Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best कर्त्तव्य Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best कर्त्तव्य Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 8 Followers
  • 7 Stories
    PopularLatestVideo

Juhi Grover

प्रेम क्या है? समझते हो तुम? 
वासना से लिप्त हो कर क्या समझ पाओगे तुम? 
तुम्हारी नजरों में एक स्त्री का यही कर्त्तव्य है
और तुम हो पुरुष अपने अह्म में जीने वाले,
अपनी इच्छाओं की पूर्ति बखूबी चाहते हो।

मग़र स्त्री क्या चाहती है? 
तुम्हारा प्रेम, सुरक्षा और भी बहुत कुछ, 
पैसों की भूखी हो सकती है, 
वासना से लिप्त भी हो सकती है,
मग़र केवल एक स्त्री, पत्नी नहीं।

पति भी वही बन पायेगा जो समझ पाए
वासना से परे पत्नी की भावनाओं को, 
उसकी ख़ामोशी, उसकी सिहरन को भी, 
उसके हर एहसास को जो वो चाहती है कि वो समझे, 
उसके हर दर्द में वो साथ हो और आँसुओं की कीमत जाने।

पति-पत्नी वहाँ केवल स्त्री-पुरुष ही रह जाएंगे, 
जहाँ एहसास गौण हो जाएँ, 
चीखते दर्द की ध्वनि मौन हो जाए, 
आँसू सूखते ही चले जाएँ
और ख़ामोशी अन्दर ही शोर मचाने लगे।
प्रेम यही पर दम तोड़ देता है।

प्रेम क्या है? समझो, 
ख़ामोशियों को समझना ज़रूरी है।
ऐसा न हो कि ज़िन्दगी का अर्थ ही खत्म हो जाए, 
कहीं तुम्हारा हृदय शमशान न हो जाए, 
दूसरे की वेदना को प्राथमिकता देना ही प्रेम है। #प्रेम 
#दर्द 
#कर्त्तव्य 
#प्राथमिकता 
#स्त्री_पुरुष 
#पति_पत्नी 
#yqhindi 
#bestyqhindiquotes

पूर्वार्थ

मार्ग पर #कर्त्तव्य के 
समर्पित होना जीवन है ...
आसान किश्तों पर 
स्वयं का चुकना समर्पण है ...!! 

वो मार्ग क्या बदलना
जो लक्ष्य के समीप है... 
उस गुण को क्या परखना
जो चरित्र का प्रदीप है...!! 

त्यागपत्र कर्त्तव्य से 
जो देकर भी चुकते रहे ... 
वो वेदना के स्वर बने
मन ही मन सुलगते रहे ...!! 

कर्त्तव्य का प्रारब्ध से 
अघोषित-सा नाता है ... 
जो चुक रहा, चुकता रहे 
जो स्वच्छंद है, इठलाता है ...!!

©purvarth #कर्तव्यनिष्ठ 
#Goodevening

परवाज़ हाज़िर ........

#Birth_Anniversary_sawamibhakt_pannadhay मारा #राजस्थान री #धरती म कण-कण म स्वाभिमान ' किया यहाँ के वीरों ने उसका #अभिमान " " हर स्थल #शौर्य और #बलिदानों से भरमाया है " यहाँ की वीरांगनाओं ने अपने #स्वाभिमान की खातिर कई बलिदान किये " #पन्नाधाय सी गौरव गाथा ' #कर्त्तव्य #औलाद_को_बलिदान

read more
मारा राजस्थान री धरती म कण कण म स्वाभिमान ' 
किया यहाँ के वीरों ने उसका अभिमान " 

हर स्थल शौर्य और बलिदानों से भरमाया है
  " यहाँ की वीरांगनाओं ने अपने स्वाभिमान की खातिर कई बलिदान किये 
 
पन्नाधाय सी गौरव गाथा ' 

" अपनी औलाद को बलिदान करिओ माँ का कर्त्तव्य छोड़ स्वामीभक्ति पे बेटो वारदियो " #Birth_Anniversary_sawamibhakt_pannadhay 

मारा #राजस्थान री #धरती म कण-कण म स्वाभिमान ' 
किया यहाँ के वीरों ने उसका #अभिमान " 

" हर स्थल #शौर्य और #बलिदानों से भरमाया है  " यहाँ की वीरांगनाओं ने अपने #स्वाभिमान की खातिर कई बलिदान किये "
 
#पन्नाधाय सी गौरव गाथा '

Hiren. B. Brahmbhatt

भलाई करना स्वास्थ्य और ,
        सुख में वृद्धि करता है,
क्योंकि यह कर्त्तव्य ,
            नहीं आनंद है .... #कर्त्तव्य #आनंद

Ankush Gupta

संधि का प्रस्ताव असफल होने पर जब क्षीकृष्ण हस्तिनापुर लौट चले, तब, महारथी कर्ण उन्हें सीमा तक विदा करने आए। मार्ग में कर्ण को समझाते हुए क्षीकृष्ण ने कहा - 'कर्ण, तुम सूतपुत्र नहीं हो। तुम तो महाराजा पांडु और देवी कुंती के सबसे बड़े पुत्र हो। यदि दुर्योधन का साथ छोड़कर पांडवों के पक्ष में आ जाओं तो तत्काल तम्हारा राज्याभिषेक कर दिया जाएगा।' यह सुनकर कर्ण ने उत्तर दिया- 'वासुदेव, मैं जानता हूँ कि मैं माता कुंती का पुत्र हूँ, किन्तु जब सभी लोग सूतपुत्र कहकर मेरा तिरस्कार कर रहे थे, तब केवल दुर्योध

read more
संधि का प्रस्ताव असफल होने पर जब क्षीकृष्ण हस्तिनापुर लौट चले, तब, महारथी कर्ण उन्हें सीमा तक विदा करने आए। मार्ग में कर्ण को समझाते हुए क्षीकृष्ण ने कहा - 'कर्ण, तुम सूतपुत्र नहीं हो। तुम तो महाराजा पांडु और देवी कुंती के सबसे बड़े पुत्र हो। यदि दुर्योधन का साथ छोड़कर पांडवों के पक्ष में आ जाओं तो तत्काल तम्हारा राज्याभिषेक कर दिया जाएगा।' 

यह सुनकर कर्ण ने उत्तर दिया- 'वासुदेव, मैं जानता हूँ कि मैं माता कुंती का पुत्र हूँ, किन्तु जब सभी लोग सूतपुत्र कहकर मेरा तिरस्कार कर रहे थे, तब केवल दुर्योध

Aman Rajpurohit

read more
वो सपने, वो इरादे, वो कर्त्तव्य पथ,
वो कठिन डगर,
और.....
ये मुश्किलें, ये कशमकश, ये जद्दोजहद, 
ये दुश्वारियां,,,,,,
और......
जिन्दगी के लाख नखरे , 
पर,,,,,,,
(ऐ जिन्दगी,)
तेरा साथ निभाना,
मेरा कर्त्तव्य है....
तुझसे इश्क होना नहीं,,,
 बस_ऐसे_ही......,,,,,,  अमन🖊️ #NojotoQuote

Sunita Bishnolia

#कर्त्तव्य जलजले से वो लड़ने निकल हैं पड़े, दूसरों के लिए मौत से हैं लड़े। अश्क हर आँख से पौंछते जा रहे बनके चट्टान वो बीच में हैं खड़े। दर्द से जब तड़पती हुई माँ को देखा उसकी रक्षा की खातिर वो जिद पे अड़े।

read more
 #कर्त्तव्य 
जलजले से वो लड़ने निकल हैं पड़े,
दूसरों के लिए मौत से हैं लड़े।
अश्क हर आँख से पौंछते जा रहे
बनके चट्टान वो बीच में हैं खड़े।

दर्द से जब तड़पती हुई माँ को देखा
उसकी रक्षा की खातिर वो जिद पे अड़े।


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile