Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best अनोखे Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best अनोखे Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about अनोखे अंदाज में, अनोखे meaning in english, अनोखे काम, किस्से अनोखे सावधान इंडिया, अनोखे मंदिर,

  • 7 Followers
  • 7 Stories

Anuraag Bhardwaj

Jab We Met 
अनोखा किस्से।
जिन्हे लिख पाना।
सबसे  मुश्किल काम होता है।
समझ नही पा रहे होते हैं।
क्या कहे कैसे कहें।
रूबरू होना।
जैसे एक ख्वाब था।
ऐसे पल जो सोचे भी ना हो।
वो पल हम जी चुके होते हैं।
जिन्हे अब सोचने से।
हम रोमांचित हो जाते हैं।
कोई पूछता है जब भी।
मुस्कुरा कर टाल देते हैं।
क्यों कैसे कब।
ये सब सवाल बन कर रह जाते।
बचती है तो बस
उस पहली मुलाकात की
धुंधली सी याद
और पता भी नही होता
फिर कभी मिलेंगे भी या नही।
वो एहसास ही हमे
सकूं देते रहते हैं
#अनुराज

©Anurrag Bhardwaj #अनोखे किस्से

#diary

Writer_DEEP@k.

खुद की कलम से #अनोखे लेखक by jit rajput

read more
⚔ एक योद्धा⚔

जब राष्ट्र अंग्रेजी बेड़ियों में जकड़ा था।
जब भूखे भेड़ियों ने चारों ओर कोहराम रचा था।
नोच रहे थे देश की आबरु को 
चारों ओर चिखो का शमशान बना था।2

उस वक्त एक सर खड़ा चीखो की आवाज में 2
शायद उसके अंतःमन मे द्वंद्व रचा था तभी तो 
गिद्धो के पहरों के बीच अकेला खड़ा था।

रक्त के दलदल से निकला वो ना कोई फरिश्ता था।2
था एक आम ही सिर्फ उसका आत्मबल सबसे बड़ा था।
कहानियों और किस्सों में सुना
दानवो का नाश करने आया वो भगवान था।2
लेकिन लगता है
खुद की स्मरण में रचा पहले इतिहास उसने 
स्वप्न में देखा अंग्रेजी बेडियो का होता नाश तो उसने 
वह ना जानता था कितना रक्त बहेगा नदियों और सरिताओ में लेकिन
वो जानता था आजाद होगा वतन कई परीक्षाओं में
कुछ आत्मघाती कुछ देशद्रोही हुए तो क्या हुआ।
अनगिनत सर कटाने वाले खड़े होंगे।2
चारों ओर मोत को गले लगाये वीरों के तूफा चल रहे होंगे।
अंग्रेजी बेडियो को तोड़ अकाश में आजाद पक्षी उड़ रहे होंगे।2 खुद की कलम से #अनोखे लेखक by jit rajput

Dilip Jain

------- अनोखे गेट टुगेदर --------- लेखक--- C.R. . दिलीप जैन मो नं 9923101041 ***************************************** आज रविश एलीफेंटा ला आला होता, सोबत त्यांचा काॅलेज च्या मित्रांचा ग्रुप होता, आता

read more
------- अनोखे गेट टुगेदर ---------

लेखक--- C.R. . दिलीप जैन 
मो नं 9923101041

*****************************************
आज रविश एलीफेंटा ला आला होता, सोबत
त्यांचा काॅलेज च्या मित्रांचा ग्रुप होता, आता

Venkatesh Agarwal

अनोखे है यह सपने 
कुछ पराए और कुछ अपने 
सपनो की दुनिया की बात ही अलग है
ज़िंदगी एक और अधूरी और स्थिर
वहीं सपनों में हमरी बुनियाद अमर है

सपनो में कभी मिठास है
तोह कभी करवापन है
उन अनोखी खुशियां को देखकर 
जुंझलाती हमारी अधूरी जीवन है।

अनोखे है यह सपने
जितने पराए है उतने ही यह अपने 
सपनो में हमारा आज 
तोह कभी हमारा कल है
जो ना देखे कभी सपने
तोह कितना 
बेमतबल यह जीवन है। #नोजोटो #nojoto #nojotohindi #nojotowrite #poetry #poem

Sonu Kumar Yadav

रास्ता कहानी

read more
रास्ते  चल रहा  समय हैं,
चल  रहा  हर इन्शान  यहाँ  हैं|

आदि _आंत है ,हर एक रास्ता ;
मन का प्रसंग है , हर एक रास्ता;
जीवन का आभिन अंग है, हर एक रास्ता |

साथ चलता है यह रास्ता ,
मंज़िल तक ले जाता है यह रास्ता ,
 दर्पन को दिखता है यह रास्ता ,
सब को ओकाड दिखाता  है यह रास्ता |

चल रहा समय है ,
चल रहा हर  एक इन्शान है |
रास्ते के रूप अनोखे ,
रास्ते के कुछ प्रीत  अनोखे 


...कवी सोनू रास्ता  कहानी

बैरागी विवेक

मील के पत्थर #MileStones #raaste #andhera

read more
मील के पत्थर अनोखे ,हैं अडिग ठहरे हुए से
ताकते हैं राहें उनकी,जो भी हैं गुज़रे हुए से
लोग मंज़िल तक की दूरी,को उन्हीं पर देखते हैं
सोचते हैं ना कभी,ये राहें उनकी जोहते हैं
ये अडिग हैं, ना हिलेंगे लौटकर शायद मिलेंगे
राहों में जब हों अंधेरे ,दिखते ना हों जब सवेरे
ये मिलेंगे ज्योति लेकर,कोई ना हो साथ तेरे 
ये चलेंगे साथी बन कर,डर लगे जो रास्तों की दूरियों से ऐ पथिक
पास जा कर पूछ ले उनसे तुझे वो वहीं मिलेंगे
मील के पत्थर अनोखे ,हैं अडिग ठहरे हुए से
ताकते हैं राहें उनकी,जो भी हैं गुज़रे हुए से। मील के पत्थर #milestones #raaste #andhera

Dr. Nishi Ras (Nawabi kudi)

इस रोशनदान सी हो गयी है ज़िन्दगी, 
देखो यहाँ धुँधला धुआं सा होता है, 
न तो दिल का खुल के हंसना होता है 
और ना आँखो का रोना होता है, 
रोशनी भी छ्न के आती है यहां से, 
उजाला सिर्फ़ एक कोना होता है, 
सूरज ढल जाये जब आस्मान मे, 
चाँद के आचल का बिछौना होता है!

हा हा हा 
बस रोशनदान सी हो गयी है ज़िन्दगी ...

न ज़िन्दगी के पन्ने पढाना चाहते है 
और ना किसी के पन्नों में रंग भरना चाहते हैं 
बेरंग से छ्ने हुए धुएँ की तरह, 
परछाई से ये जग जीतना चाहते हैं! 
©निशि की कलम से!! रोशनदान अनोखा.... देखो ज़िन्दगी को यहाँ से.... #ज़िन्दगी #रोशनदान #रोशनी #अंधेरा #तन्हा #अनोखे #आंखो #धुँधला #धुआं #दरिया #Hope #tum #hum #kaho


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile