Find the Best धुँधला Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
anamika
वो धुँधला सा चेहरा वो धुँधली सी याद क्यों रहता है दिल हर वक़्त यूँ नाशाद तय है नहीं मिलना अब दिन महीना या साल ना समझ दिल है मिरा कब होगा ये आबाद ©anamika #outofsight #धुँधला #नोजोटोहिंदी
#outofsight #धुँधला #नोजोटोहिंदी
read moreSandeep Dahiya
मैँ ना कहूँ कुछ भी तुम मेरी आँखें पढ़ लो फिर कोई लहर छू ले हम दोनों के पैर और तोड़ दे हमारा एक दूजे में खोने का एहसास फिर हम देखें एक साथ किसी उड़ते हुए बादल को लहरों पर खेलती हुई किसी कश्ती को शाम कि लालिमा में डूबते हुए सूरज को सूरज डूबते ही तुम्हारा हाथ थाम लूँ में और लगा लूँ तुम्हे गले से एक सुनहरी सुबह के इंतज़ार में और सब धुँधला पड़ जाए और सब #धुँधला पड़ जाए #nojoto #nojotohindi #nojotoapp #hindi #poetry
और सब #धुँधला पड़ जाए nojoto #nojotohindi #nojotoapp #Hindi #Poetry
read moreDr. Nishi Ras (Nawabi kudi)
इस रोशनदान सी हो गयी है ज़िन्दगी, देखो यहाँ धुँधला धुआं सा होता है, न तो दिल का खुल के हंसना होता है और ना आँखो का रोना होता है, रोशनी भी छ्न के आती है यहां से, उजाला सिर्फ़ एक कोना होता है, सूरज ढल जाये जब आस्मान मे, चाँद के आचल का बिछौना होता है! हा हा हा बस रोशनदान सी हो गयी है ज़िन्दगी ... न ज़िन्दगी के पन्ने पढाना चाहते है और ना किसी के पन्नों में रंग भरना चाहते हैं बेरंग से छ्ने हुए धुएँ की तरह, परछाई से ये जग जीतना चाहते हैं! ©निशि की कलम से!! रोशनदान अनोखा.... देखो ज़िन्दगी को यहाँ से.... #ज़िन्दगी #रोशनदान #रोशनी #अंधेरा #तन्हा #अनोखे #आंखो #धुँधला #धुआं #दरिया #Hope #tum #hum #kaho
Parul Sharma
मेरे गमों को और गमगीन न कर मीठी यादों को नमकीन न कर न पिघला जख्मों को अपनी गर्मी से पनाह न ल मेरी इन आँखों में अक्स धुँधला जाते है ए अश्क तुझसे खुशी के कई नकाब ओढ़ रखे हैं मैंने, खुदाया निहा-ए-जख्मों की यूँ तहरीर न कर पारुल शर्मा #gif मेरे गमों को और गमगीन न कर मीठी यादों को नमकीन न कर न पिघला जख्मों को अपनी गर्मी से पनाह न ल मेरी इन आँखों में अक्स धुँधला जाते है ए अश्क तुझसे खुशी के कई नकाब ओढ़ रखे हैं मैंने, खुदाया निहा-ए-जख्मों की यूँ तहरीर न कर। पारुल शर्मा
मेरे गमों को और गमगीन न कर मीठी यादों को नमकीन न कर न पिघला जख्मों को अपनी गर्मी से पनाह न ल मेरी इन आँखों में अक्स धुँधला जाते है ए अश्क तुझसे खुशी के कई नकाब ओढ़ रखे हैं मैंने, खुदाया निहा-ए-जख्मों की यूँ तहरीर न कर। पारुल शर्मा
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited