Find the Best शौर्य Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutशौर्य नाम की स्पेलिंग, शौर्य की स्पेलिंग, शौर्य का अर्थ, शौर्य in english, शौर्य meaning in marathi,
praveernayak
White ६ दिसंबर से २२ जनवरी आने में ३२वर्ष लग गए, हिंदुओं ये कैसी काल गणना है ये कैसी धीमी गति है,३२वर्ष में तो मुगलों ने सारे उत्तर भारत के मंदिर तोड़कर मस्जिदें बना दी थी #शौर्य दिवस ६दिसंबर बाबरी ढांचा विध्वंस दिवस ©praveernayak #life_quotes
Gautam_Anand
रग़ रग़ में जिनके शौर्य भरा हो जिन पर है माँ भारत को अभिमान ऐसे सपूत इस मिट्टी में जन्मे जो कहलाते माँ भारत के वीर जवान है जननी जन्मभूमि ये हमारी यह मात्र धरा का एक भाग नहीं इसकी सीमाओं कि रक्षा हेतु हम दे सकते हैं सर्वोच्च बलिदान मानवता के हम अनुयायी हैं सदा विश्व को शांति संदेश दिया युगों युगों का इतिहास हमारा विश्व गुरु बनकर दिया है ज्ञान जिसके सर है मुकुट हिमालय सागर जिसके धोए नित पाँव एक देश है श्रेष्ठ देश है ये भारत दुनिया जिसका करती गुणगान शांतिप्रियता है अपनी परिपाटी पर शक्ति में हम कमजोर नहीं दुःसाहस करने से पहले भारत की सेना का रखना हरदम ध्यान अदम्य है इच्छाशक्ति जिनकी अपूर्व साहस है जिनकी पहचान हिमालय की बर्फीली चोटी पर लिए तिरंगा डटे हुए हैं सीना तान #शौर्य
Poetry with Avdhesh Kanojia
शत्रु के द्वारा पिघल सकें जो हम ऐसे फौलाद नहीं। श्रीराम चन्द्र के वंशज हम किसी बाबर की औलाद नहीं।। देश भविष्य करेंगे स्वर्णिम माँ भारती के पारस हैं। काल से भी लड़ जाएँ हम ऐसा कुछ हममें साहस है। झुका सके कोई शत्रु हमें जो यह उसकी औकात नहीं। श्रीराम चन्द्र के वंशज हम किसी बाबर की औलाद नहीं।। फिर करेंगे उनको एक दुबारा जो अगल देश के खण्ड हैं। तूफान की दिशा बदल दें हम ऐसे अपने भुजदण्ड हैं।। लेंगे अधिकार झुका शत्रु को करते कभी फरियाद नहीं। श्रीराम चन्द्र के वंशज हम किसी बाबर की औलाद नहीं।। जो संकल्प लिया है हमने उसको कर के दिखाएंगे। गद्दार देश में भरे हुए जो उनको मार भगाएंगे।। निस्तेज शत्रु को कर देते हैं सिर्फ बनाते बात नहीं। श्रीराम चन्द्र के वंशज हम किसी बाबर की औलाद नहीं।। शत्रु के द्वारा पिघल सकें जो हम ऐसे फौलाद नहीं। श्रीराम चन्द्र के वंशज हम किसी बाबर की औलाद नहीं।। #ram #राम #शौर्य #कविता #गीत #song #poetry हम श्रीराम चन्द्र के वंशज -------------------------------- शत्रु के द्वारा पिघल सकें जो हम ऐसे फौलाद नहीं। श्रीराम चन्द्र के वंशज हम किसी बाबर की औलाद नहीं।।
Poetry with Avdhesh Kanojia
स्वतंत्रता ....….... स्वतंत्रता भिक्षा नहीं कोई माँगने से जो मिले। शौर्य ही वह मार्ग जिससे शत्रु का शासन हिले।। विकल्प अंतिम बाहुबल ही यही वीर का मित्र है। पराक्रम रूपी लेखनी से बनता मुक्ति का चित्र है।। स्वप्न भी दिखता जिसे है सदा विजय को वरने का। स्वतन्त्र वही रहा पाता है जिसमें साहस हो लड़ने का।। शत्रु समक्ष झुक जाएँ हम यह हमें नहीं स्वीकार है। शिराओं में जिसके शौर्य नहीं उनका जीवन बेकार है।। स्वतंत्रता के लिए बहानी पड़ती रक्त की धार है। नक्षत्र दिखा दें भरे दिवस में ऐसा हम करते प्रहार हैं।। शास्त्र ज्ञान भी भरा है हममें पर अब समय है शस्त्र का। प्रखर करना है बल हमें अब भुजदण्ड रूपी अस्त्र का।। है समय पहचानें सभी हम अपने अपने सामर्थ्य को। आओ जानें वास्तविक हम स्वतंत्रता के अर्थ को।। ✍️अवधेश कनौजिया© #india #independence #स्वतंत्रता #आज़ादी #भारत #शौर्य #दिवस स्वतंत्रता ....….... स्वतंत्रता भिक्षा नहीं कोई माँगने से जो मिले। शौर्य ही वह मार्ग जिससे शत्रु का शासन हिले।।
#India #Independence #स्वतंत्रता #आज़ादी #भारत #शौर्य #दिवस स्वतंत्रता ....….... स्वतंत्रता भिक्षा नहीं कोई माँगने से जो मिले। शौर्य ही वह मार्ग जिससे शत्रु का शासन हिले।।
read moreRamji Pathak
शौर्य,विश्वास से भरी दीपक की लौ भला हवा क्या बुझाएगी, जितना ज़्यादा होगा अंधेरा उतनी अधिक रोशनी आएगी। ~Ramji Pathak #शौर्य #एकता #भारत #gocorona #nojotohindi #nojoto
#शौर्य #एकता #भारत #GoCorona #nojotohindi nojoto
read moreपरवाज़ हाज़िर ........
मारा राजस्थान री धरती म कण कण म स्वाभिमान ' किया यहाँ के वीरों ने उसका अभिमान " हर स्थल शौर्य और बलिदानों से भरमाया है " यहाँ की वीरांगनाओं ने अपने स्वाभिमान की खातिर कई बलिदान किये पन्नाधाय सी गौरव गाथा ' " अपनी औलाद को बलिदान करिओ माँ का कर्त्तव्य छोड़ स्वामीभक्ति पे बेटो वारदियो " #Birth_Anniversary_sawamibhakt_pannadhay मारा #राजस्थान री #धरती म कण-कण म स्वाभिमान ' किया यहाँ के वीरों ने उसका #अभिमान " " हर स्थल #शौर्य और #बलिदानों से भरमाया है " यहाँ की वीरांगनाओं ने अपने #स्वाभिमान की खातिर कई बलिदान किये " #पन्नाधाय सी गौरव गाथा '
#Birth_Anniversary_sawamibhakt_pannadhay मारा #राजस्थान री #धरती म कण-कण म स्वाभिमान ' किया यहाँ के वीरों ने उसका #अभिमान " " हर स्थल #शौर्य और #बलिदानों से भरमाया है " यहाँ की वीरांगनाओं ने अपने #स्वाभिमान की खातिर कई बलिदान किये " #पन्नाधाय सी गौरव गाथा '
read morePoetry with Avdhesh Kanojia
Kashmir सुन ले पाकिस्तान ........................ हम हैं भारत के वासी है हमारा शौर्य महान। नष्ट तुझे हम कर देंगे तू सुन ले पाकिस्तान।। तेरे जैसा कायर कोई नहीं है इस संसार में। खड़ा सदा तू रहता है भिखमंगो की कतार में।। सिर कितना भी उठा ले तू चाइना के उपकार में। तुरंत ढेर तू हो जाएगा हमारे एक प्रहार में।। तेरे सौ सौ पर भारी है भारत का एक जवान। नष्ट तुझे हम कर देंगे तू सुन ले पाकिस्तान।। हम हैं भारत के वासी है हमारा शौर्य महान। नष्ट तुझे हम कर देंगे तू सुन ले पाकिस्तान।।1।। जो तू देता बार बार ये युद्ध की हमें दुहाई है। याद तू कर ले चार बार तुझे हमने धूल चटाई है।। बार बार कायरों की भाँति तूने जब करी चढ़ाई है। और बढ़ी है शक्ति हमारी तूने मुँह की खाई है।। तू ही है इस दुनिया में आतंकवाद की खान। नष्ट तुझे हम कर देंगे तू सुन ले पाकिस्तान।। हम हैं भारत के वासी है हमारा शौर्य महान। नष्ट तुझे हम कर देंगे तू सुन ले पाकिस्तान।।2।। भौंक ले तू चाहे कितना भारत के शेर न डरते है। हम जैसे वीरों के समक्ष तुझ जैसे पानी भरते हैं।। धोखे से तो तू लड़ता है हम वीरों जैसे लड़ते हैं। शीश काट लेते हम हैं तुझ जैसे यदि अकड़ते है।। धूमिल न होने देंगे भारत माता की शान। नष्ट तुझे हम कर देंगे तू सुन ले पाकिस्तान।। हम हैं भारत के वासी है हमारा शौर्य महान। नष्ट तुझे हम कर देंगे तू सुन ले पाकिस्तान।। सुन ले पाकिस्तान ........................ हम हैं भारत के वासी है हमारा शौर्य महान। नष्ट तुझे हम कर देंगे तू सुन ले पाकिस्तान।। तेरे जैसा कायर कोई
सुन ले पाकिस्तान ........................ हम हैं भारत के वासी है हमारा शौर्य महान। नष्ट तुझे हम कर देंगे तू सुन ले पाकिस्तान।। तेरे जैसा कायर कोई
read morePoetry with Avdhesh Kanojia
sun le pakistan सुन ले पाकिस्तान ........................ हम हैं भारत के वासी है हमारा शौर्य महान। नष्ट तुझे हम कर देंगे तू सुन ले पाकिस्तान।। तेरे जैसा कायर कोई
सुन ले पाकिस्तान ........................ हम हैं भारत के वासी है हमारा शौर्य महान। नष्ट तुझे हम कर देंगे तू सुन ले पाकिस्तान।। तेरे जैसा कायर कोई
read moreAnjali Srivastav
एक छोटा प्रयास... वीरों की गाथा गाऊं,जो बीती दिनों से है जानी पहचानी अमरत्व प्रेम की है वो मूर्ति देश की खातिर लुटाए जो जवानी है नमन ऐसे वीरों को जिन्होंने याद दिलाई हर दुश्मन की नानी बहाकर उनके कलेजे से लहु बन गए वो खुद वीर बलिदानी रहकर दूर अपनो से वो शौर्य-वीरता की दे गए निशानी आज़ाद भगत व लाला सँग चमक गयी प्यारी झाँसी की रानी जल - थल-नभ चहु ओर इनकी ही है बुलंद रवानी रग- रग से है छलकता देश प्रेम कह रही अंजली बनकर दीवानी लिख रही हूँ कलम से आज शौर्य-वीरों की अद्भुत कहानी जिससे थर्रा गई है रूह और भर आया है आँखों मे पानी.... अंजली श्रीवास्तव एक प्रयास
एक प्रयास
read more