Find the Best आँसु Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutकविता आँसु, आँसु गजल, आँसु, झरेको आँसु, आँखामा आँसु,
Kuldeep Shrivastava
आँसुओ का कोई रंग नहीं होता , जब ये आते हैं तब कोई संग नहीं होता ..!!😢 ©Kuldeep Shrivastava #आँसु
Adyasha Priyadarshini D
जिस्म के भूगोल में लिन इन्सान कभी महसूस न कर पाए मोहब्बत की रूहानी एहसास को, जो अक्सर दो बुन्द आँसु में धूल जाती है । #जिस्म #रूह #मोहब्बत #आँसु #एहसास #महसूस #YQdidi #yqbaba #yourquote #BoostThyself #Hindi #love Initiating a challenge using both the words #जिस्म and #रूह । Nominating Malaya Mohanty Abinash Hota Amitesh Sodhiya
सौरभ अश्क
आँसु की भी किस्मत होती है कोई नर्म हाथों से बहते आँसु को गालों पर ही पोछ लेता है। कोई आँसू किसी के सीने में अपनापन पाकर गुम हो जाती है। कोई आँसु किसी के मजबूत कंधे का सहारा पाकर रुक जाती हैं। आँसु बदनसीब भी होते हैं घर के किसी कोने में सुबककर बहते रहते हैं किन्ही के यादों में और फिर वो आँसु एक दिन आँखो के जिंदा होते हुए ही मर जाते हैं। ©सौरभ अश्क #आँसु #girl
सौरभ अश्क
मैं सदमें से बाहर आ भी जाऊँ पर तेरी यादों से जुदा हो नहीं पाउँगा भला उस दीपक का फिर क्या होना जो गैरों के खातिर सारी रात जगा हो #आँसु
innocentlove26
आँख तै #आँसु डाट सकू ना जब देखू मैं#तस्वीर तेरी .. मेरा पाट #कालजा आवै सै आडै कौण बधावै #धीर मेरी हे.. बहना हे.... तेरे वीर नै याद सै आवै हंसकै नै बतलाणा हे .. साथ साथ हम चलया करां थे देखै था सारा जमाना हे .. किते सुणती हो तो भरल्या थाली ले ईब खाल्यूंगा खीर तेरी ..... यो मेरा पाट #कालजा.. सारे नजर मनै आंवै सै हे तनै कित सी ढूंढण जांऊ मै .. इक तूँ नजर मनै आती कौन्या क्यूकर दिल समझाउं मैं .. तेरे बीन या कोण समझैगा रोते दिल कि पिड: मेरी ........ मेरा पाट कालजा आवै सै....... #मिस_यू_लाडली_बहना मेरी लाडली बहना #पूनम_मैहरा जो मुझ से 2-3 साल छोटी थी मां जाई तो नहीं थी पर सगी से भी बढ़कर थी शादी को लगभग दो साल हुए थे एक मृत बच्चे को जन्म में देते ही एक घंटे के बाद कल सायं लगभग 6.30 pm उसका परिनिर्वाण हो गया Love You Sister #Miss_ U_Bahna #vikramboudhkoyal Miss You My Little Angle Sister #raindrops
Miss You My Little Angle Sister #raindrops
read moreAnushka Sharma
आँसु जिंदगी का हिस्सा हो गई हर ख़ुशी से दुश्मनी जैसे हो गई ख्वाहिशें पूरी करने की उम्मीद हैं पर अब वो उम्मीद भी टूटने की कगार पर आ गई © Anushka Sharma 🌹 🌹 #आँसु #sad
DRx Khan
आंसू मेरे देखकर तू परेशान क्यों है ऐ दोस्त, ये वो अल्फाज हैं जो जुबान तक आ न सके । #आँसु
राघव रमण
कला की देवी थी ललना उसपर शक्ति का था साथ तुमने महिषासुर बनकर ललकारा आब देखो क्या होता अभिशाप जो पुजने योग्य थी सबकी दुत्कार बनाकर क्या पाया जो उडती आकाश गगन मध्य बरबाद बनाकर क्या पाया लडकियो के साथ बलात्कार के विरोध मे ये कविता #क्या_पाया चीखों मे सिमटी दुनियां वो अपनी धुन मे लगा रहा वो बिलख रही थी खुद मे ही वो मस्त मगन बन अड़ा रहा
लडकियो के साथ बलात्कार के विरोध मे ये कविता #क्या_पाया चीखों मे सिमटी दुनियां वो अपनी धुन मे लगा रहा वो बिलख रही थी खुद मे ही वो मस्त मगन बन अड़ा रहा
read moreSkc
#OpenPoetry आँखों को तो एक दिन बहना ही था, आखिर कब तक दिल का दर्द छुपाती..2 दोनों का साथ जो ठहरा जैसे दिया और बाती.. दिल तसल्ली दे रहा था। बस, एक बार औऱ रोक ले ये गुबार फिर साथ में रोना तो हैं हमको, क्या पता सनम चुम ले तुमको इस बार । आँखे बेचारी क्या ना करती, बार बार आँसुओ से लड़ती झगड़ती...2 ओ आँसु अभी मत आना, जाम की तरह मत छलकाना दिल ने कहा हैं अभी शान्त रहने को..2 थोड़ा और दर्द सहने को, आँसु भी आँख में आकर रह गए बिना कुछ कहे ही सब सह गए। दिल का दर्द बढ़ रहा था मगर वो कहता किससे..2 आखिर वो मुक़ाम आया। दिल रोया..आँसुओ का सैलाब छाया अब दिल में दर्द नहीं हैं, ना आँखों में कोई पानी हैं..2 सुनसान, वीरान अब तो ये जिंदगानी हैं.. अब दिल मे दर्द भी नहीं होता मगर ना जाने क्यू ,ये अब चैन से नहीं सोता । पहले तो आँखों के साथ रो लेता था..2 अब तो आँखे भी तरस गई रोने को.. दिल के जज्बातों को आँसुओ में पिरोने को.. अब दिल खामोश हैं.... और मैं भी... Skc.... #OpenPoetry #दिल का दर्द... आखिर कब तक..#Skc..
#OpenPoetry #दिल का दर्द... आखिर कब तक..#Skc..
read moreRajesh Raana
अब हम कुछ नही करते , सब तकनीक करती है , किसी का जन्मदिन , किसी का खास दिन, किसी का उदास दिन , कोई सालगिरह , कोई जिरह , सब तकनीक याद रखती है ! तकनीक याद करती है , तकनीक याद रखती है , तकनीक याद दिलाती है , मेरी शुभकामना , मैं नही पहुँचाता किसी को तकनीक पहुँचाती है । मैं मेरी वो पुरानी डायरी अब नही खोजता , वो कही चीढ़ कर दुबकी रहती है , अलमारी के किसी कोने में , शायद आँसु बहाती होगी , खुद के वज़ूद के खात्मे का। और तकनीक के जन्म का मर्सिया पढ़ती होगी । मेरी वो डायरी। अब हम कुछ नही करते , सब #तकनीक करती है , किसी का जन्मदिन , किसी का #खास #दिन, किसी का #उदास दिन , कोई #सालगिरह , कोई #जिरह , सब तकनीक याद रखती है !