Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best निहारना Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best निहारना Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about निहारना meaning in english, निहारना,

  • 15 Followers
  • 26 Stories

Mamta Tripathi

sanjana Bhardwaj

दिल टूटने का भी एक ख़ूबसूरत असर है

खुद को "निहारने" का मौक़ा फिर से जो मिल जाता है.

 😋🤣😉💅💇🛍️😘

#yqbaba #yqdidi #nevergiveup #निहारना #खूबसूरत #असर #लव_शभ_विच_ज़िंदगीनामा20

Poonam Ritu Sen

जब से तुम्हारी आँखों ने 
मेरे चेहरे का दीदार करना छोड़ दिया है..
तब से इस चेहरे ने आईने में 
खुद को निहारना छोड़ दिया है.. #yqbhiajaan #yqdidi #aaina #chehra #निहारना

Anand Tripathi 'रवि'

तुम्हें अपलक निहारना
कैसा लगता है मालूम
बिल्कुल वैसा ही
जैसे बाग़-ए-बहिश्त
में लम्हें गुज़ारना  #तुम #निहारना #गुज़ारना

Shahana Parveen

वो घंटे भर की मुलाक़ात तुमसे उस बरसते हुए आसमान वाले दिन
काश लौट आएं फिर से मेरे लिए वो बहार वाले दिन 

मैं तुम्हें निहारूं जी भर के और तुम भी मुझे सोचते रहो 
फिर ताज़ा रूह करदें मुझे वो सर्दी के खुमार वाले दिन 

मैं बन जाऊं तुम्हारे लिए छाया तुम बन जाओ मेरे लिए सर्द हवा
फिर साथ में जी लें हम गर्मी में वो इतवार वाले दिन #मुलाक़ात
#बरसात
#बहार
#निहारना
#सोचना
#छाया
#हवा
#गर्मी

Drg

बहुत पीछे रह गयी ना मैं ? तेरी ख़ूबसूरती ना लिखी ना क़ैद की.. बस एक टूक देखती रही प्यार दिल में भर के .. तेरा ध्यान अब मेरी ओर कैसे होता ? मैंने तो सिर्फ़ और सिर्फ़ तुझे देखा .. #चाँद #पूर्णिमा #निहारना #yqbaba #yqdidi

read more
पूर्णिमा की रात 
हर किसी ने तेरे 
बारे में लिखा, 
मेरे चाँद ..
और मैं ? सिर्फ़ 
तुझे निहारती रही.. बहुत पीछे रह गयी ना मैं ? तेरी ख़ूबसूरती ना लिखी ना क़ैद की.. बस एक टूक देखती रही प्यार दिल में भर के ..  
तेरा ध्यान अब मेरी ओर कैसे होता ? 
मैंने तो सिर्फ़ और सिर्फ़ तुझे देखा .. 

#चाँद #पूर्णिमा #निहारना #yqbaba #yqdidi

Death_Lover

आजकल ख़ुद को वो,  न जाने क्यों आईने में इतना निहारा करती है
अकेली हो कर भी, न जाने क्यों इतना मुस्कुराया करती है

"हिमांश" क्या-क्या ख्याल है उसको, मुस्कुराने के लिए
या फिर किसी गैर(जो उसके लिए अपना है) के ख्वाबों में खो जाया करती है॥

आजकल ख़ुद को वो, न जाने क्यों इतना निहारा करती है...
(क़भी देखना ख़ुद को मेरी नज़रों से)

©Himanshu Tomar #कशिश #निहारना #herself 

#girl

Rohit Pagal Pal

" मुझे पता चल गया कि लॉकडाउन कैसे गुजारना है ....!
 बस तुम्हे सोच सोच कर खुद को शीशे में निहारना है ....!! "

तुम्हारी ' तुम ' #lockdown #शीशा #निहारना

Ankit Soni

read more
ख्याल।

उसका रोज़-रोज़ दलीचे से  चुप-छुपकर,मुझको निहारना।
बिना बताए मेरा नंबर किसी ओर के फ़ोन से चुराना।
बाजार में बिन बतलाये मेरे पास से गुजर जाना ,
और घर जाकर मझे msgs करना कि यार काला शर्ट तुझ पर बहुत जमता ह,
ये कह कह कर मुस्कुराना ,और मेरी हजारों तारीफें करना।
अगले दिन से मुझे फिरसे परेशान करना , और रोज घण्टो बातें करना।
अपने पूरे दिन की दिनचर्या मुझको बताना,औऱ मेरे साथ साथ नन्हे बच्चों को खिलाना।
घण्टो फ़ोन पर मुझसे बातें करना , और  अंत मे झूठे बहाने बनाकर फ़ोन कट करके भाग जाना।
तुम बहुत अच्छे हो,तुमसा कोई नही ये बोल बोल कर मन्द मन्द मुस्कुराना।
और ऐसे ही कुछ साल बीत जाना , अंत मे अचानक तेरा कॉल आना ।
धीरे धीरे रोते हुए मझे बताना , की यार मेरी सगाई वाले आरहे ह । 
कई घण्टों रोना फिर फ़ोन कट करके मझको हमेशा के लिए छोड़ कर चले जाना ।
शादी में अपने पति को छोड़कर मुझे आंखे दिखाना ,
फेरे लेते वक्त तिरछी नज़रों से मुझे निहारना और मेरे दिल के टुकड़े टुकड़े कर देना।
क्या यही प्यार है?

अरफ़ान भोपाली

उदास थे वो सुबह से मेरे दूर जाने  से पहले 
जब तक दिखा उनको बस निहारते रहे मुझे #निहारना #देखना #ishq #love #quote #lovequote #arfanbhooali #nojoto #writer #writing
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile