Find the Latest Status about अब्बास कटे हाथों का एजाज दिखा दो lyrics from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, अब्बास कटे हाथों का एजाज दिखा दो lyrics.
Praveen Jain "पल्लव"
पल्लव की डायरी इन हाथों में हुनर थमा दो गुजारा जीवन का करने दो सूख ना जाये संवेदना की बगिया भरण पोषण परिवारों को करने दो सियासत के दाँव पेंच में जनता को ना तौलो खजाने जनता के लिये खोलो सेवा कर्म है राजनीतिक पार्टियों का इन हाथों को मजबूर ना होने दो अगर जिस दिन उठ गये ये हाथ इंकलाब के लिए बजूद ना अपना पाओगे प्रवीण जैन पल्लव ©Praveen Jain "पल्लव" #Wish इन हाथों में हुनर थमा दो
Wish इन हाथों में हुनर थमा दो
read morePraveen Jain "पल्लव"
पल्लव की डायरी चुभ रही हवा चुभन बनकर तन मन कोई सहला रहा हो गुलाबी हुये गाल कोई थप थपा रहा हो मस्ती में माला माल हुये हम अंग अंग अंगड़ाई ले रहा है चुनर धानी उड़ी उड़ी जाये बसन्त अपना जलवा दिखा रहा है प्रवीण जैन पल्लव ©Praveen Jain "पल्लव" #Freedom बसन्त अपना जलवा दिखा रहा है
#Freedom बसन्त अपना जलवा दिखा रहा है
read moreSircastic Saurabh
White हँसने नहीं देता कभी रोने नहीं देता ये दिल तो कोई काम भी होने नहीं देता तुम माँग रहे हो मिरे दिल से मिरी ख़्वाहिश बच्चा तो कभी अपने खिलौने नहीं देता मैं आप उठाता हूँ शब-ओ-रोज़ की ज़िल्लत ये बोझ किसी और को ढोने नहीं देता वो कौन है उस से तो मैं वाक़िफ़ भी नहीं हूँ जो मुझ को किसी और का होने नहीं देता अब्बास ताबिश पुस्तक : अगर मैं शेर न कहता ©Sircastic Saurabh #अब्बास ताबिश#अगर मैं शेर न कहता Yash mehta #काव्यार्पण Surya Local Er Aryan Tiwari
#अब्बास ताबिशअगर मैं शेर न कहता Yash mehta #काव्यार्पण Surya Local Er Aryan Tiwari
read moreनवनीत ठाकुर
Unsplash जो हाथों में हुनर और आंखों में आग रखते हैं, वही तो दुनिया बदलने का ख्वाब रखते हैं। ©नवनीत ठाकुर #नवनीतठाकुर जो हाथों में हुनर और आंखों में आग रखते हैं, वही तो दुनिया बदलने का ख्वाब रखते हैं।
#नवनीतठाकुर जो हाथों में हुनर और आंखों में आग रखते हैं, वही तो दुनिया बदलने का ख्वाब रखते हैं।
read morearbin mutum
a-person-standing-on-a-beach-at-sunset kridagi hwrkhibno nungcba ©arbin mutum #lyrics
DANVEER SINGH DUNIYA
Unsplash ऐ पागल तुने मुझे चाहा और चाह के भी छोड़ दिया तेरी ऐक्सेप्ट लिस्ट में ना सही ब्लैक लिस्ट में तो हूं तू धन की चाहत में और को याद कर मुझे भूल गई मन से दूर किया तो क्या दिल और दिमाग में तो हूं... ©DANVEER SINGH DUNIYA #snow आइना दिखा
#snow आइना दिखा
read morePraveen Jain "पल्लव"
पल्लव की डायरी जोश और जुनून को लेकर युवाओं का संघर्षो भरा जीवन है अध्ययन और हुनर पनपे हकीकतो से जूझता जुझारूपन है कितने अवरोधों भरा सिस्टम है एग्जाम पर माफिया होते हावी संकट पेपर लीकेजो का है सपने टूटते धनबल पर सड़को पर युवा दल है झड़पे पुलिस से होती घायल तन मन है सत्ताओ के हाथों युवाओं का होता भविष्य कत्ल है प्रवीण जैन पल्लव ©Praveen Jain "पल्लव" #lostinthoughts सत्ताओ के हाथों युवा के भविष्य का होता कत्ल है
#lostinthoughts सत्ताओ के हाथों युवा के भविष्य का होता कत्ल है
read moreshamawritesBebaak_शमीम अख्तर
White इस सफर-ए-हयात में क्या- क्या न मुझे दिखा, अपने ही घर मे हर अफराद जुदा-जुदा सा मुझे दिखा//१ खल्क की सदा को नक्कारा-ए-खुदा न समझा,उमीदे-अदल थी जिनसे,वो बाप विरासत देने मे गूंगा-बहरा सा मुझे दिखा//२ जो दबाते है सरमाया अपने हमशीरी का,वो रोजे मह्शर अल्लाह-रसूल् से शर्मिंदा खड़ा सा मुझे दिखा//३ वो एहसासे कमतरी का शिकार न दिखा,हाँ आज उसके मन मे जहरीला गुबार उड़ता सा मुझे दिखा//४ नफरत की अफीम बोई है,जिस हासिद ने,अब ईद दिवाली स्नेह मिलन पर,वो नफरते फसल काटता सा मुझे दिखा//५ हाशिये पर पसमन्दो को निशाना बनते मुझे दिखा, इस मानिंद नशेमन रिआया का गिरता सा मुझे दिखा//६ जो अना और किना परस्त बड़े लोग है,मुझको तो ऐसे लोगो का किरदार अदना सा मुझे दिखा//६ जाइए मत आप"शमा"की बेबाकी पर,मै खामखाह, सुर्ख़रू हुआ,जो ये हयात शनासा सा मुझे दिखा//७ #shamawritesbebaak ©shamawritesBebaak_शमीम अख्तर #sad_quotes इस सफर-ए-हयात में क्या- क्या न मुझे दिखा,अपने ही घर मे हर अफराद जुदा- जुदा सा मुझे दिखा//१ खल्क की सदा को नक्कारा -ए-खुदा न समझ
#sad_quotes इस सफर-ए-हयात में क्या- क्या न मुझे दिखा,अपने ही घर मे हर अफराद जुदा- जुदा सा मुझे दिखा//१ खल्क की सदा को नक्कारा -ए-खुदा न समझ
read more