Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best दोगे Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best दोगे Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about मुझे प्यार करने की सजा तो ना दोगे, को भुला तो ना दोगे, दोगे तो रोटी, दोगे तो रोटी बनाऊंगी, दोगे तो,

  • 146 Followers
  • 647 Stories

करम गोरखपुरिया

दिल की बातें दिल ही जाने #दिल #लगाने #की #सजा #तो #ना #दोगे #तुम #Poetry

read more

Vishnu Latiwal

#मेरे #प्यार #को #तुम #भुला #तो #ना #दोगे #CalmingNature PREETI AGGARWAL Manjeet Gupta POOJA UDESHI K SanDeepDing

read more
हमें न मोहब्बत मिली न प्यार मिला,
हम को जो भी मिला बेवफा यार मिला,
अपनी तो बन गई तमाशा ज़िन्दगी,
हर कोई अपने मकसद का तलबगार मिला|

©Vishnu Latiwal #मेरे #प्यार #को #तुम #भुला #तो #ना #दोगे 

#CalmingNature  PREETI AGGARWAL Manjeet Gupta POOJA UDESHI K SanDeepDing

Priya Gour

#अगर #मैं #रावण #होता #तो अगर आज रावण होता तो रावण भी आज के समाज की दुर्दशा देखकर कहता कि अच्छा हुआ मैं बहुत पहले भगवान के हाथों मारा गया🙏🙏🙏🙏🙏 अगर मैं रावण होता तो कहता मानव जात को, बंद करो यह अत्याचार, बस करो अब ये विनाश, मेरी किस्मत में लिखा था श्रीराम के हाथों मुक्ति पाना, इसलिए मैंने हरिप्रिया का किया था हरण, अधर्मी कह कर फिर मुझे पुकारा गया था, अधर्मी में अगर होता तो सीता मेरे राज्य में पवित्र ना रहती, #कविता #nojotohindi #nojotoapp #nojotopoem

read more
अगर मैं रावण होता तो अगर मैं रावण होता तो कहता मानव जात को,
बंद करो यह अत्याचार, बस करो अब ये विनाश,
मेरी किस्मत में लिखा था श्रीराम के हाथों मुक्ति पाना,
इसलिए मैंने हरिप्रिया का किया था हरण,
अधर्मी कह कर फिर मुझे पुकारा गया था,
अधर्मी में अगर होता तो सीता मेरे राज्य में पवित्र ना रहती,
और अपने पापों की सजा मैंने अपना कुल और राज्य खोकर चुकाई थी,
अपना सम्मान मान प्रतिष्ठा भी मैंने सब कुछ गवाई थी,
रावण का अहंकार-रावण का अहंकार कह कर तुम सबको ताना देते हो, 
अगर मैं रावण अहंकारी होता तो अंत में भी क्षमा की याचना नहीं करता, 
और ना ही श्रीराम लक्ष्मण को मेरे अंतिम दर्शन के लिए भेजते,
पर आजकल का मानव तो दुष्टता की हर हद पार कर चुका है,
उनमें ना दया बची है ना शर्मिंदगी,
हर साल दशहरा मनाते हो बुराई पर अच्छाई की विजय का पर्व है,
पर मन तो तुम्हारे मैल से सने हैं और तुम दशहरा मनाते हो,
फिर किस अच्छाई की तुम उम्मीद लगाते हो,
आखिर हर साल रावण जलाकर तुम क्या साबित करना चाहते हो,
एक ही बार में अपने मन के रावण को क्यों नहीं जला देते,
ताकि संसार से सारे अपराध ही खत्म हो जाए,
 पुरुष पराई स्त्री को मां बेटी बहन समान समझे,
और स्त्री पराये पुरुष को पिता भाई पुत्र के समान समझे,
किसी की भलाई ना कर सको तो किसी का बुरा तो ना करो,
हां मैं रावण जिसे तुम हर साल जलाते हो,
अपने मन के रावण को फिर भी तुम सब कुशल बचाते हो,
असली दशहरा तो तभी जलेगा जब तुम अपने अंदर के रावण को खत्म कर दोगे,
अपने मन की सारी बुराइयों को मिटा दोगे
क्या तुम्हारा फर्ज नहीं बनता इस दशहरे अपने मन के रावण को जलाना।। #अगर #मैं #रावण #होता #तो
अगर आज रावण होता तो रावण भी आज के समाज की दुर्दशा देखकर कहता कि अच्छा हुआ मैं बहुत पहले भगवान के हाथों मारा गया🙏🙏🙏🙏🙏
अगर मैं रावण होता तो कहता मानव जात को,
बंद करो यह अत्याचार, बस करो अब ये विनाश,
मेरी किस्मत में लिखा था श्रीराम के हाथों मुक्ति पाना,
इसलिए मैंने हरिप्रिया का किया था हरण,
अधर्मी कह कर फिर मुझे पुकारा गया था,
अधर्मी में अगर होता तो सीता मेरे राज्य में पवित्र ना रहती,

जय राजपूताना

#मंदी

read more
मंदी अपनी बंदी है  पत्नी बोली करवा चोथ पर बड़ा गिफ्ट दोगे तो आटा छलनी और छोटा गिफ्ट दोगे तो चाय छलनी में आपका चेहरा देखुगी,हमने भी कह दिया सुई के छेद में देखने की तैयारी करो😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀 #मंदी

Nasamjh ladka

लोग क्या कहेंगे दोस्तों शायद आप भी लोगों के ताने से परेशान हो तो इस कविता को ज़रूर पडें धन्यवाद आप सभी को बहुत प्यार प्यार देना मत भूलें 🤗🙂🙂

read more
लोग क्या कहेंगे? लोग क्या कहेंगे 
यही सोच के ज़िंदगी बिता दोगे क्या
उनकी वजह से खाली बैठकर 
अपनी ज़िंदगी गँवा दोगे क्या
अरे जीना है तो सपनो के लिये जो
जो करना है वो करो
अपना मनचाहा काम करके,कामयाबी पाके 
उन लोगों को नहीं जला सकते क्या लोग क्या कहेंगे
दोस्तों शायद आप भी लोगों के ताने से परेशान हो तो इस कविता को ज़रूर पडें 
धन्यवाद 
आप सभी को बहुत प्यार
प्यार देना मत भूलें 
🤗🙂🙂

Dilbag Khan

Díkshã Lãshkarì Vaishali Chauhan Mahima Yadav Sangya Venu Sapna Shahi #विचार

read more
लोग क्या कहेंगे? कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है कहना
गर कोई कुछ ना बोले तो तुम भी चुप मत रहना ।

ये चुप रहने की आदत बीमारी बन जाएगी
जब तुम बोलना चाहोगे आवाज नहीं आएगी।

उन मौन भरी चीत्कारों में अपना स्वर पहचानो
चुप्पी को कब चुप करना है इतना तो तुम जानो।

लोगों के पास में बातें हैं पर तुमको काम भी करना है
क्या करना है? कब करना है? ये तय भी तुमको करना है।

गर तुम बातों में आओगे जीवन का स्वर लय खो दोगे
अपने दिल की जो सुनी नहीं गैरों की वरीयता जो दोगे।

अपने मरने से दिखे स्वर्ग इस सच्चाई को मानो
चुप्पी को कब चुप करना है इतना तो तुम जानो।

कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है कहना
गर कोई कुछ ना बोले तो तुम भी चुप मत रहना Díkshã Lãshkarì Vaishali Chauhan Mahima Yadav Sangya Venu Sapna Shahi

SHAYAR VISHAL PIYAJI

इश्क़ का अंजाम पल-पल गुजरता हूँ , 
की कब तक दफ़न कर दोगे कब्र में मुझे
हाँ इश्क़ जो किया है तुमसे 
SHAYAR VISHALPIYAJI
इश्क़ करने की सज़ा में तुम 
मार तो दोगे ही मुझे #saja #सजा

Varsha ✍️

read more
कुछ फरमाईस हैं मेरी तुमसे,,
क्या वो दोगे मुझे?
मेरे दिल को तेरे प्यार की ख्वाहिश हैं
 क्या वो प्यार दोगे मुझे ?
मेरी हर ख़ुशी की वजह हो तुम,
आँसू पोछने की वजह दोगे तुम मुझे ? 
अगर कभी मैं गलत हो जाऊं तो,
डाँठ कर समझाओगे तुम मुझे ?
कभी अगर मेरे कदम डगमगाए तो,
मेरा हाँथ थाम रोक लोगे मुझे ?
कभी घिर जाऊ अँधेरे में तो,
अपनी बाहों में समेट लोगे मुझे ?
दुनिया के लिए  शायद हमारा रिश्ता गलत हो,
तुम सही साबित करोगे मुझे ?
ज़िन्दगी की राह में नही चाहिए कोई और हमसफ़र 
तुम ज़िन्दगी भर का साथ दोगे मुझे ?

हरीश वर्मा हरी बेचैन

मेरा भी इनकाउंटर कर दो.. या हादसों के नाम कर दो.. अपने कोटे को ख़ून से भर दो.. चोरी डक़ैती हत्या कम नहीं हुई.. मेरे रूह पर अवैध कब्जा कर लो.. तुम्हारे बस में नहीं है रोजगार देने की! तुम्हारे बस में नहीं है वादा निभाने की! तुम्हारे बस में नहीं है न्याय देने की!

read more
मेरा भी इनकाउंटर कर दो..
या हादसों के नाम कर दो..
अपने कोटे को ख़ून से भर दो..
चोरी डक़ैती हत्या कम नहीं हुई..
मेरे रूह पर अवैध कब्जा कर लो..
तुम्हारे बस में नहीं है रोजगार देने की!
तुम्हारे बस में नहीं है वादा निभाने की!
तुम्हारे बस में नहीं है न्याय देने की!
महंगाई भागती है की जान ले लेगी!
नफ़रत की सुनामी सब कुछ हर लेगी!
धरम के नाम पर तुम तो अधर्मी हो!
यैसे कर्म नेता को बदनाम कर देगी!
मेरे मरने के बाद आंसू निकलेंगे!
मेरे परिवार को कुछ लाख दे दोगे!
हो सकता है घर और रोजगार दे दोगे!
मेरे अर्थी से देश की विकाश निकलेगी!
🙏🙏🙏🙏🙏✍️
हरीश वर्मा हरी बेचैन
8840812718 मेरा भी इनकाउंटर कर दो..
या हादसों के नाम कर दो..
अपने कोटे को ख़ून से भर दो..
चोरी डक़ैती हत्या कम नहीं हुई..
मेरे रूह पर अवैध कब्जा कर लो..
तुम्हारे बस में नहीं है रोजगार देने की!
तुम्हारे बस में नहीं है वादा निभाने की!
तुम्हारे बस में नहीं है न्याय देने की!

ankita rwt

ankita rwt

read more
साथ अगर दोगे मुस्कुरायेंगे जरूर,
प्यार अगर दिल से करोगे तो निभाएंगे जरूर ||
राह में कितने भी कांटे क्यों ना हो,
आवाज अगर दिल से दोगे तो आएंगे जरूर || ankita rwt
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile