Find the Best बरगद Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutकरते है बरगद की बाते, बरगद का अर्थ, बरगद का पेड़, चक्रधारी बरगद का पेड़, कानून का बरगद नौटंकी,
Dr Manju Juneja
कैद कर लेते खूबसूरती को काश और काश थोड़ा और वक़्त मिल जाता कैद कर लेते खूबसूरती को ये भोर में पंछियों का चहचहाना मेरे गांव का बरगद का पेड़ पास में कुआं औरतों का सर पे मटकों को उठाना झुंड बना कर सहेलियों से बतियाना वो गांव में एक खण्डर पुराना खूब कैद की मैंने यादे पुरानी वो छतों पर रखी चारपाई वो चूल्हा मेरी नानी की निशानी वो खेत वो बाड़े सब कैद कर लिए मैंने पर कैद करनी रह गई अभी भी यादे पुरानी वो पेड़ो पे झूला खुला आसमाँ बस इतना ही कैद कर पाई लौट आना था वापिस हमको शहर हॉर्न पर हॉर्न दिए जा रहै मामा काश थोड़ा वक्त और होता तो कैद कर लेते लम्हे ये सारे ©Dr Manju Juneja #AdhureVakya#कैदकरलेते#यादे #गांव #झूले #चूल्हा #पूराना #आसमाँ#खण्डर #बरगद
Subhalakshmi Pattnaik
फ़ख्र है मुझे खुद पर जब कोई अकेला था मैंने उनका साथ दिया पर जब मैं अकेली थी क्या उन्होंने अपना फ़र्ज़ निभाया पूछूं भी तो किसी मुंह से यहाँ अपना ही कौन है जिस डाली पर कभी पक्षियों की गूंज थी वो बूढ़ा बरगद भी तो आज अकेला है। ©subhalakshmi pattnaik #बरगद #फ़ख्र #अकेलापन #Blacktree
#बरगद #फ़ख्र #अकेलापन #Blacktree
read moreनिर्भय चौहान
#पिता #बरगद एक बड़े से बरगद के छावं में बढ़ रहे थे कई पेड़।अपनी जड़ें गहरी करते हुए,अपनी शाखाएं बढ़ाते हुए। फिर एक दिन सुख गया बरगद।नियति ने काट दिए साये सर से कई नन्ही ओर जवान पेड़ो के सर से। कुछ खास नही बदला जीवन मे मगर।बरगद का उजाड़ खलता तो है। बरगद था तो एक साथ सारे पंछी,आ जाते थे शाम को उसकी गोद मे,कलरव था। आनंद था। सारे मौसमों का बदलाव सबसे पहले झेलता था,ओर बचाता था अपने आस पास की बिखरने वाली चीजें।। अब सबको ही बरगद होना पड़ेगा।। #बरगद #स्टोरी #story #Nojoto #nojotolove #Nojoto_Hindi
#बरगद #स्टोरी #story #nojotoLove #nojoto_hindi
read moreकाली स्याही डिटेक्टिव
मैं बचपन में खेल रहा था सड़क किनारे थक गया था सो गया वहीं पेड़ की छांव सहारे काफ़ी देर सोया उठा तो गदगद था काफ़ी घना वह ऊँचा पेड़ बरगद था नजर का अंदाज घूमने लगा टहनी टहनी हर डाल पर बसेरा था तपन सी गर्मी गर्मी आज हम जबां हैं मगर वह पेंड़ कहाँ है उस सड़क पर जहाँ चलता खेलता जग हंसा है
मैं बचपन में खेल रहा था सड़क किनारे थक गया था सो गया वहीं पेड़ की छांव सहारे काफ़ी देर सोया उठा तो गदगद था काफ़ी घना वह ऊँचा पेड़ बरगद था नजर का अंदाज घूमने लगा टहनी टहनी हर डाल पर बसेरा था तपन सी गर्मी गर्मी आज हम जबां हैं मगर वह पेंड़ कहाँ है उस सड़क पर जहाँ चलता खेलता जग हंसा है
read moreAjay Amitabh Suman
हिप हिप हुर्रे पिछले एक घंटे से उसके हाथ मोबाइल पर जमे हुए थे। पबजी गेम में उसकी शिकारी निगाहें दुश्मनों को बड़ी मुश्तैदी से साफ कर रहीं थी। तकरीबन आधे घंटे की मशक्कत के बाद वो जोर जोर से चिल्लाने लगा। हुर्रे, हुर्रे, हिप हिप हुर्रे। आखिकार लेबल 30 पार कर हीं लिया। डेढ़ घंटे की जद्दोजहद के बाद उसने पबजी गेम का 30 वां लेबल पार कर लिया था। उसी जीत का जश्न मना रहा था। हुर्रे, हुर्रे, हिप हिप हुर्रे। कड़ी मेहनत के बाद फ्लैट की बॉलकोनी में जाकर आती जाती कारों को निहारने लगा। एक कार, फिर दूसरी, फिर त
हिप हिप हुर्रे पिछले एक घंटे से उसके हाथ मोबाइल पर जमे हुए थे। पबजी गेम में उसकी शिकारी निगाहें दुश्मनों को बड़ी मुश्तैदी से साफ कर रहीं थी। तकरीबन आधे घंटे की मशक्कत के बाद वो जोर जोर से चिल्लाने लगा। हुर्रे, हुर्रे, हिप हिप हुर्रे। आखिकार लेबल 30 पार कर हीं लिया। डेढ़ घंटे की जद्दोजहद के बाद उसने पबजी गेम का 30 वां लेबल पार कर लिया था। उसी जीत का जश्न मना रहा था। हुर्रे, हुर्रे, हिप हिप हुर्रे। कड़ी मेहनत के बाद फ्लैट की बॉलकोनी में जाकर आती जाती कारों को निहारने लगा। एक कार, फिर दूसरी, फिर त
read morePratyush Saxena
पेड़ ( बरगद या बांस ) कभी ध्यान से देखा है तुमने पेड़ों को । मुझे ऐसा प्रतीत होता है जैसे इनमें ज़िन्दगी के गूढ़ रहस्य छुपे होते हैं । अब बांस के पेड़ को ही देख लो, कितना लम्बा , कितना ऊंचा होता , मानो आसमान को छूना चाहता हो , चूमना चाहता हो , पर एक बात कभी गौर करी क्या तुमने , वो अपनी जड़ से बहुत पतला होता , उसे आसानी से काट दिया जाता है , तोड़ दिया जाता है । अच्छा कभी बरगद का वृक्ष देखा है तुमने । घना , फैला हुआ , ऊंचाई ज्यादा नहीं होती उसकी , पर जड़ों से बहुत मजबूत । हाँ , अपने तनो को भी अपने पत्तों की छाँव से ढका रखता है । और ये तो सभी जानते उसे आसानी से काटा , तोडा नहीं जा सकता । एक बात और याद आयी , जानते हो अर्थी हमेशा बांस से बनाई जाती है , और बरगद के पेड़ को पूजा जाता है । सोचता हूँ , इस ज़िन्दगी के जंगल में , ये तो हमें ही तय करना होता है , की हमें बांस बनना है या बरगद , है न ।। Ped ( Baans Ya Bargad ) #PS #Nojoto #NojotoHindi #Philosophy #Tree #Bamboo #Banyan
Ped ( Baans Ya Bargad ) #PS #nojotohindi #philosophy #tree #Bamboo #Banyan
read moreRajesh Raana
पल रहा है तू अभी बरगद की छांव तले , हम भी पलने वाले है धुप के गांव तले । आँधियो ने तो अपना काम कर ही दिया , अकेली चिंगारी क्या करती अलाव तले। बिच समंदर में डूबना तो तय ही था मेरा, अपना कोई छेद कर गया था मेरी नाव तले । ज़ख्म देने के बाद भी न रुका सितमगर वो , नमक भी साथ रख गया वो मेरे घाव तले । पैरों को न थका "राणा" मन्नतो की दौड़ में, एक खुदा का घर भी तो है माँ के पांव तले । दास्ताँ-ए-ज़िन्दगी पल रहा है तू अभी #बरगद की #छांव तले , हम भी पलने वाले है #धुप के #गांव तले । #आँधियो ने तो अपना काम कर ही दिया , अकेली #चिंगारी क्या करती #अलाव तले। बिच #समंदर में #डूबना तो तय ही था मेरा, अपना कोई #छेद कर गया था मेरी #नाव तले ।
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited