Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best सविता Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best सविता Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutसविता स्टोरी,

  • 5 Followers
  • 9 Stories

jayanti Shailendra bajpai

savita singh Meera

#मन #waiting

read more
कभी-कभी कुछ भी ना सूझे,  
मन विकल आहत प्रतिपल, 
पीर यह कैसी किससे पूछें?
यह ना करती तो अच्छा होता, 
कौन कब कितना है सच्चा, 
अनगिनत प्रश्नों में उलझा, 
मन जैसे एक अबोध बच्चा, 
ढूंढ अब इन प्रश्नों का हल, 
हो पाऊंगी क्या कभी सफल, 
ऐ मन  तुझको है उत्तर देना, 
तू सब जाने क्या है कहना, 
ढोंग तू इतना क्यों करती है?
हाथों में तो कलम पकड़ी है, 
चल पगली तू किस से डरती है, 
कलम ने तो तेरी खाई है कसम,
सच लिखना है उसमें होता दम, 
फिर मन में रखती तू क्यों पीर, 
लिख दे पन्ने पर ना बहा तू नीर, 
मन हो गया जैसे शांत जल, 
ना विकल, ना विह्वल, 
शीतल, कोमल, विमल, प्रतिपल 
जब भी सूझे  ना कोई भी बात 
कलम मेरी अनुपम सौगात|

#सविता सिंह मीरा

©savita singh Meera #मन 

#waiting

savita singh Meera

#अंतिम सफर #Drown

read more
विषय - अंतिम सफर 

थी बेखबर 
संग तेरे 
मेरे हमसफ़र 
चांद तारे नहीं चाहिए थी 
तू मिला सारी दुनिया मिली 
सशक्त बाहों का सहारा मिला 
जिंदगी से मुझे कुछ नहीं था गिला 
 शनै शनै बीते पहर 
बिछाए फूल तूने मेरे डगर 
जो चाहा वह तूने दिया 
तेरे ही लिए सिर्फ धड़के जिया 
भगवान को रास आई ना खुशी 
एक  खबर ने बेहद किया दुखी 
खुशियों को मेरी लगी नजर 
चंद दिनों बचा था तेरा सफर 
तेरी इस बीमारी ने हर चीज बिकवाई 
सहूंगी कैसे मैं तेरी जुदाई 
ईश्वर ने कैसा बरपाया कहर 
हर पल मुझे लगता है यही डर 
कब हो जाए तेरा अंतिम सफर 
कब हो जाए तेरा अंतिम सफर| 


#सविता सिंह मीरा

©savita singh Meera #अंतिम सफर 

#Drown

savita singh Meera

savita singh Meera

#सविता सिंह मीरा

read more

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile