Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best Mac Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best Mac Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos abouttime machine love quotes, new agricultural machines with names and uses, emmanuel macron love story, love machine, beggar with swipe machine,

  • 7 Followers
  • 31 Stories

इकराश़

बस ज़रा सा मुस्कुरा दो ना। इकराश़ **एक शेर नज़र कर रहा हूँ किसी ख़ास के लिए। *सह्र - सुबह *शब - रात

read more
सुनो जानां ज़रा  सा तुम, अभी  जो  मुस्कुरा दोगी,
मिरी जो स्याह शब है वो, सहर बस हो ही जायेगी। बस ज़रा सा मुस्कुरा दो ना।

इकराश़

**एक शेर नज़र कर रहा हूँ किसी ख़ास के लिए।

*सह्र - सुबह
*शब - रात

इकराश़

लिखा था कभी मैनें किसी के लिये, आज फिर याद आई उनकी, तो रहा नहीं गया। अंजान 'इकराश़' #नज़र_ही_नहीं_आता #yqbaba #yqdidi #IkraashNaama #ऐब #Mac

read more
यूँ तो बुराई मैं लाख कर दूँ जमाने में तेरी,
पर तुझ में कोई ऐब नज़र ही नहीं आता। लिखा था कभी मैनें किसी के लिये,
आज फिर याद आई उनकी, तो रहा नहीं गया।

अंजान 'इकराश़'

#नज़र_ही_नहीं_आता

#YqBaba #YqDidi #IkraashNaama #ऐब #MAC

इकराश़

मेरे दिल के बहुत ही ज्यादा करीब है ये रचना। दिल से ही पढ़ियेगा अगर पढ़ियेगा तो। बहुत अज़ीज़ है ये पंक्तियाँ मेरे लिए। सुविधा के लिये नीचे फिर से लिख दे रहा हूँ। तुम्हे आज भी याद हैं हम, ये खूब जानते हैं,

read more
तुम्हे आज भी याद हैं हम, ये खूब जानते हैं,
भूलने की नाकाम है कोशिश, खूब जानते हैं।

ऐ इश्क़ की गलियों से अंजान बने रहने वाले,
तेरे दर्द-ए-दिल का सबब भी, खूब जानते हैं।

कमाल हैं तेरा यूँ मेरे बगल से गुज़र जाना भी,
चुपके से तेरा मुड़ कर देखना, खूब जानते है।

तेरा बार-बार यूँ मेरी गली में आ के चले जाना,
तेरा मुझे चाह कर भी इन्कार, खूब जानते है।

चले भी आओ तुम के इक अरसा गुज़र गया,
तेरा फिर से ठगे जाने का डर, खूब जानते है।

तुझे इश्क़ में धोखा कभी देगा नहीं 'इकराश़',
तुम भी भरोसा करते हो हमपें, खूब जानते है। मेरे दिल के बहुत ही ज्यादा करीब है ये रचना।
दिल से ही पढ़ियेगा अगर पढ़ियेगा तो।
बहुत अज़ीज़ है ये पंक्तियाँ मेरे लिए।

सुविधा के लिये नीचे फिर से लिख दे रहा हूँ।


तुम्हे आज भी याद हैं हम, ये खूब जानते हैं,

इकराश़

एक सादा सा तन्हा शेर है ज़िंदगी से जुड़ा हुआ। पूरी रचना फिर कभी। अंजान 'इकराश़' #yqbaba #yqdidi #IkraashNaama #hawa #dawa #sukoon #Mac

read more
हो रही है घुटन, थोड़ी हवा चाहिए,
तेरी मुस्कान की, फिर दवा चाहिए। एक सादा सा तन्हा शेर है
ज़िंदगी से जुड़ा हुआ।
पूरी रचना फिर कभी।

अंजान 'इकराश़'

#YqBaba #YqDidi #IkraashNaama #Hawa #Dawa #Sukoon #MAC

इकराश़

बस इतनी सी इल्तज़ा है मेरी, खुदा तुझसे, उसे फिर से मुस्कुराते देखने की तमन्ना है। अंजान 'इकराश़' #yqbaba #yqdidi #IkraashNaama #Mac #dost

read more
जानता हूँ, क्या बीत रही है दिल पे तेरे,
जज़्बातों पे अब इख़्तियार नहीं है तेरे।

क्यों तक़लीफ दे रही हो खुद को तुम,
इक बार कह दो हाल-ए-दिल भी तुम।

हम तो दोस्त तेरे, वो ही आज भी है,
और तेरी फिक्र ही करते आज भी है।

बता दो, जता दो, क्या ख्याल है तेरे,
अल्फाज़ मैं दूँगा, हर ख्याल को तेरे।

वो पल जो बीत गया, गर हो सके तो,
फिर से लौटा दो सब, गर हो सके तो।

ना चाहत है कोई, ना माँग ही है मेरी,
बस तुम मुस्कुरा दो, इल्तज़ा है मेरी।

बस तुम मुस्कुरा दो, इल्तज़ा है मेरी।
बस तुम मुस्कुरा दो, इल्तज़ा है मेरी। बस इतनी सी इल्तज़ा है मेरी, खुदा तुझसे,
उसे फिर से मुस्कुराते देखने की तमन्ना है।

अंजान 'इकराश़'

#YqBaba #YqDidi #IkraashNaama #MAC #Dost

H S Rawat

#Ray krock #Mac Donald #myvoice

read more

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile