Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best लम्हो Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best लम्हो Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutलम्हों की मीठी गुजारिश है, लम्हों की गुजारिश है, लम्हों में दर्द है, लम्हों की कसक साथ तो होगी, बीते हुए लम्हों की शायरी,

  • 35 Followers
  • 245 Stories

Bhawana Pandey

#Life

read more
फुर्सत मिले कभी तो,  बैठकर सोचना  जरुर
 धोखा अपना  याद करना जरुर
उन लम्हो को  याद करना जरुर 
जिन लम्हो मे वादे किए थे
तुमने साथ  रहने के नाते जोडे.थे
उस पल मे अपनी बेरुखी को याद करना जरुर
दिल तोडा.  किसी का ये महसूस करना जरुर 
किसी के ख्वाबो को तोडा.तुमने
 ये बात  सोचना  जरुर 
फुर्सत मिले कभी  तो बैठकर सोचना  जरुर. #life

ओम भक्त "मोहन" (कलम मेवाड़ री)

बचपन ------हर गली गली मे सुने नजारे वो शोर कहाँ ,,गल्ली डण्डो का,,, जिसमे जीत हार के लम्हो मे भी मुहोब्बत के दर्शन होते चेहरो पर होती असीम लकीरे जीत हार के लम्हो की

read more
बचपन और गिल्ली डंडा  दिखते नही तेरे मौहल्ले मे
वो गिल्ली डण्डे वाले नजारे!
जीत हार मे हर वक्त में,,,अंदाज सिकदंर सा लगता,, बचपन ------हर गली गली मे सुने नजारे
                  वो शोर कहाँ ,,गल्ली डण्डो का,,,

जिसमे जीत हार के लम्हो मे भी
मुहोब्बत के दर्शन होते
चेहरो पर होती असीम लकीरे
जीत हार के लम्हो की

ओम भक्त "मोहन" (कलम मेवाड़ री)

"मैं "गा रहा हुँ जिंदगी, खोये लम्हो को| एक मित्र मेरा बचपन, और परियों की कहानी!

read more
 "मैं "गा रहा हुँ जिंदगी,

 खोये लम्हो को|

एक मित्र  मेरा बचपन,

और परियों की कहानी!

Poonam bagadia "punit"

Happy old day 😊😊🙏🏻 ये कुछ लम्हे पुराने है इन पुराने लम्हो में नए लम्हो का आगाज़ होगा एक पुराना लम्हा नए लम्हे में बिखर जाएगा 😊🙏🏻 So happy old day & thanks old year🙏🏻 जिसने हमे अब तक संभाला😊 और अब नए लम्हो में जीने की खुशी दे रहा है..😘😘

read more
Happy old day 😊😊🙏🏻

ये कुछ लम्हे पुराने है इन पुराने लम्हो में नए लम्हो का आगाज़ होगा
एक पुराना लम्हा नए लम्हे में बिखर जाएगा 😊🙏🏻
So happy old  day & thanks old year🙏🏻
जिसने हमे अब तक संभाला😊
और अब नए लम्हो में जीने की खुशी दे रहा है..😘😘






✍🏻Poonam Bagadia "Punit" #NojotoQuote Happy old day 😊😊🙏🏻

ये कुछ लम्हे पुराने है इन पुराने लम्हो में नए लम्हो का आगाज़ होगा
एक पुराना लम्हा नए लम्हे में बिखर जाएगा 😊🙏🏻
So happy old  day & thanks old year🙏🏻
जिसने हमे अब तक संभाला😊
और अब नए लम्हो में जीने की खुशी दे रहा है..😘😘

parijat

गुजरते लम्हो ने फिर कोई,
साज़िश की है ,
की वक़्त थम न जाये कभी,
इसकी सिफारिश की है,
हर लम्हा बिखरता है,
रेत की तरह,
समेटने में वक़्त फिर से,
गुजर जाता है
गुज़रते लम्हो ने आज फिर
 कोई साज़िश की है।।
ठहर जाऊ कहीं 
पल भर भी अगर,
वो निकल जाए पल में
किसी और पथ पर,
मैं हैरान हूँ,परेशान हूं,
कैसे निभाऊं तेरी बन्दग़ी को,
गुज़रते लम्हो ने आज फ़िर
कोई साजिश की है,
की वक़्त थम न जाये,
इसकी आज फिर सिफारिश की है।। #nojoto#evening#poem#of#time

Abhishek shukla

#Nojoto #sanam

read more
बस एक बार सनम
कुछ लम्हो के लिए आ जाओ,
बस एक बात सिखा जाओ
कैसे तू भूली है मुझको
बस हमको भी सिखला जाओ,
बस एक बार सनम
कुछ लम्हो के लिये आ जाओ। #nojoto #sanam

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile