Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best बरगद Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best बरगद Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutकरते है बरगद की बाते, बरगद का अर्थ, बरगद का पेड़, चक्रधारी बरगद का पेड़, कानून का बरगद नौटंकी,

  • 25 Followers
  • 78 Stories

अदनासा-

Dr Manju Juneja

कैद कर लेते खूबसूरती को काश और काश थोड़ा और वक़्त मिल जाता 
कैद कर लेते खूबसूरती को 
ये भोर में पंछियों का चहचहाना 
 मेरे गांव का बरगद का पेड़ 
पास में  कुआं औरतों का 
सर पे मटकों को उठाना
झुंड बना कर सहेलियों से बतियाना 
 वो गांव में एक खण्डर पुराना 
खूब कैद की मैंने यादे पुरानी 
 वो छतों पर रखी चारपाई 
वो चूल्हा मेरी नानी की निशानी 
वो खेत वो बाड़े सब कैद कर लिए मैंने 
पर कैद करनी रह गई अभी भी यादे पुरानी 
वो पेड़ो पे झूला  खुला आसमाँ 
  बस इतना ही कैद कर पाई 
लौट आना था वापिस हमको शहर 
हॉर्न पर हॉर्न दिए जा रहै मामा 
 काश थोड़ा वक्त और होता तो 
कैद कर लेते लम्हे ये सारे

©Dr Manju Juneja #AdhureVakya#कैदकरलेते#यादे #गांव #झूले #चूल्हा #पूराना #आसमाँ#खण्डर #बरगद

Subhalakshmi Pattnaik

फ़ख्र है मुझे खुद पर
जब कोई अकेला था
मैंने उनका साथ दिया
पर जब मैं अकेली थी
क्या उन्होंने अपना फ़र्ज़ निभाया
पूछूं भी तो किसी मुंह से 
यहाँ अपना ही कौन है 
जिस डाली पर कभी पक्षियों की गूंज थी
वो बूढ़ा बरगद भी तो आज अकेला है।

©subhalakshmi pattnaik #बरगद #फ़ख्र #अकेलापन 

#Blacktree

निर्भय चौहान

#पिता #बरगद
एक बड़े से बरगद के छावं में बढ़ रहे थे कई पेड़।अपनी जड़ें गहरी करते हुए,अपनी शाखाएं बढ़ाते हुए।
फिर एक दिन सुख गया बरगद।नियति ने काट दिए साये सर से कई नन्ही ओर जवान पेड़ो के सर से। कुछ खास नही बदला जीवन मे मगर।बरगद का उजाड़ खलता तो है।

बरगद था तो एक साथ सारे पंछी,आ जाते थे शाम को उसकी गोद मे,कलरव था। आनंद था।
सारे मौसमों का बदलाव सबसे पहले झेलता था,ओर बचाता था अपने आस पास की बिखरने वाली चीजें।।

अब सबको ही बरगद होना पड़ेगा।। #बरगद #स्टोरी #story #Nojoto #nojotolove #Nojoto_Hindi

काली स्याही डिटेक्टिव

मैं बचपन में खेल रहा था सड़क किनारे थक गया था सो गया वहीं पेड़ की छांव सहारे काफ़ी देर सोया उठा तो गदगद था काफ़ी घना वह ऊँचा पेड़ बरगद था नजर का अंदाज घूमने लगा टहनी टहनी हर डाल पर बसेरा था तपन सी गर्मी गर्मी आज हम जबां हैं मगर वह पेंड़ कहाँ है उस सड़क पर जहाँ चलता खेलता जग हंसा है

read more
 मैं बचपन में खेल रहा था सड़क किनारे
थक गया था सो गया वहीं पेड़ की छांव सहारे
काफ़ी देर सोया उठा तो गदगद था
काफ़ी घना वह ऊँचा पेड़ बरगद था
नजर का अंदाज घूमने लगा टहनी टहनी
हर डाल पर बसेरा था तपन सी गर्मी गर्मी
आज हम जबां हैं मगर वह पेंड़ कहाँ है
उस सड़क पर जहाँ चलता खेलता जग हंसा है

Ajay Amitabh Suman

हिप हिप हुर्रे पिछले एक घंटे से उसके हाथ मोबाइल पर जमे हुए थे। पबजी गेम में उसकी शिकारी निगाहें दुश्मनों को बड़ी मुश्तैदी से साफ कर रहीं थी। तकरीबन आधे घंटे की मशक्कत के बाद वो जोर जोर से चिल्लाने लगा। हुर्रे, हुर्रे, हिप हिप हुर्रे। आखिकार लेबल 30 पार कर हीं लिया। डेढ़ घंटे की जद्दोजहद के बाद उसने पबजी गेम का 30 वां लेबल पार कर लिया था। उसी जीत का जश्न मना रहा था। हुर्रे, हुर्रे, हिप हिप हुर्रे। कड़ी मेहनत के बाद फ्लैट की बॉलकोनी में जाकर आती जाती कारों को निहारने लगा। एक कार, फिर दूसरी, फिर त

read more
 
हिप हिप हुर्रे
पिछले एक घंटे से उसके हाथ मोबाइल पर जमे हुए थे। पबजी गेम में उसकी शिकारी निगाहें दुश्मनों को बड़ी मुश्तैदी से साफ कर रहीं थी। तकरीबन आधे घंटे की मशक्कत के बाद वो जोर जोर से चिल्लाने लगा। हुर्रे, हुर्रे, हिप हिप हुर्रे। आखिकार लेबल 30 पार कर हीं लिया।  डेढ़ घंटे की जद्दोजहद के बाद उसने पबजी गेम का 30 वां लेबल पार कर लिया था। उसी जीत का जश्न मना रहा था। हुर्रे, हुर्रे, हिप हिप हुर्रे।
 
कड़ी मेहनत के बाद फ्लैट की बॉलकोनी में जाकर आती जाती कारों को निहारने लगा। एक कार, फिर दूसरी, फिर त

Pratyush Saxena

Ped ( Baans Ya Bargad ) #PS #nojotohindi #philosophy #tree #Bamboo #Banyan

read more
पेड़  (  बरगद या बांस )
कभी ध्यान से देखा है तुमने पेड़ों को । मुझे ऐसा प्रतीत होता है जैसे इनमें ज़िन्दगी के गूढ़ रहस्य छुपे होते हैं ।
अब बांस के पेड़ को ही देख लो, कितना लम्बा , कितना ऊंचा होता , मानो आसमान को छूना चाहता हो , चूमना चाहता हो , पर एक बात कभी गौर करी क्या तुमने , वो अपनी जड़ से बहुत पतला होता , उसे आसानी से काट दिया जाता है , तोड़ दिया जाता है ।
 अच्छा कभी बरगद का वृक्ष देखा है तुमने । घना , फैला हुआ , ऊंचाई ज्यादा नहीं होती उसकी , पर जड़ों से बहुत मजबूत । हाँ , अपने तनो को भी अपने पत्तों की छाँव से ढका रखता है । और ये तो सभी जानते उसे आसानी से काटा , तोडा नहीं जा सकता ।
एक बात और याद आयी , जानते हो अर्थी हमेशा बांस से बनाई जाती है , और बरगद के पेड़ को पूजा जाता है । 
सोचता हूँ , इस ज़िन्दगी के जंगल में , ये तो हमें ही तय करना होता है , की हमें बांस बनना है या बरगद , है न ।। Ped ( Baans Ya Bargad ) #PS #Nojoto #NojotoHindi #Philosophy #Tree #Bamboo #Banyan

Rajesh Raana

दास्ताँ-ए-ज़िन्दगी पल रहा है तू अभी #बरगद की #छांव तले , हम भी पलने वाले है #धुप के #गांव तले । #आँधियो ने तो अपना काम कर ही दिया , अकेली #चिंगारी क्या करती #अलाव तले। बिच #समंदर में #डूबना तो तय ही था मेरा, अपना कोई #छेद कर गया था मेरी #नाव तले ।

read more
पल रहा है तू अभी बरगद की छांव तले ,
हम भी पलने वाले है धुप के गांव  तले ।

आँधियो ने तो अपना काम कर ही दिया ,
अकेली चिंगारी क्या करती अलाव तले।

बिच समंदर में डूबना तो तय ही था मेरा,
अपना कोई छेद कर गया था मेरी नाव तले ।

ज़ख्म देने के बाद भी न रुका सितमगर वो ,
नमक भी साथ रख गया वो मेरे घाव तले ।

पैरों को न थका "राणा" मन्नतो की दौड़ में,
एक खुदा का घर भी तो है माँ के पांव तले । दास्ताँ-ए-ज़िन्दगी पल रहा है तू अभी #बरगद की #छांव तले ,
हम भी पलने वाले है #धुप के #गांव  तले ।

#आँधियो ने तो अपना काम कर ही दिया ,
अकेली #चिंगारी क्या करती #अलाव तले।

बिच #समंदर में #डूबना तो तय ही था मेरा,
अपना कोई #छेद कर गया था मेरी #नाव तले ।

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile