Find the Best चाहूँगा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutचाहा है तुझको चाहूँगा हरदम, फिर भी तुमको चाहूँगा, चाहूँगा मैं तुझे हरदम, सांग फिर भी तुमको चाहूँगा, चाहूँगा हरदम,
Dharmendra Azad
ग़ज़ल मैं पहले से भी ज्यादा तुझको तेरे बाद चाहूँगा मुहब्बत से भी बढ़कर मैं तुम्हारी याद चाहूँगा तेरे सब दर्द मेरे हैं तेरा हर गम भी मेरा है अगर तू गैर भी हो जाये तो आबाद चाहूँगा मेरी रग-रग में खूं बनके हमेशा दौड़ती रहो छुअन भी रूह तक पहुँचे मैं वो बुनियाद चाहूँगा तुम्हारी और मेरी इस अधूरी सी कहानी का मैं दुनिया की सभी भाषाओं में अनुवाद चाहूँगा अगर तुम दूर न होते तो माथा चूम लेते हम तुम्हारी ओर से मैं इस तरह की दाद चाहूँगा नहीं ये आरजू के तू रहे चाहत के पिंजरे में जहाँ भी तू रहे बस तुझको मैं "आज़ाद" चाहूँगा आशीर्वाद चाहूँगा!! @धर्मेन्द्र तिजोरीवाले "आज़ाद"
Dharmendra Azad
पहले से भी ज्यादा तुझको तेरे बाद चाहूँगा मुहब्बत से भी बढ़के मैं तुम्हारी याद चाहूँगा तुम्हारी और मेरी इस अधूरी सी कहानी का दुनिया की सभी भाषाओं में अनुवाद चाहूँगा और हाँ ! आपकी दाद चाहूँगा ! मैं आशीर्वाद चाहूँगा !! @धर्मेन्द्र तिजोरीवाले "आज़ाद" #चाहूँगा
sandeep badwaik(ख़ब्तुल) 9764984139 instagram id: Sandeep.badwaik.3
मैं फिर भी तुमको चाहूँगा, लहरो को साहिल तक खींच लाऊँगा... तुम कहोगे तो अंदर भंवर तक जाऊँगा..। ये जो तुम देखती हो ना ख़्वाब रात भर... तेरे सपने अपनी पलको पर मैं सजाऊँगा..। अभी रेत पर अाराम से खुदको पड़े रहने दो... तुम जाग जाओगी तो मैं रेत के महल बनाऊँगा..। मुझे ठुकरा दो तुम्हें अाज़ादी है... मैं फिर भी तुमको चाहूँगा..। ख़ब्तुल
ख़ब्तुल
read moreसाक्षी
मैं फिर भी तुमको चाहूँगा, तेरे वो सारे झुठ पता है मुझे, तेरी वो फ्रेंड कम गर्लफ्रेड भी पता है मुझे, तेरे सारे झुठे वादें पता है मुझे, तेरा वो मेरी आंखों में देख बडीँ सफाई से दोस्त की काॅल थी बोल निकल जाना पता है मुझे, हाँ, सब पता है मुझे। तेरे सारे फरेबों का अलग से हिसाब रखा है मैनें। दिमाग कहता है बता दूँ तुम्हें कि पता है मुझे पर दिल अभी तक वहीं है उसी गाने पर रुका है कि सब पता है मुझे पर, "मैं फिर भी तुमको चाहूँगा।" The voice of soul #Love #CTL #TheVoiceOfSoul #Biharan😇
#Love #CTL #TheVoiceOfSoul Biharan😇
read moreअभिषेक सिंह
मैं फिर भी तुमको चाहूँगा, हर सितम सह कर भी तेरी तुझसे रुसवा न करूँगा, मुसाफिर की तरह तेरी राह तकता रहुँगा, तेरा साथी बन कर न सही साया बन कर रहुँगा ख़्वाब को तेरी मंजिल अपनी बनाऊँगा तेरा हमसफर ना ही सही सफर ही बन जाऊँगा मै फिर भी तुमको चाहूँगा #Love
अभिषेक सिंह
मैं फिर भी तुमको चाहूँगा, बस नजाकत वक्त की तालिम न करे, मैं खुद को क्यों रोकूँगा, मैं फिर भी तुमको चाहूँगा
Rajat Kumar
मैं फिर भी तुमको चाहूँगा, भले ही खुद क्यों ना मिट जाऊँ शायद फिर ना तुमसे मिल पाऊँ अपनी हर आखिरी साँस तक तुम्हें बुलाऊँगा मै फिर भी तुमको चाहूँगा। #NojotoHindi #NojotoHindi #Love #CTL
Hindi #nojotohindi #Love #CTL
read moreकवि सौरभ साहिल
मैं फिर भी तुमको चाहूँगा, मै यूँ ही तुमको चाहूँगा,, तुममें ही मै खो जाऊँगा,, खाब तुझे पाने के रोज सजाऊँगा, शाम ढले तेरे दिल मेें आ जाऊँगा मै यूँ ही तुमको चाहूँगा,, भीड़ में रिश्तों के कहीं तू खो जाए कल गर तू किसी और की हो जाए,, नयी सी दुनिया में तेरी, पुराना बनकर आऊँगा,, मै यूँ ही तुमको चाहूँगा.. तुम छत पे खड़ी होकर गलियों में झाँकोगी लोगों से छिप छिप कर तुम मुझको ताँकोगी तेरी एक झलक पाने की खातिर, गलियों में तेरी रह जाऊँगा.. mai yun hi tumko chahunga
mai yun hi tumko chahunga
read moreAbhi Sahjlan
मैं फिर भी तुमको चाहूँगा, कहानी ये अपनी मैं सब को सुनाऊंगा, पता है मुझे तू नहीं हो सकती मेरी मैं फिर भी तुमको चाहूँगा .. #phirbtumkochahunga