Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best मैं_और_वो Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best मैं_और_वो Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about मैं बस में है भगवान, बेवफा है तो मैं जान जाता, अब हरि है मैं नहीं, है जो मैं जान जाता, हालत क्या है कैसे तुझे बताऊं मैं,

  • 15 Followers
  • 13 Stories

Seema Mahapatra

Pk Pankaj

वह, मैं और वह

चोरी-चोरी चुपके देखा वो करती थी ।
अपने खामोशियों से लब्ज मेरे मांगती थी ।।
कुछ कहना वो चाहती थी ।
पर ना जाने क्यों कह ना पाती थी ।।
भावनाए उसकी कुछ कहती थी ।
दिल में छुपाए कुछ रहती थी ।।
मैं खेल उसके जज़्बातों से रहा था ।
मैं खेल अपनी औकातों ‍से रहा था ।।
वो कुछ मुझमें ढूंढती रही ।
मैं किसी और में सुकून ढूंढता रहा ।
वो किसी और से सूकुं सूकुं पाती रही ।।
अपनी नज़रें मै दरकिनार करता रहा ।
शायद वो मुझसे प्यार करती रही ।।
मैं किसी और से प्यार करता रहा ।
और वो किसी और से प्यार करती रही ।।
ना उसे अपना प्यार मिल सका ।
ना मैं अपना प्यार पा सका । #मैं_और_वो और वो
#में_करू_तो_भी_और_क्या_करू
#मैंनेचाहा
#मैंनेचुना
#मैंने_देखा_है
#Pk_Pankaj

Dhruv Kayasth

कुछ लम्हे जो साथ बीते, बस उन्हें जिंदगी मानता हूँ,

उनके अलावा मेरा समय नहीं था, उसका इरादा नहीं था... #समय #yqdidi #इरादा #yqbaba #मैं_और_वो

YASHVARDHAN

अधूरा श्रृंगार था मेरा,
उसने गले लगकर
पूरा कर दिया....

©YASHVARDHAN #मैं_और_वो 💞

#Couple

Eklakh Ansari

ख़्वाब और ख़्याल जो "ख़्वाब" हमनें देखे थे और जो "ख़्याल" दिल मे आया था दोनों ही ज़ायज़ था
मग़र उसने तो इसे नाज़ायज़ और फ़ालतू करार कर दिया था #khwaab 
#ख़्याल
#ख़्वाब
#जायज़
#मैं_और_वो

निश्चय सिंह "समग्र"

 #तेरी_याद #मैं_और_वो #जालिम_जिंदगी
#तड़प #तू_मेरी_साँस
#Nojoto_love #Nojoto_poetry
#The_Nojoto_junoon ✍️

Ansh Mishra

आंखें दरिया की प्यास, लब छलकता सहरा है
इस उथले हुए शहर मे आखिर कोई तो गहरा है

तवज्जो इतना ही है मेरे खतों का तेरे दर पर
चिराग रख आयें वहां जहाँ सूरज का पहरा है

जो सफीना चलायी थी वो अचानक रुक गयी
अब कौन देखने जाये पानी कहां पर ठहरा है

आवाजें तूने भी दी होंगी चीखा मै भी खूब था
अब क्या बहस करना कि सच मे कौन बहरा है #मैं_और_वो

Bhupendra Yadav Vishall

उनके सबूत-ए-इश्क़ के,
जवाब-ए-सवाल में;
हमने अपनी हथेली पर, 
दिल रख दिया ।।
©
"विशाल" #NojotoQuote #मैं_और_वो

Bhupendra Yadav Vishall

 #मैं_और_वो #NojotoPhoto

AK Singh

बगल में खड़े हो उनकी बातें सुनना
हँसी से लेकर आँखों की हरकत
एक टक बस उन्हें ही देखना
असमंजस में इतना उन्हें ला देना
की वो खुद ही आ तुम्हे कह दे

आप ही बैठ जाओ यहाँ।

 #रेल_यात्रा #सफर #मैं_और_वो
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile