Find the Best हाथो Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutहाथो मे पता है, हाथो में कम्पन के कारण, हाथो की लकीरे शायरी, हाथो की लकीरे, हाथो की मेहदी,
silent person
तेरा मिलना भी क्या खूब अहसास था, कुछ पल ही सही हाथों में तेरा हाथ तो था!!! ©silent person #हाथो मे तेरा हाथ तो था🤝
#हाथो मे तेरा हाथ तो था🤝
read moreTalib etha thakur
#हाथो की लकीरो पे मत जा गली #nojotoshayari #teamgillalliance #fullfunny Ehsaas"(Roasting)"Radio Udass Afzal khan ❣️Dard ki jaan Abdullah Qureshi writer Ramu kumar ISHQ परस्त عشق✓✓Peace
read moreAbundance
#हाथो में आलता का पसर जाना माँ ठीक ही कहती है सब कुछ बिखेर कर रखती हो..... ©Mallika
Dr. Sonam Rajput
इश्क़ और चर्चा हाथ तेरा हाथो में हो तो, हर सफर कट जायेगा, तेरी एक प्यार भारी मुस्कान से मेरा, हर दर्द कम हो जायेगा !!! -सोनम #हाथो में हाथ
#हाथो में हाथ
read more*Life Has No Control Z*
खाली हाथो को धक्का ना मारना ए दोस्त,। इन हाथो में सारे ज़माने की खुशियां देने की हैसियत कुट- कुट कर भरी होती हैं। Haksh Pandey Gaganjit K Fateh Chauhan Deepika Dubey Divya Joshi Vikas Kumar Thakur
Haksh Pandey Gaganjit K Fateh Chauhan Deepika Dubey Divya Joshi Vikas Kumar Thakur
read moreगौरव गोरखपुरी
#OpenPoetry सुबह और हम तुम याद है वो सर्दी की सुबह निकल जाते थे हम दोनों हाथो में हाथ डाले किसी अनजान रास्ते पर फिर जा कर बैठ जाते थे किसी बगीचे के पेड़ के चबूतरे पर तुम मेरा हाथ , हाथो में पकड़े छुपा लेती थी अपनी शॉल के भीतर ताकि असहज ना हो जाएं बाकी लोग बगीचे के भीतर अजीब सा था धड़कनों का हाल दोनों के सीने के भीतर बीन बात के बातें करते दोनों बोलते नहीं थकते थे और लौट आते थे फिर अगली सुबह निकलने को #OpenPoetry
गौरव गोरखपुरी
#OpenPoetry सुबह और हम तुम याद है वो सर्दी की सुबह निकल जाते थे हम दोनों हाथो में हाथ डाले किसी अनजान रास्ते पर फिर जा कर बैठ जाते थे किसी बगीचे के पेड़ के चबूतरे पर तुम मेरा हाथ , हाथो में पकड़े छुपा लेती थी अपनी शॉल के भीतर ताकि असहज ना हो जाएं बाकी लोग बगीचे के भीतर अजीब सा था धड़कनों का हाल दोनों के सीने के भीतर बीन बात के बातें करते दोनों बोलते नहीं थकते थे और लौट आते थे फिर अगली सुबह निकलने को #सुबह #OpenPoetry
Anushka Sharma
फ़ोन आजाद हो कर भी इंसान बंधी बन जी रहा हैं, फ़ोन के हाथो ये जकड़ कर जी रहा हैं। किसी ने कहा था ये समय बचाएगा, देखो तो अब यही समय नष्ट करने का साधन बना हुआ है। सामने खडे इन्सान से ज्यादा, आज online post like करना ज्यादा जरूरी लग रहा हैं। आज इन्सान फ़ोन के हाथो कितना लाचार होता जा रहा हैं... 💐💐-Anu-💐💐 #फ़ोन #Nojoto
Aakhir
कोई एक बार तो सोचें कि आखिर हैं क्या डॉक्टर इतने सालो मेहनत करने के बाद जो बना डॉक्टर आधी रात को अगर तेज़ दर्द उठा है मुझको तो आधी रात को मेरे लिए नींद से उठा डॉक्टर मेरे भाई ने मुँह बना लिया मेरा सड़ा ज़ख्म देखकर मगर उसी ज़ख्म को अपने हाथो से सीता डॉक्टर कोई मरीज बच ना पाए ये उसकी क़िस्मत हैं मगर उसके रिस्तेदारो के हाथो देखो मरा डॉक्टर एक ओप्रशन ज़रूरी था तो ओप्रशन थिएटर गया अपनी सालगिरह तक पर घर नहीं गया डॉक्टर जैसे हमारा बर्ताव है आज डॉक्टर को लेकर सोचो क्या हो अगर अपने घर बैठ गया डॉक्टर poetry On #Doctor #SaveDoctor #Poetry
poetry On #doctor #SaveDoctor #Poetry
read more