Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best rjpoetry Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best rjpoetry Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutoet exam centre in mumbai, oet writing sample, oet writing, oet reading material, oet reading pdf,

  • 1 Followers
  • 64 Stories

Rajnish Jha

विश्वाघाती कौन? #nojohindi #rjpoetry #विश्वास #Ocean

read more
हम विश्वास तोड़ते नहीं
वो स्वतः ही टूट जाया करते हैं
हम यक़ीन दिलाने की कोशिश करते हैं
परन्तु उन्हें हमारी किसी बात पर विश्वास नहीं होता है
और रिश्ता कमज़ोर हो जाता है
टूट जाता है
परन्तु एक प्रश्न छोड़ जाता है
कि आख़िर विश्वास किसने तोड़ा?
उसने जिसपर विश्वासघात का आरोप लगा है
या उसने जिसने उसकी दी हुई सफ़ाई पर विश्वास नहीं किया?

©Rajnish Jha विश्वाघाती कौन?

#nojohindi #rjpoetry #Nojoto #विश्वास 
#Ocean

Rajnish Jha

हम जो चाहे अगर वो मिले न हमें
टीस दिल में अजब एक उठ जाती है,
रात सोये न बेचैन दिनभर रहे
बात बस एक वही है जो तड़पाती है।

मन शांत नहीं हो तो क्या होगा फिर
वेदनाएँ हृदय में उतर जाएगी,
मन लगेगा नहीं फिर किसी काम में
चेतनाएँ हमारी फिर मर जाएगी।

भूलने की हमारी जो आदत नहीं
बस उसी की वजह से दुःखी रहते हैं,
पूछते जो सभी तुम उदास क्यों हो
बस यही बात एक हम नहीं कहते हैं।

भूल जाओ वो बातें जो दुःख देती हो
जैसे पिछला जन्म हम भुला देते हैं, 
चोट अपने अग़र दे तो क्या माजरा
चलो गैरों को हम अपना बना लेते हैं।

©Rajnish Jha #Nojoto #rjpoetry 

#droplets

Rajnish Jha

#rjpoetry nojoto #Waada #vacation

read more
फर्क़ चाहे किसी को पड़े न पड़े, 
हम तो हैं दिलजले दिल जलाते रहेंगे
कोई पढ़े न पढ़े और सुने न सुने, 
दिल की सुनते हैं दिल की सुनाते रहेंगे
हमारी लिखावट है दर्पण हमारा, 
जो पढ़ लो हमें जान जाओगे तुम भी
जज़्बातों के मोती से शब्दों की माला, 
बनाते हैं हर पल बनाते रहेंगे।

©Rajnish Jha #rjpoetry #nojoto #Waada 

#vacation

Rajnish Jha

प्रेम डगर पर चलने वाले
अक्सर तन्हा होते हैं
हँसकर बातें करे सब से पर
एकांत में बैठ के रोते हैं
उनकी दुनिया सबसे अलग है 
स्वार्थ नहीं उनके मन में
होंठों पर मुस्कान बिखेरे
चाहे लाख सितम हो जीवन में
पल पल ख़्वाबों ख्यालों की
दुनिया में खोये रहते हैं
ख़ुशी तो सबसे बाँटते हैं
पर दर्द किसी से  न कहते हैं
अपने मन के भावों को
गीतों में सदा जो पिरोते हैं
प्रेम डगर पर चलने वाले
अक्सर तन्हा होते हैं ।

©Rajnish Jha #MorningTea #rjpoetry #Love

Rajnish Jha

सुनो रूह  अपनी  बसी,  गांव  में  है
असल में तो अपनी ख़ुशी, गांव में है।

सभी  झूठ  है  मुस्कुराहट   जहाँ  में
मग़र सच  यही  है  हँसी, गांव  में  है।

जिसे चैन इक पल नहीं हो कभी भी
वही बस  वही इक  दु:खी, गांव  में है

शहर से  निकलकर बसे  गांव में  हम
कसम  से कहें हम  सुखी, गांव में  हैं।

रजनीश कुमार झा। #rjpoetry #hindi_poetry #nojothindi 

#InspireThroughWriting

Rajnish Jha

nojoto #rjpoetry #Dosti #Pyar

read more
छू ना सके कोई गैर हमें हम अपनों के हाथों मारे गए
ज़ख्म दिया था एक ने बाकी नमक लगाकर सारे गए
जिनके दिल के सिंहासन पर कभी राज़ हमारा होता था
आज उसी सिंहासन से हम रुसवा कर के उतारे गए.... #nojoto #rjpoetry #dosti #pyar

Rajnish Jha

#rjpoetry nojoto

read more

Rajnish Jha

nojoto #rjpoetry #Love

read more
तेरा हँसना अच्छा लगता है
तेरा मुस्कुराना अच्छा लगता है
लोग अक्सर,
तेरा नाम लेकर चिढ़ाते हैं मुझे
हाय,
अब तो मुझे उनका चिढाना अच्छा लगता है.. #nojoto #rjpoetry #love

Rajnish Jha

#rjpoetry nojoto

read more
अब करे किनकी शिकायत वे तो अपने थे
तोड़ सारे वो गए जो देखे संग सपने थे
हक़ की खुशियाँ सब ने हक़ से छीन लिए
हमें मिले वो सारे गम जो सबके संग बंटने थे। #rjpoetry #nojoto

Rajnish Jha

#rjpoetry nojoto

read more
सीधा साधा लगता हूँ, और दिखता भले बेचारा हूँ
सूरत पे मेरी तुम मत जाओ, सच है यह मैं आवारा हूँ।
मुझे ढूंढ ढूंढ थक जाओगे, एक जगह नज़र ना आऊंगा
जिस थाने रपट लिखाओगे, उसी के हवालात में मैं मिल जाऊंगा।
कहीं एक ठिकाना मेरा नहीं, मैं फिरता मारा मारा हूँ
सूरत पे मेरी तुम मत जाओ, सच है यह मैं आवारा हूँ।
एहसासों का कोरा पन्ना नहीं, जज़्बाती कलम की स्याही हूँ
मन के भीतर की छुपी हुई, जज़्बातों की परछाई हूँ।
कोई रोक सके न जो गंगा की, उस वेग से बहती धारा हूँ
सूरत पे मेरी तुम मत जाओ, सच है यह मैं आवारा हूँ। #rjpoetry #nojoto
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile