Find the Best वन्दे Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutवन्दे मातरम किसने लिखा है, वन्दे मातरम् का अर्थ, वन्दे मातरम् शायरी, वन्दे मातरम गीत हिंदी मै, वन्दे मातरम सांग इन हिंदी,
Divyanshu Pathak
वन्दे मातरम् ! त्वं हि दुर्गा दशप्रहरणधारिणी कमला कमलदल विहारिणी वाणी विद्यादायिनी नमामि त्वाम् नमामि कमलां अमलां अतुलाम् सुजलां सुफलां मातरम् .. वन्दे मातरम् !! #cinemagraph #शुभ अपराह्न मेरे हम वतन साथियो ! 💕☕🙏🙏🤓😊 :वन्दे मातरम राष्ट्रीय गीत के बारे में कुछ जानकारी दूँ .... : बंकिमचन्द्र चट्टोपाध्याय द्वारा संस्कृत बाँग्ला मिश्रित भाषा में रचित इस गीत का प्रकाशन सन् 1882 में उनके उपन्यास आनन्द मठ में अन्तर्निहित गीत के रूप में हुआ था। इस उपन्यास में यह गीत भवानन्द नाम के संन्यासी द्वारा गाया गया है।
#cinemagraph #शुभ अपराह्न मेरे हम वतन साथियो ! 💕☕🙏🙏🤓😊 :वन्दे मातरम राष्ट्रीय गीत के बारे में कुछ जानकारी दूँ .... : बंकिमचन्द्र चट्टोपाध्याय द्वारा संस्कृत बाँग्ला मिश्रित भाषा में रचित इस गीत का प्रकाशन सन् 1882 में उनके उपन्यास आनन्द मठ में अन्तर्निहित गीत के रूप में हुआ था। इस उपन्यास में यह गीत भवानन्द नाम के संन्यासी द्वारा गाया गया है।
read moreAnsHuL SaiNii
दिल से निकलेगी ना मारकर भी वतन कि उल्फत मेरी मिट्टी से भी खुशबू ऐ वतन तेरी आयेगी...@ #जय हिन्द #वन्दे मातरम् ©AnsHuL SaiNii #MainFanBhagatSinghDa #bhagatsingh
#MainFanBhagatSinghDa #bhagatsingh
read moreRoshan Rdm
#ek_फौजी_जुबानी #फौजी #वन्दे #Independence #IndependenceDay #independent #India #Indian #Indian_Army #VandeMatram Vasim Khan Dev Kaushik ruhi PR Patel 👑❣ 💞कुमार सिंगला✍️ pooja yadav Suraj Agarwal saurabh mittal shiv putra Shubham Ka Gameistan
read morenarendra
ईश्वर अल्लाह तेरे नाम सबको सन्मति दे भगवान सबको सन्मति दे भगवान सारा जग तेरी सन्तान | इस धरती पर बसने वाले, सब हैं तेरी गोद के पाले कोई नीच ना कोई महान, सबको सन्मति दे भगवान | जातों नस्लों के बटवारे, झूठ कहाँ ये तेरे द्वारे तेरे लिए सब एक समान, सबको सन्मति दे भगवान। जन्म का कोई मोल नही,जन्म मनुष्य का तोल नहीं है कर्म से है सबकी पहचान, सबको सन्मति दे भगवान। #जयभारत#जयहिंद#वन्दे मातरम# ©✍️nrk #जयभारत
M. LOHAR
वतन के सच्चे सपूतों से बनी हैं भारत शहीदों के बलिदानों से बनी हैं भारत मेरे देश का हर एक नौजवान वतन के नाम पर मर मिटने को तैयार खड़ा हैं न खौफ़ हैं दुश्मनों की, न खौफ़ हैं मरने की ऐसे योद्धाओं के जूनून से बनी हैं भारत हमारी संस्कृति हमारी पहचान हैं वतन हमारे लिए आन,बान, और शान हैं वतन ऐसे गर्व और देशभक्ति से बनी हैं भारत जब जब हमारे मुल्क़ में ग़द्दारों ने निगाहें उठाई हैं तब तब वीर सेनाओं ने ग़द्दारों को औक़ात बताई हैं ऐसे वतनपरस्त सेनाओं से बनी हैं भारत सलाम हैं देश के वीर सेनाओं को पार हुई जब गोली आरपार सीने के कुर्बानी अपनी देकर युवाओं को सीखा गए तरीक़े ज़िन्दगी जीने के ऐसे जांबाज़ों के लहू से ही बनी हैं भारत. #वन्दे मातरम 🇮🇳 @Innocentwriter✍ #वन्दे_मातरम🇮🇳 #independenceday2020 VAIBHAVI LOHAR Parishu Tiwari Reena Chaudhary Anon Navneet Kavi Nitin Nitish
वन्दे_मातरम🇮🇳 #independenceday2020 VAIBHAVI LOHAR Parishu Tiwari Reena Chaudhary Anon Navneet Kavi Nitin Nitish
read more