Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best ख्वाव Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best ख्वाव Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 15 Followers
  • 13 Stories

NEHA SHARMA

में उस ख्वाब की नुमाइश करती हु 
खुदा से 
जिसे पाते पाते हर दीवाना परवाना हो गया

©neha lawaniya #oldage #जिंदगी #जिंदगी_का_सफर #खुदा#ख्वाव

Tina

मेरा बस अब इतना सा ख्वाव है,
कि मैं ख्वाव तो देखूं मगर ख्वावो में उसे न देखूं।

©Tina #ख्वाव

frequntaly mind change.....

#ख्वाव Inner Voice cute anshika## the unknown girl 🙆 Dp_Dips..🖋💖 vinodsaini

read more
मेरे दुश्मन किसी और की हिम्मत ही
 कहा थी मुझसे टकराने की
मगर उस कमबख्त ने 
मोहब्बत को सुपारी दे दी
d.. #ख्वाव Inner Voice  cute anshika## the unknown girl 🙆 Dp_Dips..🖋💖 vinodsaini

Raushan

मन का दीप घर से पहले मन क दीप जलाना 
घर का दीप तो बुझ जाएगा एक दिन 
तेल या बत्ती के अभाव में 
पर मन का दीप दिलाएगा तुझे वो सबकुछ
जो देखा है तुमने अपने ख्वाब में।


happy diwali ••••• #Diwali #ख्वाव #मन का दीप #nojotosahyari

💞Sk Siddarth💞

read more
चाँद सा रोशन चेहरा इक चाँद सा रोशन चेहरा 
अक्सर आती है मेरे ख्वाव में 
कभी जुल्फे बिखरा कर 
तो कभी आती है हिजाब में 
 देख मुझे थोडी़ शर्माकर 
पलके झुकाती है ख्वाव में 
न जाने क्या लवों से वो
गुनगुनाती है मेरे ख्वाव में
जब से देखा हूँ उसकी चेहरे को
मुझे तो नींद नहीं आती है ख्वाव में 
-एस के सिद्धार्थ

निखिल कुमार अंजान

यूँ तो रोज ख़्वाब देखता हूँ
ख्वाबों मे बरकत हो जाए
मोहब्बत हो न हो किसी को
मै मोहब्बत लुटाने आया हूँ
नफरत की महफिल मे
मोहब्बत का चिराग जलाने
आया हूँ
मै शमा नही हूँ न हूँ परवाना
अंजान दिलों मे मोहब्बत का
    पैगाम पहुँचाने आया हूँ.......

#अंजान.... #ख्वाव
#love 
#life
#nojoto 
#अंजान.......

saumya Jain

पुरानी  यादें आज भी,  पुरानी यादें आज भी, हिला कर रख देती हैं 
जब भी ख्यालों मैं, तुम पास आते हो 
टूट जाती हूं मैं, ख्वाब के टूटते ही 
समझ नहीं आता कि 
तुम्हारा पास होना ख्वाब है या दूर जाना। #पुरानी
#याद 
#love 
#ख्वाव 
#nojoto 
#nojotohindi 
#youandme 
#broken

Ashok Prince

read more
रात में तुम्हे याद करके सोता हूँ

सुबह जगता हूँ तो तुम याद आती हो

दिन भर तुम्हारे ही बारे में सोचता हूँ

रात भर तुम मेरे सपनो में आती हो।

ख्वाव में तेरे रूठने से दिल बैठ जाता है

तुमसे दूर जाते ही आँखे तुम्हे देखने को तरसता है

तेरे बिन जीने बात जब भी आती तो ये सावन की तरह बरसता है

तुम आकार जिंदगी में जिंदगी बन गयी हो मेरी

तेरी हर बात मुझे अच्छी लगती चाहे वो अच्छी हो या बुरी

अब जो बना है ये रिश्ता प्यार का कभी इसे मत तोड़ना

जीना मुश्किल हो जायेगा मेरातेरे बिन तुम मुझे अब अकेला कभी न छोड़ना

जो जोड़ा है मेरे दिल से अपने दिल का तार तो इसे सदा जोड़े रखना

रात दिन मेरे आँखों के सामने रहना

जब ख्वाव आये तेरे तुम मेरी बाँहों में रहना

हमेशा तुझे पाने की दुआ करता हूँ

तुम भी दुआओं में मुझे ही मांगना

जैसे याद करता हूँ तुम्हे सोते जागते


तुम भी सोना मुझे याद करके मुझे याद करते हुए जागना।।

Kumar Pranesh

दिल के क्यारियों में अश्कों का धार लिया है, 

गुलशन को रौशन करने महताब उतार लिया है,

आंखों का सुकून मेरे ख्वाबों से बैर न कर ले,
 
करके सौदा खरपतवारों से कुछ फूल उधार लिया है! 

कुमार प्राणेश (29/07/2019) #फूल #ख्वाव

Vinay Bharti

 #khwaab #ख्वाव #खुशी #हकीकत
#nojotowriter #life #thought
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile