Find the Best रक्षासूत्र Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutरक्षासूत्र का मंत्र, रक्षासूत्र,
Rupesh
रिश्तों को न तौलो पैसों से बंधन है ये प्यार का बहन भाई के दिलो का रिश्तों निभाना है त उम्र तक जय श्री श्याम ©Rupesh #रक्षासूत्र
Rakesh frnds4ever
सर्वरोगोपशमनं सर्वाशुभविनाशनम् । सकृत्कृते नाब्दमेकं येन रक्षा कृता भवेत् ।। ©Rakesh frnds4ever #rakshabandhan #सर्वरोगोपशमनं #सर्वाशुभविनाशनम् । #सकृत्कते नाब्दमेकं येन #रक्षा कृता भवेत् ।। #रक्षाबंधन #रक्षासूत्र #बहन #नोजोटोहिंदी #nojohindi
#rakshabandhan #सर्वरोगोपशमनं #सर्वाशुभविनाशनम् । #सकृत्कते नाब्दमेकं येन #रक्षा कृता भवेत् ।। #रक्षाबंधन #रक्षासूत्र #बहन #नोजोटोहिंदी #nojohindi
read moreRupesh
बहन बांधे बन्धन प्यार का इसे पैसों से न तौलो कर लो दृढ़ संकल्प एक दूसरे के प्रति विश्वाश रखो सदा जय श्री श्याम ©Rupesh #रक्षासूत्र
कृतान्त अनन्त नीरज...
रक्षासूत्र बनकर जब भी बहना भैया के हाथों को चूमा करेगी सारी महफ़िले होगी रोशन औऱ चारो दिशाएं तब झूमा करेंगी... ©कृतान्त अनन्त नीरज... #Rakhi #बहन#बहना#sister#रक्षासूत्र#love#भाई#brother
Shabd_siya_k
राखी केवल बंधन मात्र नहीं है ये तो प्यारा सा नाता है भाई-बहन के जीवन का सबसे अनमोल धागा है लड़ना झगड़ना रोज की बाते है रूठना मनाना रोज की बाते है लेकिन राखी के दिन को नहीं भूलते है कितना भी गुस्सा हो एक दूसरे से फिर राखी से नहीं मुंह मोड़ते है बड़े प्यार से एक बहन रेशम के दागे को बांधती है और फिर बड़े रोब से भाईयो से अपना उपहार मांगती है भाई भी उपहार देने में बहुत चिढ़ाता है कहता है मेरे पास कुछ नहीं है लेकिन जिन्दगी भर रक्षा करने का वादा मन से निभाता है। ©Sita Kumari #rakshabandhan #रक्षासूत्र #rakshabandhan
#rakshabandhan #रक्षासूत्र #rakshabandhan
read moreAnwar Hussain Anu Bhagalpuri
रक्षा सूत्र तुझे मैं , अपने हाथों से बांध दूं ..! जीवन के हर युद्ध में , हो विजय तू ... ऐसी तुझे मैं संवार दूं ..! हो विजय हर मोर्चे पर .. तेरी आरती मैं उतारू दूं ..! कर दूं मीठा मुहँ तेरा , तुझे विजयी मुस्कान दूं..! समय चक्र सा हो , गतिमान मेरा भैया ..! तेरे लिए दें रब से यह दुआ मांग दूं ..! सगुन तो निकालो पहले, तब ऐ बलैया उतार दूं ...! अनवर हुसैन अणु भागलपुरी #रक्षासूत्र
Anwar Hussain Anu Bhagalpuri
रक्षा सूत्र तुझे मैं , अपने हाथों से बांध दूं ..! जीवन के हर युद्ध में , हो विजय तू ... ऐसी तुझे मैं संवार दूं ..! हो विजय हर मोर्चे पर .. तेरी आरती मैं उतारू दूं ..! कर दूं मीठा मुहँ तेरा , तुझे विजयी मुस्कान दूं..! समय चक्र सा हो , गतिमान मेरा भैया ..! तेरे लिए दें रब से यह दुआ मांग दूं ..! सगुन तो निकालो पहले, तब ऐ बलैया उतार दूं ...! अनवर हुसैन अणु भागलपुरी #रक्षासूत्र
Priya Gour
कहते हैं चुटकी भर सिंदूर तो हर सुहागन अपनी मांग में सजाती है, पर फौजन अमर सिंदूर लगाती है... जो भारत मां की रक्षा के लिए अपना सुहाग लुटाती है, सिंदूर का असली मतलब तो वो नारी ही जान पाती है... वैसे ही राखी का यह पावन त्यौहार तो हम सब देशवासी मनाते हैं, राखी की कीमत उन भाई-बहनों से पूछना जनाब, जो राखी के दिन कई सालों से अपने घर नहीं आ पाते हैं, क्योंकि वो अपनी बहन नहीं बल्कि पूरे देश की रक्षा का प्रण जो ले रखे होते हैं और एक बार हिम्मत की सराहना उन बहनों की भी की जाए, जिन्होंने सरहद की रक्षा पर अपने भाई को भेजा है, हम बहने तो जरा सी भाई के लगी खरोच से भी परेशान हो जाती है, कैसे वो डर के साए में दिन-रात जीती होगी, जब बॉर्डर पर तनाव के हालात होते है, वह बचपन के किस्से,राखी के धागे उनको भी तो याद आते होंगे, राखी मनाने का मन उन भाई-बहनों का भी होगा, पर भाई के इरादे ना हो कमजोर इसलिए कभी क्रोध भी नहीं कर पाती है और सदा अपने भाई का हौसला बढ़ाती हैं, वो भाई भी कई बार पोस्ट से मिली राखी को अपनी कलाई पर सजाते हैं, कुमकुम तिलक को खुद अपने ही हाथों से अपने ललाट पर लगाते हैं, पर कभी जब राखी नहीं मिल पाती है तो आंखें उनकी भी तो भर आती होगी, आखिर बहन की चिंता किस भाई को नहीं होगी, इस राखी उन भाइयों को भी भूल मत जाना, भगवान से उन भाइयों की लंबी उम्र की फ़रियाद भी सब जरुर लगाना। बहुत खास राखी...मेरे सैनिक भाइयों के लिए...☺ #Nojoto #nojotohindi #nojotoapp #Nojotothought #Festival #राखी #रक्षासूत्र #रक्षाबंधन
बहुत खास राखी...मेरे सैनिक भाइयों के लिए...☺ #nojotohindi #nojotoapp #nojotothought #Festival #राखी #रक्षासूत्र #रक्षाबंधन
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited