Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best निकलने Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best निकलने Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutनिकलने की इंग्लिश मीनिंग, निकलने की, निकलने के बाद, अकल दाढ़ निकलने के उपाय, अकल दाढ़ निकलने के नुकसान,

  • 33 Followers
  • 198 Stories

Naveen kumar

#OneSeason

read more
_____जब तक #आंखों में #दम है🤩
#तुम्हारा इंतजार #रहेगा........¡! 
         .........सांस की #आखिरी हद #तक☺
           #तुमसे ही #प्यार रहेगा......¡! 
जान #निकलने से🤓
                 ________पहले ही #एक बार #आना.....¡! 
#वरना अगले__ #जन्म भी #तुम्हारी😍
        .............चाहत का #इंतजार रहेगा......¡! 

  💏

©Naveen kumar #OneSeason

Somu

#coldnights

read more
#वो हमारे #दिल से #निकलने का...!.!
........ #रास्ता #भी नहीं #ढूंढ सके #जो कहते थे ..!.!
 ..................#तुम्हारी रग रग से #वाकिफ हैं #हम...!..
..

©Somu #coldnights

Narayan Datt Tiwari

read more
अकबर इलाहाबादी 

आँखें मुझे तल्वों से वो मलने नहीं देते
अरमान मेरे दिल का निकलने नहीं देते

ख़ातिर से तेरी याद को टलने नहीं देते
सच है कि हमीं दिल को संभलने नहीं देते

किस नाज़ से कहते हैं वो झुंझला के शब-ए-वस्ल
तुम तो हमें करवट भी बदलने नहीं देते

परवानों ने फ़ानूस को देखा तो ये बोले
क्यों हम को जलाते हो कि जलने नहीं देते

हैरान हूँ किस तरह करूँ अर्ज़-ए-तमन्ना
दुश्मन को तो पहलू से वो टलने नहीं देते

दिल वो है कि फ़रियाद से लबरेज़ है हर वक़्त
हम वो हैं कि कुछ मुँह से निकलने नहीं देते

गर्मी-ए-मोहब्बत में वो है आह से माने
पंखा नफ़स-ए-सर्द का झलने नहीं देते

Vikas Dhaundiyal

#दिन बन जायेगा part3

read more
निकलने को घर से फिर रोज जैसे 
दरवाजे तक मेरे साथ वो आए

निकलने से पहले, कुछ भूल गये हो बोल के 
अपनी बाँहों में ले मुझे अचानक वो चूम जाये

ऐसी जीवन संगिनी मिलने पर सोचो ना कैसा 
मेरा हर एक दिन बन जायेगा #दिन बन जायेगा 
part3

Rakesh Kumar Dogra

नाले*-गन्दे पानी का निकास मार्ग और इसका अर्थ आर्तनाद भी होता है।

read more
*आर्तनाद*

मैं जब भी उदास होता हूं तो 
तुम्हारी हर बात के जवाब में,
मैं जो भी जवाब दूं,वो कोई पुराना
अनापशनाप एतिहासिक सत्य ही होगा
झूठ लेशमात्र भी नहीं होगा उसमे।

तुम भी मुझे मेरी उदासी में
खूब खगालने लगी हो,
याद रखना अतीत के मन्थन में,
अमृत निकलने के बाद,
जब गला रूंधने लगे
और ताजा ताजा गरल निकलने लगे,
तो मथना बन्द कर देना,
वरना तुम नदियों में ज़हर
घोलना शुरु कर दोगे,
जो तुम्हारी आने वाली
नस्लों को नेस्तनाबूद कर देगी।

या तो ये नाले* साफ करो,
नहीं तो ये शोखियों में घुलता जाएगा।

*आर्तनाद नाले*-गन्दे पानी का निकास मार्ग
और इसका अर्थ आर्तनाद भी होता है।

Keshav Dwivedi

बारिश एक खुशी ..... #nojotohindi #barish#bachpan

read more
जब जब बरसात हुई याद आती है वो नौका जिसे हाथों से तैयार करते थे 
कहीं माँ बारिश में भीगते हुए न देखले इस बात से डरते थे 
वो खुशी मिलती थी जब स्कूल के समय बारिश होती थी 
स्कूल के जाने का समय निकलने के बाद बहुत शरारत होती थी 
बारिश के समय की चिप्स और पराठा दिल को बहुत लुभाते थे 
सारि खुशी पल में मिल जाती थी जब पानी से भरी सड़को पर साइकिल चलाते थे 
वो पहली बारिश का इन्तेजार बड़े उत्साह से करते थे 
बारिश के बाद निकलने वाले साँप और मेढकों से बहुत डरते थे
आज बारिश के लिए एक लंबा इन्तेजार करना पड़ता है
किसान इसके न होने पर, होने वाली तबाही से डरता है 
क्योंकि बारिश को तो हम मानव ने रोक दिया 
अपने स्वार्थ के लिए प्रकृति से खेल किया 
अभी समय है नियंत्रण करो अपने आप पर 
बनो प्रकृति प्रेमी भरोसा करो सतत विकास पर 


 बारिश एक खुशी ..... #nojotohindi #barish#bachpan

Mukesh Poonia

Story of Sanjay Sinha कल दफ़्तर से निकलने के बाद मैं राजीव के घर चला गया था। राजीव मेरा दोस्त है। कई दिनों से सोचता-सोचता कल चला ही गया।  राजीव ने मेरा खूब स्वागत किया। बहुत साल पहले हम दोनों साथ-साथ जिम जाते थे। फिर उसने नया फ्लैट खरीद लिया और वहीं शिफ्ट हो गया, तो हमारी मुलाकात कम होने लगी। कई दिनों से मिलने की सोच रहा था और कल मैंने फोन किया कि मैं आ रहा हूं।  राजीव के घर मैं सबसे मिला। सिर्फ अंकल जी नहीं मिले। मैंने पूछा कि पापा कहां हैं, तो राजीव ने बताया कि आजकल अपने कमरे में

read more
Story of Sanjay Sinha  
 कल दफ़्तर से निकलने के बाद मैं राजीव के घर चला गया था। राजीव मेरा दोस्त है। कई दिनों से सोचता-सोचता कल चला ही गया। 
राजीव ने मेरा खूब स्वागत किया। बहुत साल पहले हम दोनों साथ-साथ जिम जाते थे। फिर उसने नया फ्लैट खरीद लिया और वहीं शिफ्ट हो गया, तो हमारी मुलाकात कम होने लगी। कई दिनों से मिलने की सोच रहा था और कल मैंने फोन किया कि मैं आ रहा हूं। 
राजीव के घर मैं सबसे मिला। सिर्फ अंकल जी नहीं मिले। मैंने पूछा कि पापा कहां हैं, तो राजीव ने बताया कि आजकल अपने कमरे में

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile