Find the Best बुलाया Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutबुलाया है, दिल से बुलाया बालवीर आया, मेने मोहन को बुलाया, काहे को बुलाया, बुलाया meaning in english,
Shubham Bhardwaj
कभी तो तूने भी,मुझे हँसकर बुलाया था। अपना कहा था,अपना ही बताया था।। वक्त के साथ अजनबी बन गये हो तुम। सोचो,जज्बात ए मोहब्बत में कितना सताया था।। ©Shubham Bhardwaj #Parchhai #कभी #तो #मोहब्बत #मैं #हँसकर #बुलाया #था
K R SHAYER
शांत पड़े दिल को, यू हाल जानकर रुलाया ही क्यू था.. जो साथ नहीं देना था, तो उम्मीद देकर सताया ही क्यू था.. और जो कोई कदर ही नहीं थी,हमारे इमोशंस की तुम्हारे दिल में.. तो उस दिन हमारे पूछे जाने पर, अपना कहकर बुलाया ही क्यू था... K R💔Karan ©K. R. Shayar #बुलाया#ही #क्यू #था #9351758030 Kanchan Singh Pyar do pyar lo king king Mohd Irfan Mohan Singh Tomar Sassy Girl
Chaurasiya4386
××{{{®•©}}}×× हिसाब किताब सिर्फ ऊपर वाले ने ही सही लगाया है सबको खाली हाथ भेजा खाली हाथ बुलाया है ━━✥ ❉ ✥━━ हिसाब #किताब सिर्फ #ऊपर वाले ने ही सही लगाया, सबको #खाली हाथ भेजा खाली हाथ #बुलाया । #ganesha
Saurav Sachan
हम दोनों को होस्टल पहुचते पहुचते शाम हो गई थी मगर मेरे चेहरे में अभी भी ठीक बारह बजे हुए थे मुझे उसका का इतना कानफीडेनंट होना बहुत अजीब लग रहा था खैर मैं ये सब एक बुरे सपने की तरह भूलना चाहता था इस लिए पापा की कही हुई बातो को मै याद करने लगा घर से आते वक्त पापा ने मुझसे एक बात कही थी "कि बेटे तुम मेरा विश्वास हो और कभी इसे बिखरने मत देना और घर से बहार जा ही रहे हो तो कुछ बन कर ही आना सो अब अपना सीधा ऐजेंडा पढाई पर फोकस करना है ये सोचते हुए पता ही नहीं चली की कब हमारी आख लग गई और हम सो गये फिर सुबह करीब मैं छह बजे जगे तो हडबडाी में सीधा वासरूम की तरफ भगे क्यो की हमारे होस्टल में वासरूम दो और बच्चे चालिस थे कतार तो बडी लम्बी लगी थी मानो ऐसा लग रहा था जैसे सभी पिक्चर की टिकट खरीद रहे हो..... पर कहते हैं कि "मुसीबत का नाम महात्मा गांधी करीब एक घंटे बाद हम सब तैयार हो कर कालेज निकल पडे और जैसे ही कॉलेज पहुचे कि मुझे फिर किसी ने पीछे से बुलाया मुझे लगा पक्का वही होगी तो मैंने पीछे मुडकर देखा ही नहीं और मैं क्लास की तरफ चल दिया तभी फिर से आवाज आई ओय निखिल कैसा है तू अब मुझे इस बात की तो पक्का गारंटी थी की वो तो नहीं हो सकती इस लिए मै पीछे मुडा और देखने लगा मगर वहा बहुत सी लडकिया और लडके खड़े हसी ठिठोली करने में व्यस्त थे इस लिए मुझे किसने बुलाया था ये पता किये बिना ही मै क्लास में चला गया और पहली ही सीट पर बैठ गया fourth part LOVECYCLE-4 #sayriwale #hindiwriting #lovestory
fourth part LOVECYCLE-4 #sayriwale #hindiwriting #LoveStory
read moreSaurav Sachan
"Love cycle प्यारे पापा आपकी बहुत याद आती हैं याहा होस्टल का रूम थोड़ा छोटा हैं मगर खिड़की से हवा खूब आती हैं पापा आज कॉलेज का पहला दिन था !और मैं पहले दिन ही लेट हो गया टीचर जी ने थोड़ी डाट लगाई .फिर अगले ही पल वो पहचान गए की मैं ही फर्सट रैंकर हूं और उन्होने मुझे सीट पर बैठने का इशारा किया ! फिर मैं आगे की दूसरी सीट पर बैठ गया !पहले दिन की वजह से आज केवल टीचर इन्ट्रोडक्सन करा रहे थे छुट्टी होते ही हम सब बाहर निकल रहे थे तभी पीछे से तेज आवाज में मुझे किसी ने बुलाया "निखिल..... निखिल..... मैं चौक गया फिर मुझे लगा किसी और को बुलाया होगा .मगर अगले ही पल फिर आवाज आई "हाय निखिल ...... अब वो मेरे ठीक सामने खड़ी थी! मैं यही सोच रहा था की कही ये किसी और को समझ कर मुझे तो...... मगर तब तक वो फिर से बोली.... "मैं निधी इसी क्लास में पढती हू .क्या आप मुझसे दोस्ती करे गे मैं डरते हुए "नहीं हा, नहीं मतलब कैसे मैं आपको जानता भी..... नहीं उधर से जवाब आयी"अरे जान जाए गे !मैंने कहा ओके ये कह कर हम बाहर निकल आये फिर साइकिल स्टैन्ड से साइकिल उठाई और पैदल ही चल दिया क्योकी सुबह आते समय साईकिल पंक्चर.हो गई थी .......... First part #lOVECYCLE-1.... #sayriwale #hindiwriting #lovestory
First part #LOVECYCLE-1.... #sayriwale #hindiwriting #LoveStory
read moreAaryan lalit
मैने सुबह को तेरे लिए मेजबां बनाया है, तू ना रुठ जाए कहीं...इसीलिए सूरज को छुपाया है…. मैने सुबह को……… कई मेहमाँ बुलाएं हैं तेरी खातिर मैंने….. कई फूल सजाए हैं तेरी खातिर मैंने, मैंने गुनगुनाती कोयल को तेरे लिए बुलाया है…. मैंने सुबह को……... चहकती कुकतीं चिड़ियों की आवाज़ें सजाई हैं, तितलियों की रंग बिरंगी घटा सजाई हैं, हर तरफ रंग बिरंगे रंग घोले हैं तेरे लिए, मैने तेरे लिए नाचते मोर को बुलाया है। के मैंने तेरे खातिर कई मेहमाँ बुलाये हैं। मैंने सुबह को……… तेरे होंठो से मीठे फल बगीचे में सजाएं हैं, हर एक दाने को चुन कर तेरे लिए बेर मंगाए हैं, फ़िके ना पड़े होंठ तेरे वो मीठे सुर सजाए हैं, के मैने तेरे लिए मीठे मीठे दोस्त बुलाये हैं। मैंने सुबह को….. ललित पचौली Divya Joshi Kalyani Shukla Soumya Jain Santosh Yadav Shivangi Vyas
Divya Joshi Kalyani Shukla Soumya Jain Santosh Yadav Shivangi Vyas
read moreKajalife....
मैंने तुम्हे बुलाया क्योकिं .... प्यार तुमने नही शायद, मैंने तुम्हें किया था.. दिल तुमने नही शायद , मैंने तुमसे जोडा़ था ... मैंने तुम्हें बुलाया क्योंकि .. तुम्हें नही शायद पर तेरे बिना रहने की आदत मुझे नही थी , तुम्हें नही शायद , पर तुझे अपना हमसफर बनाने की चाहत मुझमें कहीं थी , तेरे साथ चलने की चाहत मुझमे कहीं थी , हर पल मेरा खास बनाने की चाहत मुझमें कहीं थी....... मेरी मजबूरियॉ
मेरी मजबूरियॉ
read moreबुद्धू-बकवास
पहले देखा मुजे... फिर बात की मुजसे... फिर पास बुलाया मुजे... और बहोत सारा प्यार किया मुजे.. फिर ये जताया मुजे... की मैं ही उसके लिये सब कुछ हूँ... बाद मे मन भर गया तो... फिर वापस पास बुलाया मुजे... फिर मारा मुजे... फिर तोड़ा मुजे... फिर गालिया दी मुजे... अब उसने इस तरह छोड़ दिया मुजे.. की जिंदा होते हुए भी मरा हुआ हूँ... बस जान निकलना बाकी है सीने मे से...
ANKESH KUMAR
READ caption 👇 👇 #NojotoQuote #शादी है #तेरे #मेहबूब की , #तुझे #बुलाया है ।। खबर लेकर मेरा दोस्त आया है शादी है तेरे मेहबूब की , तुझे बुलाया है ।। कहा है उसने ,