Find the Best बहना Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutहजारों में मेरी एक बहना है नाटक, हजारों में मेरी एक बहना है सीरियल, हजारों में मेरी एक बहना है, 1000 में मेरी बहना है, बाजारों में मेरी बहना है,
Radha Chandel
हर छोटी बड़ी बात मुझे बस तुमसे बताना होता है। फिर उन्हीं बातों में घंटो हंसना हंसाना होता है। अगर एक दिन तेरे कपड़े पहनो तो दस दिन तक तुम्हे इस बात को दोहराना होता है। अगर मैं कह दू मम्मी मेरी तो पापा मेरे है कह कर तुझे घंटों इतराना होता है। ये छोटी छोटी बाते तो बस बहाना है। इस भागती सी जिंदगी से कुछ पल चुरा कर मुझे बस तेरे साथ बिताना होता है। तुझे देखे तो अरसा हो जाता है। यहां मिलो दूर तेरी आवाज से ही दिल बहलाना होता है। ©Radha Chandel #बहना
–Muku2001
मेरी बहना प्यारी बहना तुमसा हसीन न कोई, तुमसा करीब ना कोई तुम हो तो हर खुशी है जीवन में तुम होतो कोशो दूर हैं गम हमारी खुशियो की खान हों तुम मां का दूसरा नाम हों तुम पिता की सफलता राज हों तुम जीवन के हर पथ में, तुम्हारा साथ चाहिए खुशी हों या गम तुम्हारा विश्वास चाहिए की यू तो हजारों कमियां हैं मुजमे पर तुमसे से मिली सीख मुझे मजबूत बना देती है और वक्त के साथ मुझे महफूज बना देती है मेरी बहना राइटर भी हैं और एक फाइटर भी है जो बातों से जीना सिखाती हालातो से लड़ना सिखाती परिस्थिति कैसी भी हो वो आगे बढ़ना सिखाती बस से ही खूबियां बहना को सब रिश्तों से अलग अजब और गजब बना देती हैं। ©–Muku2001 #Quote #sister #SisterLove #Sisters #Behan #Rakhi #rakshabandhan #muku2001 #बहन #बहना
#Quote #sister #SisterLove #Sisters #Behan #Rakhi #rakshabandhan #muku2001 #बहन #बहना
read moreबेजुबान शायर shivkumar
हक़ीक़त को तुम और न हम जानते हैं । मुहब्बत को बस एक भरम जानते हैं । मैं क्या इसके बारे में मंज़िल से पूछूँ , थकान मेरी , मेरे क़दम जानते हैं । हमें भूल जाने की आदत है लेकिन, तुम्हे , हम , तुम्हारी क़सम जानते हैं । ये छुपना कहाँ और ये बहना कहाँ है, ये आंसू सब अपना धरम जानते हैं । आशु छलकती है क्यों आँख से हमको पता है , कहाँ सब लोग यु बिछड़ने का ग़म जानते हैं । दिया तो है मजबूर कैसे बताये उजालों की तकलीफ तो हम जानते हैं है जो भी कुछ हमें इस जहाँ में हम उसको खुदा का करम जानते हैं। ©Shivkumar #relaxation #हक़ीक़त को तुम और न हम जानते हैं । #मोहब्बत को बस एक भरम जानते हैं । मैं क्या इसके बारे में #मंज़िल से पूछूँ , #थकान मेरी , मेरे #क़दम जानते हैं ।
Mukesh Poonia
चंदन का टीका नारियल का उपहार, भाई की उम्मीद सिर्फ बहना का प्यार, खुशी से मनाएं आप भाई दूज का त्योहार. भाई दूज हार्दिक बधाई ! ©Mukesh Poonia #BhaiDooj2023 #चंदन का टीका #नारियल का उपहार, भाई की उम्मीद सिर्फ #बहना का प्यार, खुशी से मनाएं आप #भाई #दूज का त्योहार. भाई दूज #हार्दिक बधाई !
कृष्णा वाघमारे, जालना , महाराष्ट्र,431211
कृष्णा वाघमारे, जालना , महाराष्ट्र,431211
दीपेश
भला किसे कब भाता है भर जाता जब तरल हृदय तक सब डूबा एकसाथ उतराता है शब्दों की हेरा फेरी में बहता हैं तब लहरों सा टेढ़ी लहरे भी ही और बहकी बाते भी बातें ही ©दीपेश #बहना
कृतान्त अनन्त नीरज...
रक्षासूत्र बनकर जब भी बहना भैया के हाथों को चूमा करेगी सारी महफ़िले होगी रोशन औऱ चारो दिशाएं तब झूमा करेंगी... ©कृतान्त अनन्त नीरज... #Rakhi #बहन#बहना#sister#रक्षासूत्र#love#भाई#brother