Find the Best सीधा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutबादल गरजा सीधा रास्ता है बरसता नहीं है स्टेटस, शायरी चाहिए जिसमें सीधा खुला गुलाबों के जो लंड ह, सीधा meaning in hindi, सीधा opposite in hindi, सिद्धाश्रम धाम का सीधा प्रसारण,
Aamir Qais AnZar
नर्क का Work से सीधा नाता है। जो गलत है, वही नर्क जाता है। स्वर्ग अर्थात वह स्थान जहां अच्छी आत्माएं रहती है और नर्क वह स्थान जहां बुरी आत्माएं रहती है। कहा जाता है कि पापी व्यक्ति को नर्क में यातनाएं देने के लिए भेज दिया जाता है और पुण्यात्माओं को स्वर्ग में सुख भोगने के लिए भेज दिया जाता है। स्वर्ग को इस्लाम में जन्नत कहा जाता है और नर्क को दोजख या जेहन्नूम। कैसा संसार हुआ जाता है, जीना दुश्वार हुआ जाता है... #जीनादुश्वार #मुझेनहींआता #अकेलेचलनाहै #नर्क #सीधा #जन्नत #स्वर्ग #toknowlifemeans
स्वर्ग अर्थात वह स्थान जहां अच्छी आत्माएं रहती है और नर्क वह स्थान जहां बुरी आत्माएं रहती है। कहा जाता है कि पापी व्यक्ति को नर्क में यातनाएं देने के लिए भेज दिया जाता है और पुण्यात्माओं को स्वर्ग में सुख भोगने के लिए भेज दिया जाता है। स्वर्ग को इस्लाम में जन्नत कहा जाता है और नर्क को दोजख या जेहन्नूम। कैसा संसार हुआ जाता है, जीना दुश्वार हुआ जाता है... #जीनादुश्वार #मुझेनहींआता #अकेलेचलनाहै #नर्क #सीधा #जन्नत #स्वर्ग #toknowlifemeans
read moreDr Madan Mohan Sharma
वो शान्त है समुद्र सा , शरारती तूफ़ान सा। सीधा है तीर सा वो , टेढ़ा कमान सा ।। सबके भले में अपना भला , चाहता है वो, रहता है ज़मीं पे मगर,दिखता हैआसमान सा। ©Dr Madan Mohan Sharma DR.MADAN MORADABADI #सीधा है तीर सा वो#टेढ़ा कमान सा।
#सीधा है तीर सा वोटेढ़ा कमान सा।
read moreSarfaraj idrishi
इतनी मेहनत से बिगाड़ा है खुद को ज़नाब जाइये आप किसी और को सीधा कीजिए. ©Sarfaraj idrishi इतनी #मेहनत से बिगाड़ा है # खुद को #ज़नाब जाइये आप #Sarfarajidrishi #Sarfaraj #sayriwale #किसी और को #सीधा कीजिए. Ashraf Dr. Sakshi Amaan khan ANANNYA anokhi singh
इतनी #मेहनत से बिगाड़ा है # खुद को #ज़नाब जाइये आप #Sarfarajidrishi #Sarfaraj #sayriwale #किसी और को #सीधा कीजिए. Ashraf Dr. Sakshi Amaan khan ANANNYA anokhi singh
read moreSaurav Sachan
हम दोनों को होस्टल पहुचते पहुचते शाम हो गई थी मगर मेरे चेहरे में अभी भी ठीक बारह बजे हुए थे मुझे उसका का इतना कानफीडेनंट होना बहुत अजीब लग रहा था खैर मैं ये सब एक बुरे सपने की तरह भूलना चाहता था इस लिए पापा की कही हुई बातो को मै याद करने लगा घर से आते वक्त पापा ने मुझसे एक बात कही थी "कि बेटे तुम मेरा विश्वास हो और कभी इसे बिखरने मत देना और घर से बहार जा ही रहे हो तो कुछ बन कर ही आना सो अब अपना सीधा ऐजेंडा पढाई पर फोकस करना है ये सोचते हुए पता ही नहीं चली की कब हमारी आख लग गई और हम सो गये फिर सुबह करीब मैं छह बजे जगे तो हडबडाी में सीधा वासरूम की तरफ भगे क्यो की हमारे होस्टल में वासरूम दो और बच्चे चालिस थे कतार तो बडी लम्बी लगी थी मानो ऐसा लग रहा था जैसे सभी पिक्चर की टिकट खरीद रहे हो..... पर कहते हैं कि "मुसीबत का नाम महात्मा गांधी करीब एक घंटे बाद हम सब तैयार हो कर कालेज निकल पडे और जैसे ही कॉलेज पहुचे कि मुझे फिर किसी ने पीछे से बुलाया मुझे लगा पक्का वही होगी तो मैंने पीछे मुडकर देखा ही नहीं और मैं क्लास की तरफ चल दिया तभी फिर से आवाज आई ओय निखिल कैसा है तू अब मुझे इस बात की तो पक्का गारंटी थी की वो तो नहीं हो सकती इस लिए मै पीछे मुडा और देखने लगा मगर वहा बहुत सी लडकिया और लडके खड़े हसी ठिठोली करने में व्यस्त थे इस लिए मुझे किसने बुलाया था ये पता किये बिना ही मै क्लास में चला गया और पहली ही सीट पर बैठ गया fourth part LOVECYCLE-4 #sayriwale #hindiwriting #lovestory
fourth part LOVECYCLE-4 #sayriwale #hindiwriting #LoveStory
read moreओम भक्त "मोहन" (कलम मेवाड़ री)
सावन का सोमवार,,,,,,, सोम----अमृत,शिव वार-----दिवस,दिन सोमवार------शिव का दिवस कहने का अर्थ यह है कि"""पौराणिक कथानक सावन के दिनो का आध्यातमिक ", महत्व देता है लेकिन सोमवार से सीधा आशय" शिव" से है
सावन का सोमवार,,,,,,, सोम----अमृत,शिव वार-----दिवस,दिन सोमवार------शिव का दिवस कहने का अर्थ यह है कि"""पौराणिक कथानक सावन के दिनो का आध्यातमिक ", महत्व देता है लेकिन सोमवार से सीधा आशय" शिव" से है
read moreMukesh Poonia
मुट्ठी में कुछ सपने लेकर, भरकर जेबों में आशाएं | दिलो में है अरमान यही, कुछ कर जाएं... कुछ कर जाएं | सूरज-सा तेज़ नहीं मुझमें, दीपक-सा जलता देखोगे। सूरज-सा तेज़ नहीं मुझमें, दीपक-सा जलता देखोगे। अपनी हद रौशन करने से, तुम मुझको कब तक रोकोगे..। तुम मुझको कब तक रोकोगे... - Motivational poem by Amitabh Bachchan मुट्ठी में कुछ सपने लेकर, भरकर जेबों में आशाएं | दिलो में है अरमान यही, कुछ कर जाएं... कुछ कर जाएं | सूरज-सा तेज़ नहीं मुझमें, दीपक-सा जलता देखोगे। सूरज-सा तेज़ नहीं मुझमें, दीपक-सा जलता देखोगे। अपनी हद रौशन करने से, तुम मुझको कब तक रोकोगे..। तुम मुझको कब तक रोकोगे..। में उस माटी का वृक्ष नहीं जिसको नदियों ने सींचा है.. में उस माटी का वृक्ष नहीं जिसको नदियों ने सींचा है.. बंजर माटी में पलकर मैंने मृत्यु से जीवन खींचा है मैं पत्थर पर लिखी इबारत हूँ... मैं पत्थर पर लिखी इबारत हूँ | शीशे से कब त
मुट्ठी में कुछ सपने लेकर, भरकर जेबों में आशाएं | दिलो में है अरमान यही, कुछ कर जाएं... कुछ कर जाएं | सूरज-सा तेज़ नहीं मुझमें, दीपक-सा जलता देखोगे। सूरज-सा तेज़ नहीं मुझमें, दीपक-सा जलता देखोगे। अपनी हद रौशन करने से, तुम मुझको कब तक रोकोगे..। तुम मुझको कब तक रोकोगे..। में उस माटी का वृक्ष नहीं जिसको नदियों ने सींचा है.. में उस माटी का वृक्ष नहीं जिसको नदियों ने सींचा है.. बंजर माटी में पलकर मैंने मृत्यु से जीवन खींचा है मैं पत्थर पर लिखी इबारत हूँ... मैं पत्थर पर लिखी इबारत हूँ | शीशे से कब त
read moreVivek Dadheech
फ़ोन लिख तो बहुत कुछ देता फोन पे साहब मेरे फ़ोन ने कुछ उल्टा सीधा सीधा लिखा न तो सोच ले मेरे होने से ही तेरा होना है अब इसकी बात भला कैसे टाल दे 😂😂😂
Ramesh Singh
ये दुनिया है भीड़ भाड़ में शोर शराबा होता है। मिलना जुलना धोखा खाना थोड़ा ज्यादा होता है।। , शायद तुमनें देखा होगा बँटवारे की बात है ये। सोने की जंजीरों में भी आधा आधा होता है।। , डरते है जब लिखने वाले सच्ची बातें लिखने से। सोचों कोई कैसे कैसे किससे हारा होता है।। , मेरे शेरों में बुनियादी ये ही एक खराबी है। आड़ा तिरछा लगता है पर सीधा सीधा होता है।। , मेरे मुझ जैसा रहने से इस दुनियां को दिक्कत है। अब वादों की क्या हस्ती बस ताना बाना होता है।। , जीते है हम जीने दो अब काहे मुश्किल करतें हो। जब तुमने ये मान लिया कि सच्चा झूठा होता है।। , हम कहते है मान भी लो अब कुछ तो हमनें देखा है। इक जरा सी बात से साहिल मेरा तेरा होता है।।
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited