Find the Best बटन Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutबटन व ल ब लव र, बटन मतलब, पोटली बटन, बटन, लावते सोन्याच बटन,
VATSA
कुछ टूटी, बटन पड़ीं हैं मेरे पास रख लूं? या सजाओगे फिर से कुर्ती में? कुछ कालिक हैं, आंखों की तुम्हारी नमी के सहारे, मेरे गालों पे आ पुती हैं कुछ सफेद चमकदार मोती हैं, नाज़ुक से बेरुखी में तुम्हारी ये मुझ से आ लिपटे थे कुछ अफसाने हैं कागजी, धुंधले पन्नों पे लिखे सुनाते सुनाते, कल रात नींद आ गई थी तुम्हें कुछ टूटी बटन पड़ी है मेरे पास रख लूं? या सजाओगे फिर से कुर्ती में? #बटन #illiteratepoet #vatsa #dsvatsa #yqbaba #hindishayari #hindipoem #urduhindi_poetry कुछ टूटी, बटन पड़ीं हैं मेरे पास रख लूं? या सजाओगे फिर से कुर्ती में? कुछ कालिक हैं, आंखों की तुम्हारी नमी के सहारे, मेरे गालों पे आ पुती हैं
#बटन #illiteratepoet #vatsa #dsvatsa #yqbaba #hindishayari #HindiPoem #urduhindi_poetry कुछ टूटी, बटन पड़ीं हैं मेरे पास रख लूं? या सजाओगे फिर से कुर्ती में? कुछ कालिक हैं, आंखों की तुम्हारी नमी के सहारे, मेरे गालों पे आ पुती हैं
read moreSangam Ki Sargam
कहते हैं कि उलझने अच्छी नहीं होती........... .....….....…. पर मुझे मेरे बालों का तुम्हारे शर्ट के बटन में उलझ जाना बेहद पसंद है। #Yaari #कुछउलझनऐसीभी। #बटन
रतनेश पाठक_ Protest Writer
सीता मइया की नगरी में जब लूटी थी अस्मत 40 की मस्त मगन सब भक्त लग्न में नेता की रखवाली की नाथ नहीं थे एक के भी अनाथ ही उनको छोड़ दिया उनकी इक्षा उनकी आशा जहन्नुम में झकझोर दिया चुप रहते और कुछ ना करते लुटती अस्मत देखते रहते मिला था मौका पूछने को सत्ता को झकझोरने को क्यों लूटी थी अस्मत बेटी की क्या उनका कोई मान नहीं पर अस्मत की किसको फिकर फिकर है अपने नेता की लूटती है तो लूटने दो आखिर मेरा क्या जाता है उस छोटी प्यारी गुड़िया से अपना भला क्या नाता है क्यों पूछुं मैं सत्ता से ये सत्ता मेरे पसंद की है फिर लूटती है अस्मत तो क्या हर सत्ता में ही लूटती है पर याद रखो ये स्याह नहीं हाथ सने थे खुनों से लूटी है अस्मत फिर उसकी ही जिसका तुमने ना साथ दिया सत्ता की लोलुपता मे जाने कैसा था ये पाप किया अब जा कर देखो दर्पण खुद ही माफ़ भला कर पाओगे क्या तेरे घर भी बेटी होगी आँख मिला भी पाओगे क्या खुली सड़क थी चलती कार उठा ले गए हैवान सवार किया दरिंदगी उसके साथ फिर मानवता हुई शर्मसार पर खामोश ही फिर हम रह जायँगे सवाल मगर ना दोहराएंगे क्यों हो रहे ये अत्याचार धृतराष्ट्र बनी क्यों ये सरकार न्यायपालिका त्रस्त पड़ी है सरकारें भी भ्रष्ट पड़ी हैं सुख चुके हैं खून तुम्हारे मानवता भी नष्ट पड़ी है पर दोष इन्ही को बस क्यों दूँ मैं लूटी थी अस्मत जब इनकी तो ज्ञान हमें भी था इनका और खामोशी से फिर भी हमने खुनों से था हाथ रंगा बटन दबाया था उनका ही लूटी थी अस्मत जिसने इनकी बटन दबाया था उनका हीलूटी थी अस्मत जिसने इनकी ।। 👆 मेरी कलम कुछ कहती है 👆 😊 रतनेश पाठक 😊 #nojoto #nojotoHindi #shame #rape #beti #bihar
nojoto #nojotohindi #Shame #Rape #beti #bihar
read moreMukesh Poonia
Story of Sanjay Sinha कल मैं जब दफ्तर से घर लौटा तो खाना खा कर आया था। पत्नी एक दिन के लिए बाहर गई है। बेटा हॉस्टल में है। मतलब मैं अकेला था और ऐसे में यही समझिए कि रात में बिल्कुल नहीं सो पाया। कल कमरे में बहुत गर्मी लगी। कल ही मेरे कमरे में नया एसी लगा है। मैंने एसी को ऑन किया और बिस्तर पर लेट कर कुछ पढ़ने की कोशिश करने लगा। कुछ देर में मेरा ध्यान कमरे के तामपान पर गया तो महसूस किया कि गर्मी है। मतलब एसी से ठंडी हवा नहीं आ रही। एसी के रिमोट पर मैंने कुछ-कुछ बटन दबाए, हवा तेज़ और धीमी ह
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited