Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best रहूंगा Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best रहूंगा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutरहूंगा मैं नजरों के सामने, रहूंगा मैं तू मेरी जिंदगी, जब मैं ना रहूंगा, रहूंगा मैं तेरी जिंदगी, रहूंगा मैं तुझे हर दम,

  • 102 Followers
  • 520 Stories

pramod malakar

#रहूंगा तुम्हारे चरणों में!

read more
**!!** तुम्हारे चरणों में **!!**
!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!
मैं  बिंदास  हूं  तुम्हारे  दिल के जज्बातों से,
आशिक  जो  ठहरा  तुम्हारे आशीर्वाद का !
मैं  ढूंढता  चला आया तुम्हारे  इतने करीब,
फर्क   तनिक   भी  नहीं  पड़ा ,
कड़वाहट भरे मुलाकातों का!!
जिसने भी बनाया है " मां " फुर्सत  में तुम्हें,
अपने नजरों में छुपा लूंगा हर पल उन्हें।
तुम्हारे परछाइयों को बसा लूंगा,
अपने धड़कते दिल में।
मैं फना  हुआ हूं तुम्हारे  बेतरतीब प्यार का,
खाक  होकर  भी मैं  इस  चमन  में,
रहूंगा तुम्हारे चरणों के करीब।
मैं  बिंदास  हूं  तुम्हारे  जज्बातों  से,
आशिक जो ठहरा तुम्हारे आशीर्वाद  का!!
"""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""
प्रमोद मालाकार की कलम से
"""""""""""""""""""""""""""""""

©pramod malakar #रहूंगा तुम्हारे चरणों में!

NC

पुतला हूं माटी का माटी है जननी मेरी
सांसें तो आनी जानी हैं धरती है संगिनी मेरी
मिट जाएगा काल मेरे साथ ही 
मुझे बनाने वाला मिटेगा ना कभी
फिर आता रहूंगा हर युग में
खोता रहूंगा मैं फिर सुख दुख में ।। #nojotohindi#life,#sukhdukh#Kavita

Deepakbabaofficial

read more
My Struggle story तेरे दिल में अपने लिए
मोहोब्बत भरके रहूंगा

अब चाहे जो हो जाऐ
ये कहानी तो में
पूरी करके रहूंगा

Komal Giri Goswami

जिन्दगी सुन जरा । poem stories shayari music comedy new food quotes kavita poetry new challange trend isro love onesidelove nojoto nojotopoem english write life happy sad

read more
ऐ जिन्दगी सुन तू ये सितम किये जा 
मैं हसते हुए सहता रहूंगा ।
गबरा मत तू बस ये गम रोज़ दिये जा 
मैं  भी लिखता रहूंगा ।
      
                      :- कोमल गिरि गोस्वामी जिन्दगी सुन जरा । #poem #stories #shayari #music #comedy #new #food #quotes #kavita #poetry #new #challange #trend #isro #love #onesidelove #nojoto #nojotopoem #english #write #life  #happy #sad

निर्भय चौहान

आप अच्छे लोग हो बुरे हो सकते हो।
मैं तो बुरा हूँ बुरा ही रहूंगा ।
आप किसी धातु के शुद्ध टुकड़े हो,
ढल जाओगे तलवारों में।
मैं एक पत्थर का छुरा,
छुरा ही रहूंगा।। #विचार #nojotohindi

Pratyush PSP

read more
चलता रहूंगा पथ पर
एक दिन माहिर बन जाऊंगा
एक बार गिरा हुँ रास्ते पर
रोज रोज थोड़ी न गिर जाऊंगा
चलता रहूंगा

मंजिल सामने हैं
रास्ते कठिन हैं
चलना है मुझको
कठिन रास्ते पर
क्योकि मुझको 
मंजिल पर पहुँचना हैं

चलता रहूंगा पथ पर
क्योकि डगर मेरी हैं

Gudvin Barche

read more
वह ख्यालों में आते हैं 
हकीकत में नहीं 
वह सवालों में आते हैं 
जवाबों में नहीं  
सामने है मेरे  देखते ही नहीं 
  वह सोचते हैं मेरे बारे में 
पर बताते नहीं  
ख्याल उनका मुझे आता है रातों में
 नींद आती नहीं उनकी यादों में 
पता नहीं क्या वादा है 
उनके इरादों में 
 मैं भी उन्हें सताता रहूंगा उनके ख्वाबों में 
आता रहूंगा उनके खयालों  में 
सताता रहूंगा उन्हीं के सवालों में
Gudvin.barche@g

Anuj Ray

" कर ले वादा वफा का"

read more
#2YearsOfNojoto 



करले वादा वफा का उम्र भर के लिए
 मैं भी ता उम्र तेरा कर्जदार रहूंगा ..
जान पर खेलकर करूंगा तेरी रखवाली ,
तेरी अस्मत पर जरा भी आंच ना आने दूंगा ..
चाहे जन्नत से चली आए हुरें ,या 
खुद जमीन पर चांद उतर आए आसमां से .
मैं नियत से  बंध चुका हूं तुझसे मेरी जान
 1 इंच भी अपनी जगह से टस मस न करूंगा
 करले वादा वफा का उम्र भर के लिए
 मैं भी ताउम्र तेरा कर्जदार रहूंगा.. " कर ले वादा वफा का"

Vats Akshay

मैं आज़ाद था, जन्मदिन मुबारक, चंद्रशेखर आज़ाद  आजाद हूँ , 
और आजाद रहूंगा |
जीते जी ना सही ,
मरने के बाद रहूंगा |
इसी बहाने तो सही भारत माँ के साथ रहूंगा, 
लोगों के दिलों और  इतिहास के पन्नों में याद रहूंगा |
मैं आजाद था ,
आजाद हूँ ,
और आजाद रहूंगा | #ChandraShekharAzad 🙏
#proud #indian #india

Drx. Mahesh Ruhil

#ChandraShekharAzad B@+++

read more
मैं आज़ाद था, जन्मदिन मुबारक, चंद्रशेखर आज़ाद  मै आजाद रहूंगा,
गरदिश में जो सितारे ह उनको सलाम भी करूंगा,
अंग्रेजी कुत्तो के भोकने का डर नहीं ह मुझे 
म देश के वासियो के लिए प्राण त्याग भी करूंगा,
पर मै आजाद हु आजाद था आजाद रहूंगा . #ChandraShekharAzad B@+++
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile