Find the Best आत्मविश्लेषण Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutआत्मविश्लेषण to english, आत्मविश्लेषण का हिंदी अर्थ, आत्मविश्लेषण का मतलब, आत्मविश्लेषण का अर्थ, आत्मविश्लेषण का पर्यायवाची,
Andy Mann
*_दर्पण की कोई अपनी सूरत नहीं होती बिल्कुल कोरा होता है, लेकिन जो भी सामने आता है। उसकी सूरत अपने भीतर समाहित कर लेता है।। हमारा मन भी कोरे दर्पण की तरह होता है। लेकिन सामने वाले को हम अपनी भावना के अनुरूप देखते हैं। अच्छी भावना हो, तो सब अच्छे लगते हैंं।। और यदि हमारी भावना दूषित हो,तो सामने वाला कितना ही अच्छा हो, हमे उसमें दोष ही दिखाई देगा, हम सदा दूसरों का ही चिंतन करते है। स्वयं को अपने मन के दर्पण में देखें, यही स्वाध्याय है।। ©Andy Mann #आत्मविश्लेषण
Andy Mann
मुसीबत में फंस जाने पर मनुष्य को ग्रहदोष, वास्तुदोष, पितृदोष सब दिखाई देने लगते हैं... लेकिन खुद के दोष नही दिखाई देते! ©Andy Mann #आत्मविश्लेषण
Andy Mann
^ हमने क्या लिया क्या छोड़ा ..एक समीक्षा !!! पश्चिम से हमने चुम्बन लिया, पश्चिम से हमने समलैंगिकता ली, लिव-इन-रिलेशनशिप लिया, कम कपड़ों वाली नंगी-पुंगी लड़कियाँ भी पाईं, नाबालिग कन्याओं के गर्भपात भी बस दहलीज़ पर खड़े ही हैं... लेकिन हमने पश्चिम से अनुशासन नहीं लिया, समय की पाबन्दी नहीं ली, राष्ट्र के दुश्मनों को मार गिराने की प्रतिबद्धता नहीं सीखी, अपने देश के नागरिकों के लाभ के लिये "किसी भी हद" तकजाने की जीवटता नहीं सीखी…। लानत है हम पर… दूसरों को दोष क्या दें ?? ©Andy Mann #आत्मविश्लेषण
Miss mishra
शीर्षक-आत्मविश्लेषण बेहतर है न उस भीङ से अलग हो जाना जो आपको आपकी originality से हटाती है बेहतर है न उस भीङ से अलग होना जो आपको खुद सा बनाती है बेहतर है न उस भीङ से अलग होना जिनकी गलत बातों में भी हां में हां मिलानी पङती हो जो किसी सही इन्सान पर भी उंगली खङी करती हो ऐसा नहीं है कि हर बार जो ऊँची आवाज में बात करे, वो सही ही इन्सान हो और ऐसा भी नहीं है कि जो चुपचाप गलत बात सहन कर ले, वो गलत ही इन्सान हो वो टाइम और था जब लोग गिरने वालो को सम्भाल थे लेते ये वो टाइम है जहां ये भीङ आपको खुद ही गड्डे में ढकेल आती है फोन में कान्टेक्ट लिस्ट,fb-whatsapp-instagram पर हजारों फ्रैन्ड लिस्ट होने से कोई फायदा नहीं बेहतर है उस भीङ से अलग हो जाना, जो तुम्हें तुम्हारी पहचान पर सन्देह करवा जाती है और बहुत फ़र्क होता है साथ देने और साथ खङे होने में बन्धुवर! एक मुर्दा लाश के साथ भी तो लोगों की भीङ खङी हो जाती है ©ekta #आत्मविश्लेषण #चिंतन #अपने #आप और #अपनेपन का #don't #feel #sad #ifyou are #alone
Shikha Yadav
कोई क्या सोचता है आपके बारे में, उससे ज्यादा जरूरी है आप खुद क्या सोचते हैं अपने बारे में। ✍️शिखा यादव (आरम्भ) #आत्मविश्लेषण
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited