Find the Best सौगात Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutपुरखों की सौगात क्या है, सौगात का हिंदी मीनिंग, सौगात का हिंदी, सौगात का मतलब, सौगात का अर्थ,
Mukesh Poonia
White हिम्मत हारने से बनती नहीं है कभी भी बात है लड़ने वालों को ही मिलती है जीत की सौगात . ©Mukesh Poonia #Sad_Status #हिम्मत #हारने से बनती नहीं है कभी भी #बात है #लड़ने वालों को ही मिलती है जीत की #सौगात बेस्ट सुविचार नये अच्छे विचार अच्छे विचारों आज शुभ विचार अनमोल विचार
Rashmi Vats
दिल में उम्मीद लिए, जीवन को देनी है नई सौगात। मनुष्य केवल है प्रयासरत, वक्त है ईश्वर के हाथ । रश्मि वत्स। ©Rashmi Vats #Tulips #Waqt #सौगात
Shubham Bhardwaj
उम्र तो उम्र है,उम्र से बढ़कर कोई सौगात नही होती। फूलों का खिलना, चमन के लिए इससे बढ़कर बात नही होती।। ©Shubham Bhardwaj #Mulaayam #उम्र #तो #है #से #बढ़ #करके #सौगात #नही
Rabindra Kumar Ram
*** ग़ज़ल *** *** जिरह *** " यूं सोचना तुझे मेरा लाजमी हैं , फकत तुझे भी कुछ एहसास हो तो सही , बेवक्त यूं ही तुझे मयस्सर किया करु , कभी तो मेरी बात तेरे लब पे भी आये सही ." तु फकत एहसास सा गुजराता कभी हमनशी , जैसे की चांद अभी अभी बादलों का सय लिया हो सही , तकब्बुर क्या करूं मैं कि अभी कुछ बात बन रही , यू सोचना तूझे मेरा लाजमी हैं , फकत तुझे भी कुछ एहसास हो तो सही , मेरे लहजों में तेरा आना अभी उस तरह मुक्कर हुआ ही नहीं , दे के सौगात तुम्हें उस तरह मना भी लु तो किसी का क्या जायेगा , तेरे दिल में मेरे लिए वो कसक कहीं घर बनाये तो सही , ये बात तेरे दिल से कहीं मुनासिब हो भी जायेगा , कभी आननफानन में दिल को किसी तरह जिरह कर के मानाये तो सही. " --- रबिन्द्र राम ©Rabindra Kumar Ram *** ग़ज़ल *** *** जिरह *** " यूं सोचना तुझे मेरा लाजमी हैं , फकत तुझे भी कुछ एहसास हो तो सही , बेवक्त यूं ही तुझे मयस्सर किया करु , कभी तो मेरी बात तेरे लब पे भी आये सही ." तु फकत एहसास सा गुजराता कभी हमनशी ,
*** ग़ज़ल *** *** जिरह *** " यूं सोचना तुझे मेरा लाजमी हैं , फकत तुझे भी कुछ एहसास हो तो सही , बेवक्त यूं ही तुझे मयस्सर किया करु , कभी तो मेरी बात तेरे लब पे भी आये सही ." तु फकत एहसास सा गुजराता कभी हमनशी ,
read moreShashi Bhushan Mishra
थी रज़ामंदी ये किसकी आयें सबके सब करीब, हमने भी बदला है आकर आपके दर से नसीब, बेवज़ह ही भटकता रहता है इंसा उम्रभर, प्यार की दौलत से ही मरहूम रहता बदनसीब, ऊँचाई हासिल भी करली तो हुआ क्या फ़ायदा, बच गए हैं दोस्त थोड़े सबके सब निकले रक़ीब, प्रेम और विश्वास से महके हृदय की वाटिका, दिल को दे जाए सुकूँ बस चाहिए ऐसा हबीब, आए खाली हाथ पर सौगात ले जाना जरूर, शांति और संतोष बिन रह जाओगे सचमुच गरीब, इस धरा को स्वर्ग सा रखना बनाकर लाज़िमी, आनेवाली पीढ़ियां 'गुंजन' कहे खुद को नजीब, --शशि भूषण मिश्र 'गुंजन' चेन्नई तमिलनाडु ©Shashi Bhushan Mishra #सौगात ले जाना जरूर#
#सौगात ले जाना जरूर#
read moreShayar E Badnaam
कहीं भीगता बचपन तो कहीं टपकती छत लाती हैं, ये बारिश सिर्फ सौगात ही नहीं दर्द भी बरसाती है..... #भीगता #बचपन #टपकती #छत #बारिश #सौगात #दर्द
Alok Vishwakarma "आर्ष"
बातों से बातें बनाए वो, दिल को भी दिल से मिलाए वो रातों को चन्दा सजाए वो, सूरज बन दिन में जगाए वो मेरी आँखों में बसता संसार वही है, सांसों की डोरी में सनता सार वही है कविताओं की धारा का आगार वही है, मेरे मन मंदिर का दिव उच्चार वही है #बात #रातकाअफ़साना #सौगात #सांस #मन #कविता #मंदिर #प्रेम
Death_Lover
"हिमांश" कोई भी न मिला उसके जैसा, बस उसकी हर सौगात मिली वो हो गई जुदा इस दर्द से, फिर क़भी न उसकी लाश मिली॥ (ज़िन्दगी तू ही तो है) ©Himanshu Tomar #हिमांश #ज़िन्दगी #मौत #दर्द #लाश #सौगात #life #Light
Anand Prakash Nautiyal tnautiyal
मिली सौगात जो,तेरी मुस्कुराने की, दुआ यूं ही रखे रब, जिंदगी भर साथ चलने की। ©Anand Prakash Nautiyal #सौगात #
#सौगात #
read moreP S Jha
फूलों की सौगात हो तुम कोई पूछे तो कहता हूँ मेरी बस औकात हो तुम। ©P S Jha #औकात #सौगात #Rose