे

भूले  बिसरे जो भी हैं
रिश्ते  निभाये जाएँगे।

Ankit- Ek Ehsas #भूले_बिसरे_रिश्ते #relations #importnaceofrelation #nojotoHindi #Ankit_Ek_Ehsas #HindiShayari

rahul pandit ricky

read more
शोर गुज़र जाएँगे लम्हे ये गम-ए-रात के,
खुशी से मिल जाएँगे सुख के छोर।
अगर ना मिले जो हक तुम्हारा यहाँ,
देर तो है अन्धेर नहीं करना मत शोर।।

Raz Nawadwi

पेशे ख़िदमत हैं दो अशआर

read more
जवानी के दिन भी निकल जाएँगे
ये गोले हैं साबुन, के गल जाएँगे //१

ज़रा खौल दिल के पतीले में तू
हम आलू हैं, जल्दी उबल जाएँगे //२

~राज़ नवादवी पेशे ख़िदमत हैं दो अशआर

Mohit kumar

read more
ये जो हालात हैं ये सब तो सुधर जाएँगे,
पर कई लोग निगाहों से उतर जाएँगे

Arun kr.

कुछ बाते बोल देनी चाहिए।

read more
Hindi shayari quotes खाली आये है -खाली  जाएँगे
ये माँ- बापू आपका कर्ज कैसे चुकाएँगे
जन्म और मृत्यु  के बीच जो कुछ भी पाया आपसे पाया
चैन और सुकून का जो पल पाया 
आपसे ही पाया
हमारी हर खुआईस पूरी हुई
जो आपकी कमाई रही
ख़ुशी हमारी आप में समायी रही
ये माँ-बापू ऐ सब तो आपकी कमाई रही
हा खाली आये है-खाली जाएँगे
पर हमारे जीवन का ये जो---- -है न आपसे ही भरा है और आपसे से ही भरेगा।

 #NojotoQuote कुछ बाते बोल देनी चाहिए।

Rajnish Jha

अब तो गुस्सा छोड़ दे यार ,ये साल गुज़रने वाला है।
नई सुबह एक नई किरण ,सूरज बिखेरने वाला है।
जीवन के हर मोड़ पे , उतार चढ़ाव तो आते हैं
पर यादों के वो फूल सुनहरें ,कभी नहीं मुरझाते हैं।

इन सुनहरी यादों में
कुछ मुलाकात भी ऐसी होती है ,कुछ बात भी ऐसी होती है
बिन बोले घर से निकल कर संग दोस्त के घूमें
कुछ रात भी ऐसी होती है।
उन पलों को इतिहास बनाने का ,वक़्त करीब आने वाला है
अब तो गुस्सा छोड़ दे यार , ये साल गुजरने वाला है।

साल नया शुरुआत नई होगी ,पर मुस्कान वही पुरानी होगी
वही मौज फिर वही हो मस्ती , फिर एक नई कहानी होगी।

कुछ दिन की तो बात है यार फिर बिछड़ हम जाएँगे।
मिलने को एक दूजे से फिर महीनों तक
हम दोनों ही तरस जाएँगे 
उन कड़वाहट को अब मिठास , बनाने का वक़्त आने वाला है
अब तो गुस्सा छोड़ दे यार ये साल गुज़रने वाला है। #NojotoQuote #rjpoetry #nojoto #dosti

Ritu Singh

read more
ये नज़र किसकी लगी
कि सारे नज़ारे बदल गए
हवा ने रुख़ जो बदला
सारे सितारे बदल गए
कि कल तक था
हमारा आशियां दरगाह जिनका
वो आज महलों में बैठे हैं
और हमारे घर तक बदल गए
ख़बर किसको न थी
कि एक दिन वो लौट जाएँगे
दिल पर हमारे
असर वो गहरा छोड़ जाएँगे
पर यकीं नही होता
कि बेवफाई की यूँ इन्तहा होगी
वो पहले ज़ख्म भी देंगे
फिर मुस्कुराकर तड़पता छोड़ जाएँगे

Ritu Singh

नज़र किसकी लगी ये नज़र किसकी लगी कि सारे नज़ारे बदल गए हवा ने रुख़ जो बदला सारे सितारे बदल गए कि कल तक था हमारा आशियां दरगाह जिनका वो आज महलों में बैठे हैं

read more
नज़र किसकी लगी
ये नज़र किसकी लगी
कि सारे नज़ारे बदल गए
हवा ने रुख़ जो बदला
सारे सितारे बदल गए
कि कल तक था 
हमारा आशियां दरगाह जिनका
वो आज महलों में बैठे हैं
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile